अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, टुक-टुक खेलने वाले 3 बल्लेबाज भी शामिल
Published - 01 Sep 2025, 03:13 PM | Updated - 01 Sep 2025, 03:38 PM

Table of Contents
Africa ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं। लंबे समय बाद साउथ अफ्रीकी टीम भारत का दौरा करने के लिए आ रही है। आखिरी बार प्रोटियाज दल ने साल 2022 में भारत का दौरा किया था, जहां तीन मैच की वनडे सीरीज खेली गई थी।
इस सीरीज (Africa ODI Series) को भारत ने 2-1 से जीतकर कब्जा जमाया था, जबकि साल 2023 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका (Africa ODI Series) का दौरा किया और श्रृंखला को एक बार फिर 2-1 से जीतकर वापस स्वदेश लौट आई।
अब 2022 के बाद एक बार फिर प्रोटियाज टीम (Africa ODI Series) भारत में तीन मैच की वनडे सीरीज खेलने के लिए आने वाली है, लेकिन चीफ सेलेक्टर और मुख्य कोच इस बार टुक-टुक बल्लेबाजी करने वाले तीन खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दे सकते हैं।
केएल राहुल
स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया की वनडे टीम के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। केएल टीम इंडिया की वनडे टीम के अहम सदस्य हैं, और कई मैचों में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से परिणाम बदले हैं। हालांकि, केएल की गिनती उन भारतीय बल्लेबाजों में की जाती है, जो बड़े हिट्स से ज्यादा सिंगल, डबल पर अधिक विश्वास करते हैं।
यही कारण है कि भारत के लिए 85 वनडे मैचों की 79 पारियों में उनका स्ट्राइक रेट 88.17 का रहा है। केएल टीम इंडिया के लिए ज्यादातर पांच और छह नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, जहां टीम को एक विस्फोटक फिनिशर की जरूरत होती है, लेकिन उस स्थान पर भी केएल सिर्फ सिंगल, और डबल लेते हुए नजर आते हैं। हालांकि, केएल टीम इंडिया के वनडे टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं, जिसके चलते उनका इस सीरीज (Africa ODI Series) के लिए चुना जाना लगभग पक्का माना जा रहा है।
साईं सुदर्शन को मिल सकता है Africa ODI Series में मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (Africa ODI Series) के लिए बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। साईं आईपीएल 2025 में गुजरात के लिए खेलते हुए नजर आए थे, और पूरी लीग में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा था।
हालांकि, वनडे फॉर्मेट में आते ही, उनका स्ट्राइक रेट धड़ाम से नीचे गिर जाता है। टी20 में बड़े हिट्स लगाने वाले साईं, 50 ओवर के खेल में अचानक धैर्य धारण कर लेते हैं, और बड़े हिट्स लगाने से बचते नजर आते हैं। साईं भारत के लिए अभी तक 3 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 89.43 के स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए हैं।
बता दें कि, साईं ने अब तक वनडे में दो फिफ्टी लगा चुके हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने तीन पारियों में फेस की 142 गेंदों पर सिर्फ एक सिक्स लगाया है। जबकि इस दौरान वह सिर्फ 17 चौके ही मार सके थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि साईं बड़े शॉट्स खेलने से ज्यादा टूक-टूक करके बल्लेबाजी करने में अधिक यकीन रखते हैं।
शुभमन गिल
भारतीय वनडे टीम के उप कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (Africa ODI Series) में खेलते नजर आ सकते हैं। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज (Africa ODI Series) में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और उप कप्तान का चयन लगभग तय माना जा रहा है।
बता दें कि, वर्तमान समय में गिल का वनडे में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस प्रारूप में उनके बल्ले से 59.04 की दमदार औसत से रन निकलते हैं। जबकि 55 मैचों में वह 8 शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 2775 रन बना चुके हैं।
गिल भी भारत के उन टूक-टूक प्लेयर्स में आते हैं, जो बड़े हिट्स से ज्याजा सिंगल और डबल में अधिक भरोसा रखते हैं। हालांकि, इसके बावजूद गिल इस प्रारूप में 99.56 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर