टी20 वर्ल्ड कप के लिए सामने आई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्या(कप्तान), हार्दिक, पंत, अभिषेक, रिंकू...

Published - 20 Nov 2025, 04:38 PM | Updated - 20 Nov 2025, 04:40 PM

T20 World Cup

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय भारतीय टीम लगभग फिक्स हो गई है, जिसकी कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथों में दिए जाने की उम्मीद है। अगर हार्दिक पांड्या समय पर पूरी तरह फिट हो जाते हैं, तो उनसे एक टॉप ऑलराउंडर के तौर पर अहम रोल निभाने की उम्मीद है। ऋषभ पंत भी टी20 टीम में वापसी को तैयार हैं।

हाल के टूर्नामेंट में अपने जबरदस्त फॉर्म की वजह से युवा अभिषेक शर्मा और फिनिशनर रिंकू सिंह टीम में जगह मिल सकती है। कुल मिलाकर, अगर ये खिलाड़ी T20 World Cup टीम में जगह बनाते हैं तो संभावित टीम बैलेंस्ड और उम्मीद जगाने वाली लगती है।

T20 World Cup के लिए सूर्या के हाथों में लीडरशिप!

T20 World Cup के लिए सूर्यकुमार यादव के टीम इंडिया को लीड करने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि वे छोटे फॉर्मेट में मैच्योर हो रहे हैं और उनका अनुभव भी बढ़ रहा है। उनका अटैकिंग माइंडसेट और युवा खिलाड़ियों को मोटिवेट करने की काबिलियत उन्हें कप्तानी का एक मजबूत दावेदार बनाती है।

टॉप ऑर्डर में, यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों के खास तौर पर खेलने की संभावना है। दोनों बल्लेबाजों ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ फ्रेंचाइजी लीग में भी आक्रामक इरादे और कंसिस्टेंसी दिखाई है। उनके शामिल होने से भारत को एक डायनामिक ओपनिंग कॉम्बिनेशन मिलेगा जो बड़े स्टेज पर धमाकेदार शुरुआत दे सके।

मिडिल-ऑर्डर में स्थिरता और फिनिशिंग ऑप्शन

भारत के मिडिल-ऑर्डर में युवा और अनुभव का मिश्रण देखने को मिल सकता है, जिसमें तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी मजबूत दावेदार बनकर उभर रहे हैं। तिलक ने दबाव में कमाल का शांत स्वभाव दिखाया है, जिससे वह नंबर 3 या नंबर 4 के लिए एक भरोसेमंद ऑप्शन बन गए हैं।

दूसरी तरफ, रिंकू सिंह ने इंडियन क्रिकेट में सबसे भरोसेमंद फिनिशर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। अपनी मर्ज़ी से बाउंड्री पार करने की उनकी काबिलियत उन्हें आखिरी ओवरों में एक कीमती चीज़ बनाती है।

T20 World Cup के लिए Team India के इस कोर में विकेटकीपर-बैटर ऋषभ पंत भी हैं, जिनसे बैटिंग लाइनअप में स्टाइल और स्टेबिलिटी दोनों लाने की उम्मीद है। बाएं हाथ से खेलने की उनकी मौजूदगी पारी के अहम हिस्सों में भारत की वर्सेटिलिटी को और मज़बूत करती है।

ये भी पढ़ें- ऑक्शन से पहले हो गया फाइनल, खुद वेंकटेश अय्यर ने बताया किस टीम के लिए खेलेंगे IPL 2026

ऑल-राउंड डिपार्टमेंट : बैलेंस और डेप्थ

ऑलराउंडर्स सेक्शन में हार्दिक पांड्या के होने की संभावना है, जो पूरी तरह फिट होने पर भारत के सबसे अच्छे फास्ट-बॉलिंग ऑल-राउंडर बने रहेंगे। उनकी मौजूदगी न सिर्फ मिडिल ऑर्डर को मज़बूत करती है बल्कि बॉल के साथ भी ज़रूरी ओवर जोड़ती है।

उनका साथ स्पिन-बॉलिंग ऑल-राउंडर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर देते हैं। प्रेशर सिचुएशन में अक्षर की एक्यूरेसी और भरोसेमंद होने की वजह से वह बीच के ओवरों को कंट्रोल करने के लिए एक मजबूत ऑप्शन हैं। सुंदर अपनी ऑफ-स्पिन से वैरायटी लाते हैं और लोअर-ऑर्डर बैटर के तौर पर कीमती रन बनाते हैं।

ऑल-राउंडर्स का यह कॉम्बिनेशन भारत को एक बैलेंस्ड सेटअप देता है जो अलग-अलग पिच कंडीशन में ढलने में काबिल है। युवा और बैलेंस्ड स्क्वाड के साथ टीम इंडिया काफी सशक्त नजर आ रही है।

बॉलिंग अटैक : पेस और स्पिन वैरायटी

भारत की बॉलिंग यूनिट में पेस और स्पिन का खतरनाक मिक्स होने की उम्मीद है। पेस डिपार्टमेंट में, जसप्रीत बुमराह अपने बेजोड़ यॉर्कर और डेथ-ओवर्स की मास्टरी के साथ अटैक को लीड करते हैं।

मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह अलग-अलग ताकतें देते हैं—सिराज अपने सीम मूवमेंट और एग्रेशन से, अर्शदीप अपने लेफ्ट-आर्म एंगल और डेथ-ओवर्स स्किल से। युवा पेसर हर्षित राणा भी घरेलू क्रिकेट में अपनी हालिया बढ़त के कारण एक सरप्राइज पिक हो सकते हैं।

स्पिन डिपार्टमेंट भी मजबूत दिखता है, जिसमें कुलदीप यादव रिस्ट-स्पिन वैरायटी देते हैं और वरुण चक्रवर्ती मिस्ट्री स्पिन लाते हैं। साथ में, यह कॉम्बिनेशन भारत को एक दमदार और वेल-राउंडेड बॉलिंग अटैक देता है जो टॉप अपोज़िशन से निपटने में काबिल है।

T20 World Cup के लिए संभावित Team India:

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6….. 318 बॉल तक क्रीज पर टिक गए ग्लेन मैक्सवेल, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, बना डाला करियर का सबसे बड़ा स्कोर

Tagged:

team india Suryakumar Yadav hardik pandya rishabh pant T20 World Cup
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।