ज़िम्बाब्वे के साथ टेस्ट सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, GT से खेलने वाले स्टार प्लेयर की छुट्टी

Published - 19 Jul 2025, 02:04 PM | Updated - 19 Jul 2025, 02:21 PM

Zimbabwe , Glenn Phillips , South Africa vs New Zealand , SA vs NZ , England

Zimbabwe: टीम इंडिया को 23 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेलना है। यह मैच मैनचेस्टर में होना है। भारत के लिए सीरीज में बने रहने के लिए मैनचेस्ट में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है। लेकिन उससे पहले ही टीम को एक बड़ा झटका लगा है। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले स्क्वॉड में शामिल गुजरात टाइटंस का एकमात्र खिलाड़ी चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गया है।

यह खिलाड़ी Zimbabwe के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से बाहर

दरअसल, ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) में इस समय टी20 त्रिकोणीय सीरीज़ खेली जा रही है। इस सीरीज़ में मेज़बान के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड की टीमें भी शामिल हैं। इस सीरीज़ के दौरान न्यूज़ीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है।

खबर है कि न्यूज़ीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ज़िम्बाब्वे टी20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। खबरें यह है कि फिलिप्स को पीठ की चोट के कारण इस श्रृंखला से बाहर होने के लिए मजबूर होना पड़ा है। यह खबर न्यूज़ीलैंड टीम के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। इस दौरे से पहले, फिलिप्स मेजर लीग क्रिकेट के फ़ाइनल मैच के दौरान भी चोटिल हो गए थे।

ग्लेन फिलिप्स के बार-बार चोटिल होने का सिलसिला जारी

ग्लेन फिलिप्स चोट के कारण टेस्ट सीरीज़ से भी बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड की टीम ज़िम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe) के लिए 2 टेस्ट मैच खेलने वाली है। यह सीरीज़ 30 जुलाई से शुरू होने वाली है। वह इस सीरीज़ में भी नहीं खेलेंगे, क्योंकि ज़िम्बाब्वे पहुँचने के बाद टीम के मेडिकल स्टाफ ने फिलिप्स की जाँच की थी, जिसमें पाया गया कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कुछ हफ़्ते लग सकते हैं। यही वजह है कि वह टेस्ट सीरीज़ में नहीं खेलेंगे।

फिलिप्स के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं

ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) की जगह टिम रॉबिन्सन को कवर खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है, जो ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) के साथ चल रही टी20 त्रिकोणीय सीरीज़ के बाकी मैचों में टीम के साथ रहेंगे। टीम प्रबंधन ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि टेस्ट टीम में फिलिप्स की जगह कौन लेगा। इसलिए फिलहाल टीम के केवल 14 सदस्य ही ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम का हिस्सा हैं।

आईपीएल में भी हुए थे चोटिल

गौरतलब है कि ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ टी20 सीरीज़ से पहले ग्लेन फिलिप्स आईपीएल में भी चोटिल हो गए थे। यानी इस साल यह दूसरी बार है, जब उन्हें पीठ की चोट से परेशानी हुई है। इससे पहले आईपीएल 2025 में उन्हें गुजरात टाइटन्स के विकल्प के तौर पर शामिल किया गया था, लेकिन चोट के कारण वह ज़्यादातर मैच नहीं खेल पाए थे।

टेस्ट क्रिकेट में ग्लेन फिलिप्स का प्रदर्शन

टेस्ट क्रिकेट में ग्लेन फिलिप्स के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 15 मैचों में 728 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 27 पारियों में 31 विकेट भी लिए हैं।

Zimbabwe दौरे पर टेस्ट सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड टीम

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, विल यंग

ये भी पढिए : मैनचेस्टर टेस्ट के बीच शुभमन गिल के यार ने प्लेइंग 11 में खेलने से किया इनकार, दौरे को बीच में छोड़ लौटा स्वदेश


Tagged:

Zimbabwe Glenn Phillips SA vs NZ Zimbabwe vs New Zealand Glenn Phillips Injury
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर