भारत के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, इंग्लिश कप्तान के छोटे भाई की 15 सदस्यीय दल में एंट्री

Published - 10 Jul 2025, 02:49 PM | Updated - 10 Jul 2025, 02:50 PM

India vs England

INDIA: भारत बनाम इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला में कारवां लॉर्ड्स पहुंच चुका है, जहां सीरीज का तीसरा और महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में मेजबान ने 371 रन का विशालकाय लक्ष्य पांचवें दिन आसानी से हासिल कर दिया था, जबकि दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल एंड कंपनी ने एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

इंग्लैंड के इस मैदान पर भारत कभी नहीं जीता था, लेकिन नए कप्तान और युवा टीम ने वह कारनामा भी करके दिखा दिया, जो पूर्व दिग्गज कप्तान तक नहीं कर सके। इसी बीच भारत की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड का दौरा (India vs England) कर रही है।

दोनों युवा टीमों के बीच पांच मैच की यूथ वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें इंग्लिश युवाओं ने बाजी मारी और अब यूथ टेस्ट मैच के लिए भी स्क्वाड का ऐलान हो गया है। दो टेस्ट मैच की इस सीरीज में इंग्लैंड लायंस की कप्तानी कर चुके खिलाड़ी के भाई को स्क्वाड में शामिल किया है, जो भारतीय युवा खिलाड़ियों से लोहा लेते नजर आएगा।

इंग्लैंड के कप्तान के भाई को मौका

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत अंडर-19 (India vs England) टीम के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैच की यूथ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड लायंस की कप्तानी करने वाले जेम्स रेव के छोटे भाई थॉमस रेव को मौका दिया है।

17 साल के थॉमस रेव समरसेट के लिए काउंट्री क्रिकेट खेलते हैं और विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अब तक समरसेट के लिए 3 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 18 की औसत से 18 रन बनाए हैं।

इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत अंडर-19 (India vs England) टीम के खिलाफ बल्ले से काफी धमाल मचाया था। उन्होंने पांच मैच की यूथ एकदिवसीय सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी समेत कुल 93.33 की औसत से 280 रन ठोके थे। वह इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर थे।

रेव टेस्ट में करेंगे पदार्पण!

भारत बनाम इंग्लैंड अंडर-19 यूथ दो टेस्ट मैच सीरीज (India vs England) की शुरुआत 12 जुलाई से हो रही है, जो 15 जुलाई तक बेकेनहैम के काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से 23 जुलाई तक इसी मैदान पर खेला जाएगा।

एकदिवसीय में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए थॉमस रेव को इस सीरीज में भी खेलने का मौका मिल सकता है। दरअसल, यह विकेटकीपर खिलाड़ी फिलहाल काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहा है, जिसके बाद कप्तान इन्हें हर हाल में पहला और दूसरा टेस्ट खिलाना चाहेंगे।

India vs England सीरीज में संभाली थी बड़े भाई ने कमान

थॉमस रेव के बड़े भाई जेम्स रेव ने इंडिया ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस की कप्तानी की थी। दो मैच की अनौपचारिक टेस्ट श्रृंखला (India vs England) में जेम्स बल्ले से अधिक प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे, लेकिन उनकी कप्तानी की सराहना हर तरफ हो रही है।

कई दिग्गज को इस 21 वर्षींय विकेटकीपर बल्लेबाज को भविष्य में इंग्लैंड का कप्तान बता रहे हैं। बता दें कि, जेम्स ने 2021 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था, जिसके बाद से वह अब तक कुल 51 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 41.62 की औसत से 2997 रन शामिल हैं, जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं।

भारत के खिलाफ पहले युवा टेस्ट के लिए इंग्लैंड अंडर-19 टीम घोषित

हमजा शेख (कप्तान), ताजीम अली, जेडन डेनली, रॉकी फ्लिंटॉफ, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, जैक होम, बेन मेयस, सेबेस्टियन मॉर्गन, जेम्स मिंटो, थॉमस रेव, आर्यन सावंत, एकांश सिंह, जय सिंह, आर्ची वॉन

भारत के खिलाफ अगले 2 टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, 19 वर्षींय स्टार बैटर को सौंपी गई कप्तानी

Tagged:

india vs england England U-19 Test squad announced England U-19 vs India U-19 thomas rew james rew
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर