बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, DC का खिलाड़ी कप्तान, तो RCB से खेले 2 खिलाड़ियों को मौका
Published - 09 Oct 2025, 12:29 PM | Updated - 09 Oct 2025, 12:31 PM

Table of Contents
Bangladesh: भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां टीम व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी। टीम को साल 2026 में बांग्लादेश (Bangladesh) का दौरा करना है। जहां पर भारतीय टीम वनडे और T20 श्रृंखला खेलती हुई नजर आ सकती है।
इसी बीच बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है जिसमें दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है। चलिए आपको पूरी टीम के बारे में विस्तार से बताते हैं...
Bangladesh के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान
18 अक्टूबर से वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। पहला वनडे मुकाबला ढाका के मैदान पर 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे मुकाबला 21 अक्टूबर को ढाका के ही मैदान पर खेला जाएगा। तीसरा वनडे मुकाबला 23 को इसी वेन्यू पर खेला जाना है।
बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेली जाने वाली इन्हीं तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी को बनाया गया टीम का कप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए आईपीएल में खेलने वाले से शे होप को कप्तान बनाया है। शे होप का बीते कुछ मैचों में वेस्टइंडीज की टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक भी जड़ा था।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में होप की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज भी जीती थी। ऐसे में बतौर कप्तान भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार चल रहा है। इसी वजह से उन्हें कप्तानी के तौर पर बरकरार रखा गया है।
यह भी पढ़ें: क्या BCCI अध्यक्ष से चल रहा सहवाग की पत्नी आरती का अफेयर? जानें पूरी सच्चाई
RCB से खेलने वाले दो खिलाड़ियों को भी मिला मौका
बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए खेलने वाले दो खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। इन खिलाड़ियों में रोमारियो शेफर्ड और शेरफेन रदरफोर्ड का नाम शामिल है। रोमारियो शेफर्ड ने आईपीएल 2025 में टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। दोनों खिलाड़ी अब बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे।
इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
बल्लेबाज
बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम के बल्लेबाजों की बात की जाए तो कप्तान शे होप, एलिक एथेनेज 19 वर्षीय एकीम ऑगस्ते,रोस्टन चेज, अमीर जांगू,ब्रेंडन किंग,शेरफेन रदरफोर्ड इन बल्लेबाजों को टीम में जगह मिली है। ज्यादातर खिलाड़ियों का प्रदर्शन बीते कुछ समय में मिला-जुला रहा है. लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इन बल्लेबाजों पर भरोसा जताया है।
ऑलराउंडर्स
वेस्टइंडीज की टीम में अगर ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो रोमारियो शेफर्ड,शमार जोसेफ, जस्टिन ग्रीव्स, इन खिलाड़ियों को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह मिली है। तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में शानदार रहा है। जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज में रन बनाए थे।
गेंदबाज
बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात की जाए तो जेडन सील्स,गुडाकेश मोती,खारी पियरे,जेडीयाह ब्लेड्स, इन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।
बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज की वनडे टीम:
शे होप (कप्तान), एलिक अथानाजे, एकीम अगस्टे, जेडीया ब्लेड्स, , रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग,कीसी कार्टी, गुडाकेश मोटी, खारी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड,रोमारियो शेफर्ड, जेडन सील्स,
यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, मुंबई इंडियंस से खेले 3 खिलाड़ियों को मौका