अफ्रीका और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, गिल (कप्तान), सुंदर, बिश्नोई, अक्षर, जडेजा...

Published - 21 Aug 2025, 04:27 PM | Updated - 21 Aug 2025, 04:37 PM

team India, south Africa , West Indies  , South Africa , BCCI

South Africa : इंग्लैंड के बाद टेस्ट में भारत की अगली चुनौती वेस्टइंडीज के साथ है। WTC चक्र में भारत को अक्टूबर में अपने घर में वेस्टइंडीज टीम से भिड़ना है। इसके बाद टीम इंडिया को अपने ही घर में दक्षिण अफ्रीका के साथ भी दो-दो हाथ करना है। इस दौरान अफ्रीकी टीम के साथ भी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में चार मैच के लिए बीसीसीआई किस तरह की टीम चुन सकता है और किन खिलाड़ियों को मौका देगी इसके लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का लगभग खुलासा हो चुका है।

South Africa और वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन गिल होंगे कप्तान

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी। दूसरा मैच 21 नवंबर से शुरू होगा। अगर इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर रहने वाली है।

हाल ही में बीसीसीआई ने उन्हें टेस्ट का कप्तान बनाया था। इंग्लैंड दौरे के दौरान बीसीसीआई ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी थी। बतौर कप्तान उन्होंने अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद यह तस्वीर तो बिल्कुल स्पष्ट हो चुकी है कि दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी का दारोमदार गिल पर ही रहने वाला है।

शुभमन गिल के अलावा इन खिलाड़ियों का हो सकता है चयन

शुभमन गिल के अलावा अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और वेस्टइंडीज के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के साथ टीम में चुना जा सकता है।

इस दौरान इंग्लैंड दौरे की तरह एक बार फिर ऋषभ पंत के कंधों पर उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। अगर इंग्लैंड दौरे पर इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने खुद को साबित करके दिखाया था। ख़ासकर शुभमन ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था।

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले भारत की टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान ने छोड़ी कैप्टेंसी, मुश्किल में टीम

ऐसा रहा था पंत-गिल समेत इन खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन

  • शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों में भारत की कप्तानी संभाल सकते हैं। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से 10 पारियों में कुल 754 रन देखने को मिले। उनका औसत 75 और स्ट्राइक रेट 64 का रहा है। उनके बल्ले से कुल 4 शतक और 1 दोहरा शतक देखने को मिला है।
  • रवींद्र जडेजा ने 516 रन बनाए, जो इंग्लैंड में छठे या निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। उन्होंने एक शतक और छह अर्धशतक लगाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 107* रहा, जो उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में बनाया था। उन्होंने इस श्रृंखला में 7 विकेट लिए।
  • वाशिंगटन सुंदर, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर स्पिनर टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं, ने चार मैचों में कुल 284 रन बनाए, जिसमें उनका पहला टेस्ट शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने श्रृंखला में कुल 7 विकेट लिए।
  • अक्षर पटेल का अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 50 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार 4 विकेट और 5 बार 5 विकेट शामिल हैं। उनका गेंदबाजी औसत 17.16 है, जो काफी अच्छा है। इसके अलावा, उन्होंने बल्लेबाजी में 36.64 की औसत से 513 रन भी बनाए हैं, जिसमें 84 रन का सर्वोच्च स्कोर भी शामिल है।

South Africa और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित टेस्ट स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखस्थान
पहला टेस्ट2-6 अक्टूबर, 2025नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट10-14 अक्टूबर, 2025अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

South Africa के साथ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का कार्यक्रम

मैचतारीखस्थानसमय (IST)
पहला टेस्ट14 नवंबर, शुक्रवारईडन गार्डन्स, कोलकातासुबह 9:30 बजे
दूसरा टेस्ट22 नवंबर, शनिवारबारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटीसुबह 9:30 बजे

नोट: दक्षिण अफ्रीका (South Africa)और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड अभी आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन यह लगभग तय है कि कुछ खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इसी संभावना के आधार पर टीम का चयन किया गया है।

ये भी पढिए : शुभमन (कप्तान), श्रेयस (उपकप्तान), केएल, राहुल, यशस्वी बाहर, टी20 वर्ल्ड 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

shubman gill team india SOUTH AFRICA india vs south africa India vs West Indies West Indies
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ 14 नवंबर से शुरू होगी।

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल के कंधों पर होगी।