Emerging Asia Cup: ओमान में 18 अक्टूबर से इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) का आयोजन होगा। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में अंडर-23 के खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने अभी से इस एशिया कप की तैयारियां करनी शुरु कर दी है। जल्द ही इस कप के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान भी किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो इमर्जिंग एशिया कप के की कप्तानी एक बार फिर युवा कप्तान के हाथों में होगी।
यह भी पढ़ेंः Joe Root ने पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक ठोक हिलाई विराट कोहली की दुनिया, बादशाह बनने से सिर्फ 2 कदम हैं दूर
Emerging Asia Cup में Ruturaj Gaikwad होंगे टीम इंडिया के कप्तान
बीसीसीआई एक बार फिर इस बड़े टूर्नामेंट की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंप सकती है। उन्होंने हाल ही में ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) में रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की कप्तानी की थी। इसके अलावा दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में भी गायकवाड़ इंडिया सी के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में इंडिया सी ने फाइनल तक का सफर तय किया था। दूसरी तरफ बीसीसीआई द्वारा इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) में रियान पराग को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
ईशान किशन (Ishan Kishan) की भी इस टूर्नामेंट में वापसी हो सकती है। वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में होंगे जबकि बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव को इमर्जिंग एशिया कप में बतौर प्रमुख तेज गेंदबाज शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा सुयश शर्मा, आकाश सिंह, और राजवर्धन हंगरेकर टीम टीम में अन्य गेंदबाजों की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
Emerging Asia Cup के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रियान पराग (उपकप्तान), साई सुदर्शन, पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, प्रशांत रंजन पॉल, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, सुयश शर्मा, आकाश सिंह, राजवर्धन हंगरेकर, मयंक यादव।