पाकिस्तान के साथ टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, 7 वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों का हुआ सलेक्शन

Published - 15 Jul 2025, 11:45 AM | Updated - 15 Jul 2025, 12:04 PM

15 Member Indian Team Came Forward For T20 Match With Pakistan 7 World Champion Players Were Selected

Team India : भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच जब भी मुकाबला होता है, तो प्रशंसकों का मजा दोगुना हो जाता है। इसकी वजह दोनों देशों के बीच खराब राजनीतिक रिश्ते हैं। दरअसल जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो प्रशंसक इसे सिर्फ क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि जंग की तरह देखते हैं।

क्रिकेट की वो जंग जिसमें शानदार क्रिकेट के साथ-साथ हाई वोल्टेज प्रेशर भी देखने को मिलता है। इसी वजह से प्रशंसक इस मैच का काफ़ी इंतज़ार भी करते हैं। अब एक बार फिर ये दोनों टीमें आपस में भिड़ने वाली हैं, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं यह भिड़ंत कहाँ होगी

भारत-पाकिस्तान टी20 मैच के लिए Team India

मालूम हो कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 शुरू हो रहा है। बता दें कि इस टूर्नामेंट में वे खिलाड़ी खेलते हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। साथ ही, आईपीएल से संन्यास लेने के बाद भी किसी को इस टूर्नामेंट में खेलने के योग्य माना जाता है।

यह टूर्नामेंट 18 जुलाई से 2 अगस्त तक इंग्लैंड में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला 20 जुलाई को होने वाला है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम (Team India) की बात करें तो उसका भी ऐलान हो चुका है।

युवराज सिंह को मिली कप्तानी

पिछले साल युवराज सिंह की कप्तानी में भारत ने लीजेंड्स क्रिकेट वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। ऐसे में इस साल भी युवराज को ही कप्तानी सौंपी गई है। इसके अलावा, अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, इरफान पठान, यूसुफ पठान, पीयूष चावला और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी भारत (Team India) को वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ मुकाबले में सभी दिग्गज नज़र आएंगे।

7 विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ियों को मिली Team India में जगह

  • युवराज सिंह: 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा रहे
  • सुरेश रैना: 2011 वनडे विश्व कप में भाग लिया
  • रॉबिन उत्थप: 2007 टी20 विश्व कप में भाग लिया
  • पीयूष चावला: 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप में भाग लिया
  • हरभजन सिंह: 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप में भाग लिया
  • यूसुफ पठान: 2007 टी20 विश्व कप में भाग लिया
  • इरफ़ान पठान: 2007 टी20 विश्व कप में भाग लिया

शिखर धवन ने भी जगह बनाई

इसके अलावा, शिखर धवन ने WCL 2025 टूर्नामेंट में प्रवेश किया है। वह पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ भी खेलते नज़र आएंगे। गौरतलब है कि धवन ने पिछले साल सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। ऐसे में वह टूर्नामेंट के लिए भी योग्य हो गए हैं, इसलिए उन्हें भी मौका मिला है। बता दें कि धवन 2013 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी भी जिता चुके हैं। ऐसे में उनके नाम एक आईसीसी खिताब भी है।

Team India: WCL 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय चैंपियन टीम

युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण एरॉन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी।

देखें WCL 2025 का पूरा शेड्यूल

तारीखसमय (IST)स्थान (स्टेडियम)मुकाबला
18 जुलाई 202516:30बर्मिंघम – एजबेस्टनEngland vs Pakistan
19 जुलाई 202512:30बर्मिंघम – एजबेस्टनWest Indies vs South Africa
19 जुलाई 202516:30बर्मिंघम – एजबेस्टनEngland vs Australia
20 जुलाई 202516:30बर्मिंघम – एजबेस्टनIndia vs Pakistan IND vs PAK
22 जुलाई 202512:30नॉर्थम्प्टन – द काउंटी ग्राउंडIndia vs South Africa
22 जुलाई 202516:30नॉर्थम्प्टन – द काउंटी ग्राउंडEngland vs West Indies
23 जुलाई 202516:30नॉर्थम्प्टन – द काउंटी ग्राउंडAustralia vs West Indies
24 जुलाई 202516:30लीसेस्टर – ग्रेस रोडEngland vs South Africa
25 जुलाई 202516:30लीसेस्टर – ग्रेस रोडPakistan vs South Africa
26 जुलाई 202512:30लीड्स – हेडिंग्लेIndia vs Australia
26 जुलाई 202516:30लीड्स – हेडिंग्लेPakistan vs West Indies
27 जुलाई 202512:30लीड्स – हेडिंग्लेSouth Africa vs Australia
27 जुलाई 202516:30लीड्स – हेडिंग्लेIndia vs England
29 जुलाई 202512:30लीड्स – हेडिंग्लेAustralia vs Pakistan
29 जुलाई 202516:30लीड्स – हेडिंग्लेIndia vs West Indies
31 जुलाई 202512:30बर्मिंघम – एजबेस्टनसेमीफाइनल 1
31 जुलाई 202516:30बर्मिंघम – एजबेस्टनसेमीफाइनल 2
2 अगस्त 202516:30बर्मिंघम – एजबेस्टनफाइनल

ये भी पढिए : इंग्लैंड दौरे से ऋषभ पंत बाहर, तो कोच गंभीर ने इस खिलाड़ी को चुना टीम इंडिया का नया उप-कप्तान