एशिया कप 2025 फाइनल मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या (कप्तान), जितेश, रिंकू, हर्षित....

Published - 25 Sep 2025, 05:32 PM | Updated - 25 Sep 2025, 11:37 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात की सरजमीं पर खेले जा रहे एशिया कप 2025 के फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया का नया स्क्वाड सामने आ गया है। इस टूर्नामेंट में भारत अब तक कुल 5 मैच (लीग चरण 3, सुपर-4 में दो मैच) खेल चुका है और सभी में विजयी रहा है।

भारतीय टीम ने अभी तक सुपर -4 में दो मैच खेले हैं, और दोनों ही मैचों में जीत हासिल करके फाइनल में प्रवेश भी कर लिया है। पहले सुपर-4 मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था, जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को धूल चटाकर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। चलिए आपको बताते हैं कि फाइनल मैच में भारत का स्क्वाड कैसा रहने वाला है।

Asia Cup 2025: 26 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगी भारत

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं, जबकि दोनों मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था, जबकि दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को चित करके फाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया था।

अब सुपर-4 (Asia Cup 2025) में भारत का अंतिम मैच 26 सितंबर, शुक्रवार को श्रीलंका से होगा, जो पहले ही फाइनल दौड़ से बाहर हो चुकी है। ऐसे में भारत और श्रीलंका के लिए यह मैच केवल औपचारिकता मात्र ही हो सकता है, लेकिन फिर भी भारत इस मैच को जीतकर शानदार तरीके से फाइनल में प्रवेश करना चाहेगा।

सूर्या(कप्तान), जितेश, रिंकू, हर्षित....

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 के फाइनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे, जिन्हें इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है।

वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और रिंकू सिंह अभी तक सिर्फ बेंच पर ही नजर आ रहे हैं। वहीं, हर्षित राणा ने ओमान के खिलाफ एकमात्र मैच खेला था, लेकिन उसमें वह अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे थे। अब फाइनल मैचों में टीम इंडिया सेम स्क्वाड के साथ मैदान पर उतर सकती है।

शुभमन गिल होंगे उप कप्तान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के स्क्वाड के ऐलान के समय शुभमन गिल को टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया गया था। जबकि फाइनल मैच में भी शुभमन गिल की टीम इंडिया के उप कप्तान रहने वाले हैं। वहीं, गिल के अलावा तिलक वर्मा, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन, अक्षर पटेल जैसे विश्व स्तरीय प्लेयर्स को भी स्क्वाड में मौका दिया गया है।

इन खिलाड़ियों ने दम पर ही भारत ने ग्रुप स्टेज और सुपर-4 के शुरुआती दो मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर आगामी मैचों में भी इन्हीं खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं।

एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से भी हुआ बाहर

खिताब के करीब पहुंचा भारत

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की ट्रॉफी उठाने से भारत केवल दो कदम दूर हैं। 26 सितंबर को सूर्या एंड कंपनी का सामना श्रीलंकाई टीम से होगा, जो पहली बार इस टूर्नामेंट में भारत के साथ दो-दो हाथ करने वाली है। इसके बाद 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का सामना 25 सितंबर (पाकिस्तान-बांग्लादेश) को सुपर-4 का मुकाबला जीतने वाली टीम से होगा।

अब तक भारत ने इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान को दो बार और बांग्लादेश को एक बार हरा रखा है, लेकिन फाइनल में वह इन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे। साथ ही यह पहला मौका भी है जब सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम किसी टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) का फाइनल मैच खेलने वाली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सूर्या इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवाने में सफल रहते हैं या फिर नहीं।

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

एशिया कप 2025 फाइनल जीतने के लिए भारत को सुधारनी होगी ये 3 गलतियां, वरना धोना पड़ सकता है ट्रॉफी से हाथ

Tagged:

Suryakumar Yadav India vs Sri Lanka Team India Squad Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

सूर्यकुमार यादव फाइनल मैच में भारतीय टीम के कप्तान होंगे।

भारत ने सुपर-4 में पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया है।