Team India: टीम इंडिया को जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी. अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. पूरी संभावना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है.
अफगानिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी के हाथों में हो सकती है Team India की कमान
अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज से पहले ऐसी संभावना है कि टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी में बदलाव हो सकता है. यानि हार्दिक पंड्या और सुर्राकुमार यादव की जगह कोई अन्य खिलाड़ी इस भूमिका में नजर आ है. अगर ऐसा होता है तो श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट का नया कप्तान बनाया जा सकता है. इसके साथ ही अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋषभ पंत की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है. अगर पंत वापस आते हैं तो उन्हें टीम की उपकप्तानी दी जा सकती है.
इन युवा खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत
अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज 11 जनवरी से शुरू होने जा रही है. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में बीसीसीआई अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India ) में युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, जिसमें सरफराज खान, तिलक वर्मा और उमरान मलिक जैसे सितारों के नाम शामिल हैं. पूरी उम्मीद है कि उन्हें मौका मिलेगा.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 20 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. उमरान मलिक भी इस सीरीज के जरिए वापसी कर सकते हैं. उन्होंने मुश्ताक अली में 6 विकेट भी लिए. इसके अलावा तिलक टीम इंडिया के लिए भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.
अफगानिस्तान के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर (कप्तान) , सरफराज़ खान, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (उप कप्तान), जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, युज़वेंद्र चहल, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़ें: क्या CSK टीम में जा रहे हैं रोहित शर्मा? खुद चेन्नई के CEO ने बयान देकर किया बड़ा खुलासा