एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्यकुमार यादव कप्तान, तो स्टार प्लेयर को बनाया गया डिप्टी
Published - 20 Jul 2025, 03:51 PM | Updated - 20 Jul 2025, 04:31 PM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस टूर्नामेंट की शुरू होने की संभावना सितंबर में जताई जा रही है. इस टूर्मामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम भी हिस्सा ले सकती है. हालांकि इस बात अभी पुष्टी नहीं की गई है कि BCCI टीम एशिया कप का बॉयकॉट करेगा या हिस्सा लेगा.
हालांकि, कुछ ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि बीसीसीआई टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के पक्ष में दिख रही है. वहीं इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम कप्तान कौन होगा? तो इस बात में कोई संदेह नहीं कि सूर्यकुमार यादव भारत का नेतृत्व करेंगे. लेकिन, उपकप्तान किसे बनाया जाएगा इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ. आइए एशिया कप 2025 से पहले भारत की 15 सदस्यीय स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं, जो इस एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा ले सकता है.
Asia Cup 2025 में सूर्यकुमार यादव होंगे भारत के कप्तान
भारत ने रोहित शर्मा की कप्तामी में साल 2023 में श्रीलंका को हराकर आखिरी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। लेकिन इस बार वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऐसे में टी20 प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
सूर्या ने जब से भारतीय टीम का नेतृत्व संभाला है तब से अब तक एक भी टी20 सीरीज भारत नहीं हारा है. ऐसे में टी20 विश्व कप 2026 से पहले एशिया कप में उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेजारी होगी. जिसमें वो पूरी तरह खरा उतरना चाहेंगे. इस टूर्नामेंट में जीत और हार से 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनके कप्तानी की काबिलियत को आंका जाएगा.
इस युवा खिलाड़ी को चुना जा सकता है उपकप्तान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय क्रिकेट टीम का उपकप्तान कौन होगा ? इसका खुलासा स्क्वाड आने के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान के तौर पर चुना जा सकता है. वह इस समय टीम में अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं, कप्तानी करने का भी वो अच्छा खासा अनुभव रखते हैं.
पिछले साल टी20 प्रारूप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों टी20 सीरीज में कप्तानी की थी. आईपीएल में गुजरात के लिए कैप्टेंसी करते हैं. वहीं हाल ही में उन्हें टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान चुना गया है. ऐसे में गिल के अधिक चांस बन रहे हैं कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उन्हें वाइट कैप्टेन चुना जा सकता है.
अभिषेक शर्मा समेत इन युवा प्लेयर्स के पास बड़ा मौका
ऐसे में धाकड़ बल्लेलबाज अभिषेक शर्मा को चुना जा सकता है.जो पारी की शुरुआत करते हुए धुआंधार रन बनाने में विश्वास रखते हैं. वहीं मध्य क्रम में साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है जो नंबर-3 पर किंग कोहली को रिप्लेस करने का दमखम रखते हैं. इनके अलावा रियान पराग, रिंकू सिंह, मयंक यादव जैसे युवा प्लेयर्स को भी मौका मिल सकता है.
Asia Cup 2025 के भारत का संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू समैसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिह, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर