बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा, शुभमन गिल की GT से खेले 4 खिलाड़ियों को जगह

Published - 21 Sep 2025, 02:43 PM | Updated - 21 Sep 2025, 02:53 PM

Bangladesh, Shubman Gill, Gujarat Titans, Asia Cup 2025, Afghanistan , afg vs ban

Bangladesh : टीम इंडिया इस समय एशिया कप में खेल रही है, जहाँ सुपर 4 मैच खेले जा रहे हैं। इसी बीच, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स के लिए खेलने वाले चार खिलाड़ियों को मौका मिला है। आइए जानते हैं कि ये खिलाड़ी कौन हैं और टीम कैसा प्रदर्शन कर रही है।

Bangladesh के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा

अफगानिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज़ के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम 2, 3 और 5 अक्टूबर को तीन टी20 मैच और 8 से 14 अक्टूबर तक तीन वनडे मैच खेलेगी।

मालूम हो कि बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी और ऑलराउंडर गुलबदीन नाइब और करीम जनत को दोनों टीमों से बाहर रखा गया है। 14 टी20 मैच खेल चुके 20 वर्षीय बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ बशीर अहमद को भी दोनों टीमों में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान पर सुपर-4 से पहले गिरी गाज, टीम इंडिया की कंप्लेंट खुद पर पड़ी भारी, अब ICC देगा बड़ी पनिशमेंट

राशिद खान कप्तान, इब्राहिम ज़दरान उप-कप्तान

इसके अलावा, राशिद खान की अगुवाई वाली टीम में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए इब्राहिम ज़दरान को उप-कप्तान चुना गया है। गौरतलब है कि अफ़ग़ानिस्तान ने हाल ही में राशिद की कप्तानी में एशिया कप खेला था। लेकिन ग्रुप चरण में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। पहले वे बांग्लादेश से हार गए और फिर श्रीलंका से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

गुजरात टाइटन्स के चार खिलाड़ियों को मौका

बांग्लादेश (Bangladesh)के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए अफ़ग़ानिस्तान की टीम में शुभमन गिल को शामिल करने के अलावा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, राशिद खान, नूर अहमद और अज़मतुल्लाह ओमरजाई सभी गुजरात टाइटन्स के लिए खेल चुके हैं। अज़मतुल्लाह उमरज़ई को गुजरात टाइटन्स ने 2024 में 50 लाख रुपये में खरीदा था।

हालाँकि, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसके बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। नूर ने आईपीएल 2023 में गुजरात के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया, 16 विकेट लिए और टीम को फाइनल तक पहुँचाया। 2024 में उनका प्रदर्शन खराब रहा, जिसके बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। राशिद चार सीज़न तक गुजरात का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने कुल 65 विकेट लिए हैं।

Bangladesh के खिलाफ अफगानिस्तान टी20 टीम

राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम ज़दरान (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तरखिल, दरवेश रसूली, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, बशीर अहमद, फ़रीद अहमद मलिक, अब्दुल्ला अहमदज़ई।

रिजर्व: एएम ग़ज़नफ़र और रहमत शाह।

अफगानिस्तान बनाम Bangladesh टी20 सीरीज 2025

मैचतारीखसमय (IST)स्थान
पहला T20I2 अक्टूबर, 2025रात 8:30 बजेशारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
दूसरा T20I3 अक्टूबर, 2025रात 8:30 बजेशारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
तीसरा T20I5 अक्टूबर, 2025रात 8:30 बजेशारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
चौथा T20I8 अक्टूबर, 2025शाम 4:30 बजेशेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
पांचवां T20I11 अक्टूबर, 2025शाम 4:30 बजेशेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
छठा T20I14 अक्टूबर, 2025शाम 4:30 बजेशेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी


यह भी पढ़ें : वनडे मैच में बने 700 से ज्यादा रन, भारतीय बल्लेबाजों ने मचाई तबाही, फिर भी टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार

Tagged:

shubman gill Gujarat Titans Afghanistan afg vs ban BANGLADESH Asia Cup 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम की कप्तानी राशिद खान करेंगे, जबकि इब्राहिम ज़दरान को उप-कप्तान बनाया गया है।

यह टी20 सीरीज संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जाएगी।