ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, करीब 3 साल के बाद हुई इन 5 खिलाड़ियों की वापसी
Published - 29 Aug 2025, 03:18 PM | Updated - 29 Aug 2025, 03:22 PM

टीम इंडिया (Team India) की नजर एशिया कप 2025 के जरिए अगले साल 2026 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप होगी. उससे पहले भारतीय टीम के चयनकर्ता खिलाड़ियों की तलाशने का काम करेंगे. इस दौरान कुछ ऐसे प्लेयर्स पर भी बड़ा दांव खेला जा सकता है जो टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं बल्कि आईपीएल समेत अन्य टूर्नामेंट में अच्छा कर रहे हैं.
ऐसे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उन प्लेयर्स को चांस दें सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में 5 ऐसे प्लेयर्स को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है जो 3 साल से वापसी की राह देख रहे हैं.
अक्टूबर में Team India ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुट चुकी है. इस बार भारतीय टीम बिना रोहित शर्मा और विराट कोहली के मैदान में उतरेगी. दोनों खिलाड़ी टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं.
वहीं इस टूर्नामेंट टीम इंडिया (Team India) का अगला पड़ाव ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा. भारत को फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा. इस बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में फैंस को दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिले सकती है.
टी20 प्रारूप में केएल राहुल-शार्दुल को नहीं मिली जगह
टीम इंडिया (Team India) के कई बड़े खिलाड़ी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं तो उन्हें टी20 प्रारूप में मौका नहीं मिल पा रहा है. पहले अगर बात करे तो स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की, तो उन्होंने टेस्ट और वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया है. मगर टी20 प्रारूप में उनके लिए टीम के दरवादे बंद है.
साल 2022 से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. उनकी बतौर सीनियर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी हो सकती है, क्योंकि वहां रन बनाना आसान नहीं होता है. ऐसे में केएल राहुल को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकता है.
उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था. मगर 2 साल से भारतीय जर्सी में कोई टी20 मैच नहीं खेला हैं. उनकी कंगारू टीम के खिलाफ वापसी हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर ठाकुर काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं.
करीब 3 साल बाद इन 3 प्लेयर्स की हो सकती है वापसी
भुवनेश्वर कुमार घरेलू लीग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं हो पा रही है. भारत के अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने भारत के लिए तीनों प्रारूप में क्रिकेट खेला है. इस दौरान 250 से ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे. मगर साल 2022 से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं है.
वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाज उमेश यादव भी टीम में से बाहर चल रहे हैं. उन्हें टी20 प्रारूप में ज्यादा मौके नहीं मिल सके. सिर्फ 9 मैच खेले हैं. जिसमें 12 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं इस लिस्ट में वेंकटेश अय्यर भी शामिल है. आईपीएल में उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के चर्चे हैं. उन्होने आखिरी टी20 मैच जनवरी, 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. तब से टीम से बाहर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का संभावित दल
टीम इंडिया : अभिषेक शर्मा, संजूू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अश्विनी कुमार, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.
AUS vs IND 2025 : टी20 शेड्यूल यहां देखें
मैच | तारीख | दिनांक (IST) | स्थान (स्टेडियम) |
---|---|---|---|
1st T20I | 29 अक्टूबर 2025 | दोपहर 1:45 बजे | कैनबरा |
2nd T20I | 31 अक्टूबर 2025 | दोपहर 1:45 बजे | मेलबोर्न |
3rd T20I | 2 नवंबर 2025 | दोपहर 1:45 बजे | होबार्ट |
4th T20I | 6 नवंबर 2025 | दोपहर 1:45 बजे | गोल्ड कोस्ट |
5th T20I | 8 नवंबर 2025 | दोपहर 1:45 बजे | ब्रिस्बेन |
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर