वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, कप्तान गिल की GT से खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को मौका
Published - 13 Aug 2025, 11:46 AM | Updated - 13 Aug 2025, 12:23 PM

Table of Contents
West Indies : इंग्लैंड के बाद टेस्ट में भारत का अगला लक्ष्य वेस्टइंडीज टीम है। भारत को कैरेबियाई टीम के साथ अपने घरेलू मैदान पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। यह श्रृंखला अक्टूबर के महीने में खेली जाएगी। इसके लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड क्या होगा ये सबसे बड़ा सवाल है और आपके इन्हीं सवालों का जवाब मिलेगा इस खबर में. बीसीसीआई ने इस श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय दल का चुनाव कर लिया है, जिसमें कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस से खेलने वाले इन 5 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलना तय है।
West Indies के खिलाफ कप्तानी करेंगे शुभमन गिल
वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो यह ज़िम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधों पर रहेगी। रोहित शर्मा के बाद बीसीसीआई ने उन्हें कप्तानी सौंपी है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर भारत के कप्तान की भूमिका निभाई थी और अपने पहले ही दौरे में उन्होंने बेहतरीन कप्तानी की थी।
ऐसे में बीसीसीआई उनकी कप्तानी बरकरार रखने वाला है। इतना ही नहीं, इंग्लैंड दौरे पर गिल का प्रदर्शन बल्ले से भी शानदार रहा था। वह इंग्लैंड में 700 से ज़्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने थे। यही वजह है कि गिल की कप्तानी की ज़िम्मेदारी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी जारी रहने वाली है।
गिल समेत गुजरात के इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
मालूम हो कि शुभमन गिल (Shubman Gill) आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं और कप्तानी का जिम्मा भी उन्हीं के ही कंधो पर है। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और साई सुदर्शन का भी इसी टीम के लिए IPL खेलते हैं।
ऐसे में वेस्टइंडीज (West Indies) के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में इन खिलाड़ियों को भी गिल के टेस्ट कप्तान होने का फायदा मिल सकता है और इनका भी स्क्वॉड में चयन हो सकता है। बता दें कि ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में गुजरात के लिए खेलते हैं। ऐसे में ये 5 खिलाड़ी भी टीम इंडिया में जगह बनाने सकते हैं। अगर इन पाँचों खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो ठीक रहा है।
ऐसा रहा है इन पाँचों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन
- वेस्टइंडीज (West Indies) के ख़िलाफ़ 2 मैचों में भारत की कप्तानी संभाल सकते हैं शुभमन गिल ने हाल ही में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से 10 पारियों में कुल 754 रन देखने को मिले। उनका औसत 75 और स्ट्राइक रेट 64 का रहा है। उनके बल्ले से कुल 4 शतक और 1 दोहरा शतक देखने को मिला है।
- साई सुदर्शन की बात करें तो 3 मैचों की 6 पारियों में उनके बल्ले से कुल 140 रन निकले हैं। उन्होंने 23 की औसत और 41 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 61 रन है।
- वाशिंगटन सुंदर के हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 4 मैचों की 8 पारियों में कुल 284 रन बनाए हैं। उनका औसत 47 और स्ट्राइक रेट 48 का है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा उन्होंने 9 विकेट भी लिए हैं।
- प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो उनका हालिया प्रदर्शन 3 मैचों की पाँच पारियों में कुल 14 विकेट रहा है। उन्होंने 37 की औसत और 4 की इकॉनमी से विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 62 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
- मोहम्मद सिराज ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की है। इंग्लैंड दौरे पर वह भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे हैं। उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में कुल 23 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 4 और औसत 32.43 रही है।
West Indies सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, साई सुदर्शन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
भारत बनाम West Indies सीरीज़ का कार्यक्रम
मैच | तारीख | स्थान |
पहला टेस्ट | 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर, 2025 | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
दूसरा टेस्ट | 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर, 2025 | अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली |
ये भी पढिए : अपने पसंदीदा 3 फ्लॉप खिलाड़ियों को गंभीर देंगे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए मौका, 2-0 से भारत की हार पक्की
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर