एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तान टीम आई सामने, बाबर-रिजवान की वापसी, सलमान कप्तान

Published - 13 Aug 2025, 02:33 PM | Updated - 13 Aug 2025, 02:51 PM

15 Member Pakistan Team Revealed For Asia Cup 2025 Babar Rizwan Return Salman Captain 1

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बार ये टूर्नामेंट 9 सितंबर से भारत की मेजबानी में यूएई में आयोजित हो रहा है। साल 2023 में जीत के बाद एक बार फिर से टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखने के इरादे से उतरेगी।

एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर सभी की नजर है। इसी बीच अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान की 15 खिलाड़ियों की टीम सामने आई है। टी-20 में होने वाले इस इवेंट की कप्तानी पाकिस्तान के टी-20 कप्तान सलमान अली आगा के हाथ में ही होगी।

वहीं, हैरान करने वाली बात ये है कि इस टीम में बाबर आजम और मोहम्मग रिजवान की वापसी होने वाली है। वहीं, मोहम्मग हारिस टीम में विकेटकीपर की भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। एशिया कप 2025 के लिए कैसी हो सकती है पाकिस्तान क्रिकेट टीम? जानिए...

सलमान आगा करेंगे Asia Cup 2025 में कप्तानी

तमाम अटकलों के बाद आखिरकार एशिया कप (Asia Cup 2025) का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है। चुनिंदा बोर्ड्स ने अपनी टीमों का ऐलान भी कर दिया है। वहीं, भारत की चिर-प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान की कप्तानी सलमान अली आगा के हाथ में होगी।

सलमान आगा पिछले काफी समय से टी-20 में पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। अब एशिया कप में वो टीम को लीड करते दिखाई देंगे। पाक टीम को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 12 सितंबर को ओमान के साथ खेलना है। इसके बाद टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मैच भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- SRH की फ्रेंचाइजी में 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री, काव्या मारन ने अपनी टीम में दिया मौका

बाबर आजम और रिजवान की होगी टीम में वापसी

एशिया कप में पाकिस्तान बोर्ड टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की वापसी करा सकते हैं। बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम के लिए आखिरी टी-20 मैच साल 2024 के लास्ट में खेला था। लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हो सकती है। बाबर ने पाकिस्तान टीम के लिए 136 टी-20 मैचों में 4223 रन बनाए हैं।

इसमें तीन सेंचुरी भी शामिल हैं। इसी के साथ ही मोहम्मद रिजवान ने भी पाक टीम के लिए साल 2024 के आखिरी में ही टी-20 मैच खेला था। इसके बाद से वो टीम से बाहर हैं। अब पाक टीम के लिए 106 टी-20 मैचों में 3414 रन बनाने वाले रिजवान की टीम में वापसी हो सकती है।

Asia Cup 2025 के लिए ऐसी हो सकती है पाकिस्तान टीम

9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 क टीम की बात करें, तो बल्लेबाजी की जिम्मेदारी फखर ज़मान, बाबर आज़म, मोहम्मद हारिस, हसन नवाज और खुशदिल शाह की हो सकती है। वहीं, बतौर ऑलराउंडर सलमान आगा, फहीम अशरफ, हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज को स्थान मिल सकता है। वहीं, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।

Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम-

सलमान आगा (कप्तान), फखर जमन, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, फहीम अशरफ, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम।

Asia Cup 2025 में पाकिस्तान का शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यू
पाकिस्तान बनाम ओमान12 सितंबरदुबई
पाकिस्तान बनाम भारत14 सितंबरदुबई
पाकिस्तान बनाम यूएई17 सितंबरदुबई

डिसक्लमेर- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है। ये एक संभावित टीम है। इसमें बदलाव संभव हैं। ये टीम एक्सपर्ट्स से बातचीत और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से तैयार की गई है।

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान के खिलाफ दिग्गजों ने खेलने से किया मना, तो बोर्ड ने IPL खेलने वाले इन 5 खिलाड़ियों को दी जगह

Tagged:

IND vs PAK Pakistan Cricket Team babar azam PAKISTAN TEAM Mohammed Rizwan Agha Salman Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

पाकिस्तान टीम सिर्फ दो बार ही एशिया कप जीता है। साल 2000 और साल 2012 में पाकिस्तान को ये खिताब हासिल हुआ है।

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है। भारतीय टीम ने कुल 8 बार (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023) ये खिताब अपने नाम किया है।