वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई पक्की, इंग्लैंड दौरे वाले 6 खिलाड़ी बाहर
Published - 31 Aug 2025, 02:31 PM | Updated - 31 Aug 2025, 02:42 PM

टीम इंडिया (Team India) सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस टी20 टूर्नामेंट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रैड बॉल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
इस होम सीरीज में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में शामिल किए 6 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आइए भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ होम सीरीज में गिल पहली बार करेंगे कप्तानी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अक्टूबर में भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट 2 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि दूसरा अक्टूबर से अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में होगा.
इस सीरीज में शुममन गिल को कप्तान चुना जा सकता है. भारतीय सरजमीं पर पहली बार सफेद जर्सी में टीम इंडिया (Team India) के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इससे पहले उन्हें जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था.
उनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में इंग्लैंड रे दांत खट्टे कर दिए थे और टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही. गिल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया. हालांकि भारत में भारत प्रदर्शन हमेशा से ही अच्छा रहा है. ऐसे में शुभमन गिल होम टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी कप्तानी टेस्ट सीरीज जीतना चाहेंगे.
इंग्लैंड दौरा करने वाले ये 6 प्लेयर्स Team India से हो सकते हैं बाहर
करूण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया था. उन्हें 8 साल के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका मिला था, लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. इस भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों में 25.62 के औसत से केवल 205 रन ही बना पाए. उन्होंने सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया. इस खराब प्रदर्शन के चलते उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पत्ता साफ हो सकता है.
वहीं नीतीश कुमार रेड्डी को भी नजरअंदाज किया जा सकता है. उन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में सिर्फ 45 रन ही बनाए. जिसके बाद उन्हें इंजरी वजह से वापस भारत लौटना पड़ा. जबकि शार्दुल ठाकुर की जगह बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाद अक्षर पटेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ शामिल किया जा सकता है.
अक्षर घरेलू कंडीशन में काफी खरनाक साबित होते हैं. उनकी स्पिन पर रन बना किसी बलल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहता है. जबकि जरूर पड़ने ठिक-ठाक बल्लेबाजी भी करते हैं. इनके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) से अभिमन्यु ईश्वरन की भी छुट्टी हो सकती है जो पिछले 3 साल से अपने डेब्यू का इंतजार देख रहे हैं. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), , रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप, कुलदीप यादव.
डिस्क्लेमर : यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है. इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं. Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता. पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.
IND vs WI 2025 : टेस्ट सीरीज शेड्यूल
मैच | तारीख | स्थान |
पहला टेस्ट | 2-6 अक्टूबर, 2025 | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
दूसरा टेस्ट | 10-14 अक्टूबर, 2025 | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली |
यह भी पढ़े : Rohit Sharma को वनडे से संन्यास लेने को मजबूर करने के लिए गंभीर-अगरकर ने रची साजिश, ऐसे निकालना चाहते हैं टीम से बाहर
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर