रोहित (कप्तान), शुभमन, विराट, श्रेयस, हार्दिक....श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 10 Jul 2025, 01:54 PM

Sri Lanka ODI Series

Sri Lanka ODI Series: भारतीय फैंस बेसब्री से भारत बनाम बांग्लादेश वनडे और टी20 सीरीज का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बीसीसीआई ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट साझा करके इस दौरे को स्थगित करने की जानकारी साझा की थी। 17 अगस्त से शुरू होने वाला यह दौरा अगले साल सितंबर 2026 तक टाल दिया गया है।

दरअसल, भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने तीन मैच की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी थी, लेकिन वर्तमान में राजनयिक हालातों को देखते हुए बांग्लादेश दौरा सितंबर 2026 तक टाल दिया गया है।

साथ ही बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए भी यह बड़ा फैसला लिया है। इस दौरे के स्थगित होने के बाद भारतीय खिलाड़ी अगस्त में पूरी तरह से फ्री रहेंगे, ऐसे में बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड आपस में तीन मैच की वनडे और टी20 सीरीज खेल सकता है।

अगर भारत के श्रीलंका दौरे (Sri Lanka ODI Series) पर मोहर लगती है तो वनडे में रोहित शर्मा कप्तान होंगे, जबकि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर वापसी करते नजर आएंगे।

4 अगस्त के बाद हो सकती है सीरीज

भारतीय टीम इस समय शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा कर रही है। दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका अंतिम मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जाएगा।

अगर दोनों बोर्ड्स के बीच वनडे और टी20 सीरीज (Sri Lanka ODI Series) के लिए सहमति बनती है तो सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त के बाद से हो सकती है। जबकि सीरीज का अंतिम मैच 26 अगस्त से पहले खेला जा सकता है।

दरअसल, श्रीलंका टीम को अगस्त के अंतिम सप्ताह में जिम्बाब्वे का दौरा करना है, जहां पहला वनडे मैच 29 अगस्त को हरारे में खेला जाएगा।

रोहित-विराट की वापसी तय!

भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने 6 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी 5 दिन बाद यानी 12 मई को टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया। वहीं, यह दोनों खिलाड़ी पहले ही टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं ऐसे में ये सिर्फ वनडे मैच खेलते दिखाई देंगे।

अगर श्रीलंका दौरे (Sri Lanka ODI Series) पर सहमति बनती है तो फिर टीम की अगुवाई रोहित शर्मा संभालते दिखाई देंगे, जबकि विराट कोहली भी क्रिकेट के रोमांच में वापस लौटेंगे।

इन दो खिलाड़ियों के अलावा पूर्व उप कप्तान हार्दिक पंड्या, वर्तमान उप कप्तान शुभमन गिल और नंबर चार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी श्रीलंका में खेली जाने वाली वनडे सीरीज (Sri Lanka ODI Series) में जगह मिल सकती है।

Sri Lanka ODI Series के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।

T20I का संभावित शेड्यूल:

मैचतारीखवेन्यू
पहला टी2010 अगस्त 2025पल्लेकेले (कैंडी)
दूसरा टी2013 अगस्त 2025पल्लेकेले (कैंडी)
तीसरा टी2016 अगस्त 2025आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो)

वनडे का संभावित शेड्यूल:

मैचतारीखवेन्यू
पहला वनडे19 अगस्त 2025आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो)
दूसरा वनडे22 अगस्त 2025गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम
तीसरा वनडे25 अगस्त 2025पल्लेकेले (कैंडी)

श्रीलंका दौरे पर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलने जाएंगे ये 16 खिलाड़ी, रोहित-गिल-बुमराह समेत ये 7 दिग्गज बाहर

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma IND vs SL Sri Lanka ODI Seriesॉ
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर