वर्ल्ड कप 2023 के लिए अजीत अगरकर ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, धवन-चहल-संजू बाहर, इन 7 खिलाड़ियों को मिला पहला मौका
Published - 05 Sep 2023, 09:30 AM

World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान
वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांडिया को नियुक्त किया गया है. विश्व कप में चोटिल श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हुई है. जो टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर हैं.
यह दोनों खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल, ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्या, शार्दुल, सिराज, श्रेयस अय्यर की मौका दिया गया. ऐसा माना जा रहा था कि अक्षर पटेल को नहीं चुना जाएगा. लेकिन अजीत अगरकर के इस फैसले नें सबको चौका दिया.
शिखर धवन, संजू और चहल को नहीं मिला मौका
वर्ल्ड कप (World Cup 2023 के शुरु होने से पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यह दोनों खिलाड़ी लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे थे. उम्मीद की जा रही थी इन दोनों खिलाड़ियों की विश्व कप में वापसी हो सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जबकि हर साल की तरह इस साल भी लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को विश्व कप से नजरअंदाज किया गया. हालांकि पिछले साल चहल को टी20 विश्व कप में चुना गया था. लेकिन उन्हें इस मैच में भी शामिल नहीं किया गया.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर