बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम हुई घोषित, 26 वर्षीय कप्तान तो 24 साल का खिलाड़ी उपकप्तान
Published - 21 Sep 2025, 06:20 PM | Updated - 21 Sep 2025, 06:52 PM

Table of Contents
Bangladesh : भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप में सुपर-4 चरण के मुकाबले खेल रही है। आज भारतीय टीम का मुक़ाबला सुपर 4 में पाकिस्तान के विरुद्ध होगा। एशिया कप के समाप्त होने के बाद यह टीम बांग्लादेश (Bangladesh) के विरुद्ध छह मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगी। इसी बीच बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए इस टीम ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है।
इस टीम की कमान 26 वर्षीय युवा खिलाड़ी को मिली हैं जबकि इस टीम की उपकप्तानी 24 वर्षीय खिलाड़ी को मिली हैं। आइए जानते हैं कि टीम में कौन-कौन शामिल है।
Bangladesh के खिलाफ टीम ने किया 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान
एशिया कप 2025 के सुपर 4 के बीच में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज़ को अफगानिस्तान के लिए काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का हिस्सा है।
टीम की कमान एक बार फिर दुनिया के सबसे घातक लेग-स्पिनरों में से एक राशिद खान के हाथों में सौंपी गई है। 26 वर्षीय राशिद को कप्तानी का अनुभव भी है और उन्होंने पहले भी टीम को कई मौकों पर शानदार जीत दिलाई है। वहीं, 24 साल के धाकड़ बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
स्क्वॉड में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण
घोषित टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रहमानुल्लाह गुरबाज़ और मोहम्मद इसहाक पर होगी। गुरबाज़ अपने आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज के लिए मशहूर हैं और कई बार पावरप्ले में विरोधी टीम की लय बिगाड़ चुके हैं। वहीं, इसहाक को टीम में बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है।
युवा बल्लेबाज सेदीकुल्लाह अतल, वाफीउल्लाह तारखिल और दरवेश रसूली को भी इस स्क्वॉड में मौका मिला है। ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। इनके अलावा अज़मतुल्लाह उमरज़ई को ऑलराउंडर के रूप में टीम का अहम हिस्सा बनाया गया है।
दिग्गज ऑलराउंडर्स और स्पिन अटैक रहेगा खास
अफगानिस्तान टीम की सबसे बड़ी ताकत हमेशा से उसका स्पिन अटैक रहा है। इस बार भी स्क्वॉड में मोहम्मद नबी, शरफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान और कप्तान राशिद खान जैसे स्पिनर शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में खतरनाक माने जाते हैं और किसी भी बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त करने का दम रखते हैं।
मोहम्मद नबी, जो अफगानिस्तान क्रिकेट के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से उपयोगी साबित हो सकते हैं। वहीं, युवा स्पिनर नूर अहमद और मुजीब उर रहमान आईपीएल समेत कई वैश्विक लीग्स में धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इनके अनुभव से अफगानिस्तान को बांग्लादेश (Bangladesh) जैसी मजबूत टीम के खिलाफ फायदा मिलेगा।
तेज़ गेंदबाज़ी में नई उम्मीदें
स्पिनरों के अलावा टीम में तेज़ गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी बशीर अहमद, फरीद अहमद मलिक और अब्दुल्ला अहमदज़ई को दी गई है। फरीद अहमद पहले भी अफगानिस्तान के लिए कई यादगार प्रदर्शन कर चुके हैं और डेथ ओवर्स में विकेट निकालने में माहिर हैं। वहीं, बशीर अहमद और अहमदज़ई को नए चेहरों के तौर पर देखा जा रहा है, जिनसे टीम को नई ऊर्जा और अतिरिक्त गति की उम्मीद होगी।
टीम से उम्मीदें और Bangladesh चुनौती
यह सीरीज़ अफगानिस्तान के लिए आसान नहीं होगी, क्योंकि बांग्लादेश (Bangladesh) अपने घरेलू हालात में मजबूत प्रदर्शन करने वाली टीम है। फिर भी, अफगानिस्तान की ताकत उसके स्पिनर और पावर हिटर्स हैं, जो किसी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। कप्तान राशिद खान और उपकप्तान इब्राहिम जादरान की जोड़ी से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं।
इस सीरीज़ के जरिए अफगानिस्तान न सिर्फ अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाएगा बल्कि आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी अपनी रणनीतियों को मजबूत करेगा। युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी दिग्गजों का मिश्रण इस टीम को और भी संतुलित बनाता है।
Bangladesh के खिलाफ अफगानिस्तान टी20 टीम कुछ इस प्रकार हैं :
राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम ज़दरान (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तरखिल, दरवेश रसूली, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, बशीर अहमद, फ़रीद अहमद मलिक, अब्दुल्ला अहमदज़ई।
रिजर्व: एएम ग़ज़नफ़र और रहमत शाह।
अफगानिस्तान बनाम Bangladesh टी20 सीरीज 2025 का शेड्यूल
मैच | तारीख | समय (IST) | स्थान |
---|---|---|---|
पहला T20I | 2 अक्टूबर, 2025 | रात 8:30 बजे | शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह |
दूसरा T20I | 3 अक्टूबर, 2025 | रात 8:30 बजे | शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह |
तीसरा T20I | 5 अक्टूबर, 2025 | रात 8:30 बजे | शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह |
चौथा T20I | 8 अक्टूबर, 2025 | शाम 4:30 बजे | शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी |
पांचवां T20I | 11 अक्टूबर, 2025 | शाम 4:30 बजे | शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी |
छठा T20I | 14 अक्टूबर, 2025 | शाम 4:30 बजे | शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी |
Tagged:
afghanistan cricket team bangladesh cricket team BAN vs AFG Asia Cup 2025