वर्ल्ड कप 2023 के लिए अचानक बोर्ड ने किया नई टीम का ऐलान, 3 वनडे खेलने वाले को दिया मौका, 5 ऑलराउंडर भी शामिल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
15-man Australia squad announced for ODI World Cup 2023

World Cup 2023: एशिया कप 2023 खत्म होने के बाद भारतीय टीम को अपनी सरजमीं पर वर्ल्ड कप 2023 खेलना है. इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. इसके लिए सभी टीमों को 10 सितंबर तक अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान करना था. हाल ही में बीसीसीआई के सेलेक्टर्स ने 5 सितंबर को इस इवेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इसी बीच एक और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वॉड का ऐलान हुआ है. जिसमें दिग्गज और युवा खिलाड़ियों कॉम्बिनेशन देखने को मिला है.

विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

Australia Squad For ODI World Cup 2023

दरअसल भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने भी 5 सितंबर को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी अचानक अपने 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है. कुछ दिग्गजों को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है. जिनके बाहर होने की खबरें सामने आ रही थी. इसके साथ महज 3 वनडे मैच खेलने वाले जोश इंग्लिश जैसे युवा क्रिकेटर पर भी बोर्ड ने भरोसा जताया है. जबकि कप्तानी पैट कमिंस के ही हाथ में ही रहेगी.

ओपनर के तौर पर इन 4 खिलाड़ियों को मिली जगह

david warner

दरअसल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में डेविड वॉर्नर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. वो टीम के साथ भारत का दौरा करेंगे. उनके क्रिकेट करियर का आखिरी आईसीसी वनडे टूर्नामेंट होगा. उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने संन्यास पर बड़ी अपडेट दी थी. बात करें ODI फॉर्मेट में डेविड के प्रदर्शन की तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक कुल 142 मुकाबले खेले हैं.

जिसमें 44.67 की औसत से कुल 6030 रन बनाए हैं. जिसमें 19 शतक और 27 अर्धशतक भी शामिल है. वॉर्नर के अलावा ओपनिंग के तौर पर स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड को भी मौका दिया गया है. हालांकि ये खिलाड़ी मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं.

विकेटकीपर के तौर पर एलेक्स कैरी को मिली जगह

Alex Carey

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में एलेक्स कैरी को विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर टीम में ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया है. अब तक कंगारू टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए वो कुल 64 वनडे मैच खेल चुके हैं. जिसमें 35.47 की औसत से उन्होंने महज 1667 रन बनाए हैं. हैरानी की बात तो यह है कि मध्यक्रम में खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 1 ही शतक जड़ा है. भले ही उनके रिकॉर्ड कुछ खास अच्छे नहीं हैं लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय सरजमीं पर उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ऐसी है World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम

australia cricket team squad world cup 2023

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिश, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, एस्टन अगर, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा.

यह भी पढ़ें: ‘120 किलो का तो कप्तान है वो क्या टीम को संभालेगा..’, रोहित शर्मा के वजन का आकाश चोपड़ा ने बनाया मजाक, दिया विवादित बयान

pat cummins david warner australia cricket team mitchell starc Josh Inglis World Cup 2023 Sean Abbott