विमैंस आईपीएल 2023 की शुरूआत से पहले मेगा ऑक्शन बीते सोमवार को आयोजित किया गया था। इस ऑक्शन में भारतीय टीम की कई महिला खिलाड़ियों पर ऊंची बोली लगा कर फ्रेंचाईजी द्वारा टीम में शामिल किया गया था। हमारे देश की महिला क्रिकेटर मैंस आईपीएल की तरह ही इस साल विमैंस आईपीएल में हिस्सा लेने वाली है। इसको लेकर सारी तैयारिया भी की जा चुकी है।
हालांकि, मीडिया रिपोर्टस की माने तो इसकी शुरूआत मार्च महीने में हो सकती है। इसी बीच राजस्थान के एक छोटे से गांव से एक वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में 14 वर्षीय लड़की सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तरह चौके-छक्के और 360 डिग्री शॉट्स मारती दिख रही है।
मूमल ने खेले Suryakumar Yadav जैसे अतरंगी शॉट्स
क्रिकेट खेलने का जुनून लड़का ही नहीं बल्कि लड़कियों में भी देखी जा रही है। लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़को से कम नहीं हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा लड़को की गेंदो पर छक्के चौको की बरसात कर रही है। वह अपने हर शॉट को अतंरगी स्टाईल में खेलती हुई नजर आ रही है। वहीं कई लोग उनकी तुलना सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से भी करने लगे है।
उनके शॉट्स देख कर हर क्रिकेट फैन इसके जल्द महिला टीम में खेलने की बात करने लगे है। माना जा रहा है कि यह लड़की बाड़मेर जिले के शिव शेरपुरा कानासर गांव की रहने वाली है। बेहद गरीब किसान परिवार से आने वाली इस लड़की का नाम मूमल मेहर है, जो आठवीं क्लास में पढ़ती है। मूमल पढ़ाई के साथ-साथ बकरियां भी चराती है।
जुनून हो तो धोरों में से भी हीरा निकल सकता है..
— PP Chaudhary (@ppchaudharybjp) February 13, 2023
बेटियां तो भी वैसे भी किसी हीरे से कम नहीं है!#बाड़मेर के एक गांव की प्रतिभा-..वाह!@narendramodi @ianuragthakur @smritiirani @KirenRijiju @KailashBaytu pic.twitter.com/gGj0jRyHHM
कई लोगों ने की वीडियो शेयर
वायरल लड़की की वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोगो ने शेयर की है। इसमें से एक नाम भाजपा सांसद पीपी चौधरी का भी है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि, "जुनून हो तो धोरों में से भी हीरा निकल सकता है.. बेटियां तो भी वैसे भी किसी हीरे से कम नहीं है! बाड़मेर के एक गांव की प्रतिभा-..वाह!।" इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है।
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जिस तरह ये बेटी शॉट्स लगा रही है, इसकी बैटिंग में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की झलक है। ऐसे टैलेंट को प्रमोट कर अच्छी ट्रेनिंग मिलनी चाहिए। अशोक गहलोत जी, इस बच्ची के टैलेंट को सही मंच दिलाएं, जिससे ये एक दिन देश की जर्सी पहने।"