14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, शुभमन गिल चोट के चलते बाहर, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई DONE
Published - 17 Nov 2025, 03:34 PM | Updated - 17 Nov 2025, 03:50 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट मैच खेला जा चुका है और दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेलनी है।
पांच मैचों की T20 श्रंखला के लिए भारतीय टीम (Team India) फाइनल हो गई है जिसमें वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू हो सकता है। चलिए आपको पूरी टीम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
अफ्रीका T20 सीरीज के लिए 15 सदस्य Team India हुई फाइनल
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 9 दिसंबर से पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। पहला T20 मुकाबला कटक के मैदान पर खेला जाएगा। उसके बाद 11 दिसंबर को दूसरा T20 मुकाबला चंडीगढ़ के मैदान पर खेला जाना है।
इन पांच मुकाबलों की T20 श्रृंखला में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है जिसमें वैभव सूर्यवंशी का नाम भी शामिल हो सकता है। सूर्यवंशी लगातार जहां खेल रहे हैं वहां रन बना रहे हैं। ऐसे में उनका मौका इस T20 सीरीज में बन सकता है।
चोट की वजह से शुभमन गिल हो सकते हैं सीरीज से बाहर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रंखला में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो शुभमन गिल T20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान उनको गर्दन में चोट लग गई है, इस वजह से इस T20 सीरीज में भी उनके खेलने की संभावनाएं बेहद कम नजर आ रही हैं। गिल का इस T20 सीरीज में ना खेल पाना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है। दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से भारत के लिए ये श्रृंखला बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, गिल-अय्यर-हार्दिक चोट के चलते बाहर
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
अफ्रीका के खिलाफ T20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल टीम के लिए पारी की शुरुआत इस मुकाबले में कर सकते हैं। वहीं इसके बाद टीम में तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वैभव सूर्यवंशी, जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।
इसके अलावा भारतीय टीम (Team India) में संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को टीम में चुना जा सकता है। यह खिलाड़ी टीम के गेंदबाजी क्रम की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 श्रृंखला में इन्हीं गेंदबाजों ने टीम को जीत दिलाई थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल चोटिल, अफ्रीका टी20 सीरीज में अब ये ऑलराउंडर खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया उपकप्तान
Disclaimer: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेख में दी गई जानकारियां मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों पर आधारित हैं। CA हिंदी इन दावों की पुष्टि नहीं करता है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।