श्रीलंका के साथ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित, गिल, कोहली, पंत, केएल, बुमराह सब बाहर
Published - 19 Jul 2025, 11:42 AM | Updated - 19 Jul 2025, 12:04 PM

Table of Contents
Sri Lanka ODI Series: भारत को अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना था लेकिन बीसीसीआई ने इस दौरे को कैंसिल करने का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। इस श्रृंखला को राजनैतिक मतभेदों को देखते हुए कहीं न कहीं स्थगित करने का फैसाल लिया गया है। अब जब सीरीज को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है तो टीम इंडिया के पास ये स्लॉट खाली बचा था और इसी को भरने के लिए अब भारत और श्रीलंका के बीच में तीन वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज आयोजित करने का प्लान लगभग तैयार हो चुका है।
लेकिन श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज (Sri Lanka ODI series) में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी जैसे कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को शायद आप खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में कई युवा चेहरों को सीरीज में स्थान मिल सकता है।
Sri Lanka ODI Series में श्रेयस अय्यर करेंगे कप्तानी?

भारतीय टीम और श्रीलंका टीम (Sri Lanka ODI series) के बीच में अगले महीने तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा सकती है। इस सीरीज में मीडिल आर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में टीम की कमान दी जा सकती है।
हाल ही में रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के स्थान पर श्रेयस अय्यर की टीम की कप्तानी सौंपने का इच्छुक है। अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप के चलते ये फैसला किया जा सकता है। बोर्ड इस छोटी सी सीरीज में श्रेयस की कप्तानी की प्रतिभा आजमाने का मौका चाहेगी, ताकि फ्यूचर में इस फॉर्मेट में नए कप्तान के नाम की पुष्टि कर सके।
सीनियर खिलाड़ियों को Sri Lanka ODI series पर मिलेगा आराम!
भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को इस वनडे दौरे (Sri Lanka ODI series) पर आराम दिया जा सकता है। इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। हिटमैन और किंग कोहली ने टेस्ट और टी-20 दोनों से ही रिटायरमेंट ले ली है। लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ बोर्ड युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला करती है, तो इन दोनों दिग्गजों को बाहर किया जा सकता है।
इसी के साथ ही भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान ऋषभ पंत के साथ ही केएल राहुल-जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया जा सकता है। ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। ऐसे में इन सभी खिलाड़ियों के वर्क लोड को देखते हुए इन्हें आराम दिया जा सकता है।
Sri Lanka ODI series में युवा प्रतिभाओं के लिए मौका!
भारतीय टीम और श्रीलंका टीम के बीच में अगर वनडे सीरीज (Sri Lanka ODI series) होती है, तो युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग-11 में कई युवा खिलाड़ियों को बीसीसीआई खेलने की जगह दे सकती है। वहीं, आगामी आईसीसी वनडे विश्वकप के मद्देनजर एक अच्छी टीम बनाने का भी प्लान बना सकती है।
हालांकि हालिया रिपोर्ट की माने तो श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने इस पर जानकारी देते हुए बताया है कि अभी तक बीसीसीआई से इस सीरीज के बारे में जो भी बातचीत हुई है वो काफी पॉजिटिव रही है। इससे एक बात स्पष्ट होती है कि दोनों बोर्ड इस श्रृंखला को कराने के लिए राजी हैं। जल्द ही इस सिलसिले में गुड न्यूज आ सकती है।
🚨 CHANCES BRIGHT FOR INDIA Vs SRI LANKA WHITE BALL SERIES 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 19, 2025
- A senior Official of Sri Lanka cricket cricket confirms They have received positive feedback from BCCI for their request of hosting Team India for white ball series. (Telecomasia. Net). pic.twitter.com/hILUxu4vlv
श्रीलंका के खिलाफ 15 खिलाड़ियों की वनडे सीरीज-
ऋतुराज गायकवाड़ ( उप-कप्तान),यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी,ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
डिसक्लेमर- बीसीसीआई की ओर से अभी इस सीरीज को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस सीरीज को देखते हुए ये टीम खिलाड़ियों की परफॉर्म के हिसाब से तैयार की गई है।
ये भी पढ़ें- RCB का सबसे बड़ा मैच विनर हार्दिक पंड्या की टीम में शामिल, 8 साल बाद खेलेंगे साथ
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर