अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड तीनों टीमों के खिलाफ 9 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित(कप्तान), अय्यर(उपकप्तान)
Published - 24 Aug 2025, 02:24 PM | Updated - 24 Aug 2025, 02:42 PM

Table of Contents
Australia: टीम इंडिया को एशिया कप 2025 के बाद सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। यह दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होगा। इस दौरे के बाद भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज़ खेलनी है।
लिहाजा, भारतीय टीम अक्टूबर से फरवरी तक नौ वनडे मैच खेलेगी। इन मैचों में टीम की कप्तानी कौन कर सकता है? साथ ही, टीम कैसी हो सकती है। आइए आपको इस बारे में जानकारी देते हैं।
रोहित शर्मा संभालेंगे टीम की कमान!
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज़ 19 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ नवंबर में खेली जाएगी। इसके बाद अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ होगी। इन तीनों सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
अगर टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें, तो यह ज़िम्मेदारी रोहित शर्मा को मिलना तय है। दरअसल, कुछ समय पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि रोहित का वनडे करियर अनिश्चित है।
लेकिन हाल ही में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यूपी टी20 लीग में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शुभम नागर और तरण सिंह से बात करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है। रोहित शर्मा अभी भी फिट हैं और वनडे से संन्यास नहीं लेने वाले हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विराट कोहली भी उनके साथ संन्यास नहीं लेने वाले हैं।
सिर्फ़ रोहित शर्मा ही कप्तान बने रह सकते
राजीव शुक्ला के इस स्पष्ट बयान से साफ़ है कि रोहित और विराट कोहली वनडे में सक्रिय रहेंगे, जिसका सीधा सा मतलब है कि रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं। अगर रोहित शर्मा कप्तान बने रहते हैं, तो पूरी संभावना है कि वह अगले 2027 वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आयोजन में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) समेत अगले सभी वनडे सीरीज में कप्तानी करने वाले है
उप-कप्तानी श्रेयस अय्यर के कंधों पर रह सकती
अगर उप-कप्तानी की बात करें, तो यह ज़िम्मेदारी श्रेयस अय्यर को दी गई है। उन्होंने पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है। मध्यक्रम में एक भरोसेमंद बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अय्यर का बेहद अहम और महत्वपूर्ण योगदान रहा था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर थे।
साथ ही, वह भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे। इसी वजह से भविष्य को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई अय्यर को उप-कप्तानी की ऑस्ट्रेलिया (Australia) ज़िम्मेदारी सौंप सकता है।
ये खिलाड़ी भी बना सकते हैं जगह
अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ जगह बना सकते हैं। ये सभी खिलाड़ी टीम इंडिया के कोर ग्रुप का हिस्सा हैं। इसके अलावा कुछ युवा खिलाड़ियों को भी भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। इनमें रियान पराग और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
Australia, दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
भारत बनाम Australia- वनडे सीरीज़ 2025
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - वनडे सीरीज 2025
नोट: Australia, दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड का ज़िक्र किया गया है। ऊपर बताई गई टीम इंडिया का स्क्वाड आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। यह टीम संभावनाओं और अटकलों के आधार पर तैयार की गई है।
ये भी पढिए : IND vs AUS: शमी की वापसी, श्रेयस अय्यर कप्तान, जडेजा-अक्षर को मौका, ऑस्ट्रेलिया में 3 ODI के लिए टीम इंडिया हुई पक्की
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर