साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! अय्यर बने कप्तान, तो कोहली के दोस्त और रोहित के दुश्मन की चमकी किस्मत

author-image
Nishant Kumar
New Update
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! अय्यर बने कप्तान, तो कोहली के दोस्त और रोहित के दुश्मन की चमकी किस्मत

Team India: विश्व कप खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है. इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. सबसे आखिर में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप -2025 सत्र के मद्देनजर यह टेस्ट सीरीज भारत के लिए काफी अहम है. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों के ना दिखने की संभावना है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और कैसी हो सकती है पूरी संभावित टीम..

श्रेयस अय्यर को मिल सकती है Team India की बड़ी जिम्मेदारी

publive-image

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऐसी संभावना है कि कई खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं. इन खिलाड़ियों में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम प्रमुख है. ऐसे में ये दोनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नजर नहीं आएंगे. आपको बता दें कि अगर रोहित इस टेस्ट सीरीज में नजर नहीं आएंगे. तो भारत की कप्तानी में बदलाव देखने को मिल सकता है.

रोहित की जगह श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया(Team India) की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में श्रेयस अय्यर ने अपनी चतुराई भरी बल्लेबाजी से बांग्लादेश को मैच जिताया था. उनके पास आईपीएल में कप्तानी का भी अच्छा खासा अनुभव है. ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में चयनकर्ता उन पर भरोसा कर सकते हैं.

शिखर धवन की हो सकती है वापसी

publive-image Shikhar Dhawan

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ सीनियर खिलाड़ियों की भी टीम इंडिया (Team India)में वापसी हो सकती है. लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे विराट कोहली के दोस्त शिखर धवन इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. शिखर धवन ने भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था. तब से लेकर अब तक वह भारत की टेस्ट टीम से बाहर हैं.

धवन के साथ पृथ्वी शॉ को मिल सकता है मौका

शिखर धवन के साथ-साथ युवा विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की भी टीम में वापसी हो सकती है. टीम इंडिया (Team India)के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा. बेहद प्रतिभाशाली होने के बावजूद पृथ्वी शॉ टीम इंडिया में स्थाई जगह नहीं बना पाए हैं. उन्होंने साल 2018 में भारत के लिए डेब्यू किया था और तब से सिर्फ 5 टेस्ट मैच खेले हैं. पृथ्वी शॉ आखिरी बार साल 2020 में सफेद जर्सी में टीम इंडिया के लिए खेले थे.

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है Team India की 15 सदस्यीय संभावित टीम

शिखर धवन, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमराह.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की वर्ल्ड कप 2023 में उल्टी गिनती शुरू, IND vs PAK मैच से पहले टीम में हुई इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री

Virat Kohli team india Rohit Sharma india vs south africa shreyas iyer South Africa team IND VS SA