6 से शुरू होने वाले T20I सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, उप-कप्तानी के लिए KKR के स्टार ऑलराउंडर को सौंपी गई जिम्मेदारी

Published - 02 Aug 2025, 12:20 PM | Updated - 02 Aug 2025, 12:48 PM

T20 series , KKR , Pakistan vs West Indies , irew  vs pakw ,Orla Prendergast

T20 series : टेस्ट सीरीज़ के बाद, विश्व क्रिकेट में टी20 का आगाज़ हो गया है। एक तरफ़ पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की सीरीज़ खेल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ़ ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका भी 10 अगस्त से तीन मैचों की सीरीज़ खेलने वाले हैं।

इतना ही नहीं, 6 अगस्त से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में एक और सीरीज़ खेली जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है और केकेआर के एक खिलाड़ी को उप-कप्तान की भूमिका देते हुए उसे बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है। अब मामला क्या है, हम नीचे विस्तार से बताएंगे।

केकेआर के खिलाड़ी को T20 Series के लिए कप्तानी मिली

दरअसल, एक तरफ़ पाकिस्तान की पुरुष टीम वेस्टइंडीज़ के दौरे पर है, जहाँ वह मेज़बान टीम के साथ तीन मैचों की सीरीज़ खेल रही है। अब, पाकिस्तान की महिला टीम भी आयरलैंड का दौरा करने वाली है। उसे 6 अगस्त से मेज़बान टीम के साथ टी20 सीरीज़ (T20 series) भी खेलनी है।

इसके लिए पीसीबी ने पहले ही पाकिस्तान टीम की घोषणा कर दी थी। अब मेज़बान टीम ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें गैबी लुईस को कप्तान बनाया गया है। उप-कप्तान की भूमिका ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को दी गई है। बता दें कि वह केकेआर के खिलाड़ी हैं।

सीपीएल में कोलकाटा की टीम के लिए खेलती हैं ओर्ला प्रेंडरगैस्ट

ओर्ला प्रेंडरगैस्ट सीपीएल में केकेआर के स्वामित्व वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलती हैं। इसके अलावा, अगर उनके प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो उन्होंने सिर्फ़ एक मैच खेला है, जिसमें उन्होंने इस टीम के लिए 9 रन बनाए हैं।

ओर्ला प्रेंडरगैस्ट का कुल मिलाकर कैसा रहा प्रदर्शन?

अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ (T20 series) में उप-कप्तान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो उन्होंने कुल 63 मैचों में 25.85 की औसत से 1302 रन बनाए हैं। उन्होंने कुल 43 विकेट लिए हैं।

इसके साथ ही, उन्होंने 7 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 80 रन रहा है। वनडे क्रिकेट में, उन्होंने 39 मैचों में 952 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 29.75 है। उन्होंने 23 विकेट लिए हैं।

ओर्ला प्रेंडरगैस्ट के हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ (T20 series) में उप-कप्तान रहीं ओर्ला प्रेंडरगैस्ट के हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें तो, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में उनका जलवा देखने को मिला था। उन्होंने तीन मैचों में 41 की औसत और 130 के स्ट्राइक रेट से कुल 82 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। साथ ही, उनका सर्वोच्च स्कोर 63 रनों का रहा है।

पाकिस्तान के खिलाफ T20 series के लिए आयरलैंड महिला टीम

गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर-रेली, लॉरा डेलानी, एमी हंटर, अर्लीन केली, लुईस लिटिल, जेन मैगुइरे, लारा मैकब्राइड, कारा मरे, लीह पॉल, ओरला प्रेंडरगैस्ट, फ्रेया सार्जेंट, रेबेका स्टोकेल

पकिस्तान का स्क्वाड

फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, गुल फिरोजा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा संधू, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, तूबा हसन, वहीदा अख्तर और शवाल जुल्फिकार

आयरलैंड महिला बनाम पाकिस्तान महिला T20 series 2025 - कार्यक्रम

मिलानतारीखसमय (आईएसटी)कार्यक्रम का स्थान
पहला मटी20ई6 अगस्त8:30 बजेक्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब ग्राउंड, डबलिन
दूसरा मटी20आई8 अगस्त8:30 बजेक्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब ग्राउंड, डबलिन
तीसरा मटी20आई10 अगस्त8:30 बजेक्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब ग्राउंड, डबलिन

ये भी पढ़िये: एशिया कप 2025 से पहले मोहम्मद शमी की हुई टीम में वापसी, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे अपना कमबैक मुकाबला

Tagged:

kkr cricket news t20 series Orla Prendergast Pakistan vs West Indies irew  vs pakw
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर