मैनचेस्टर टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, IPL में 1 भी मैच न खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को मौका
Published - 16 Jul 2025, 10:28 AM | Updated - 16 Jul 2025, 10:36 AM

Table of Contents
Manchester Test: लॉर्ड्स टेस्ट की शर्मनाक हार ने टीम इंडिया के सामने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। उम्मीदों से भरे एजबेस्टन की जीत के बाद जब सबको लगा कि सीरीज का रुख भारत की ओर मुड़ गया है, तभी लॉर्ड्स में मिली करारी शिकस्त ने समीकरण बदल दिए। अब मैनचेस्टर का तीसरा और निर्णायक टेस्ट निर्णायक मोड़ पर खड़ा है।
23 जुलाई से शुरू होने वाला मेनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) शुभमन गिल एंड कंपनी के लिए ‘करो या मरो’ जैसा हो गया है। लेकिन इससे पहले क्रिकेट बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। खास बात यह है कि इस टीम में ऐसे 7 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं जिन्होंने आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेला।
Manchester Test के लिए हुआ 14 सदस्यीय टीम का ऐलान
शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरा उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। लीड्स टेस्ट की हार के बाद मेहमान टीम ने एजबेस्टन में धमाकेदार जीत दर्ज की थी, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि लॉर्ड्स में भी टीम विजय परचम फहरा सकती है। लेकिन बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते भारत को यह भिड़ंत गंवानी पड़ी।
इससे टीम मैनेजर प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मेनचेस्टर टेस्ट मैच (Manchester Test) के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 7 ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है जिन्होंने आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है।
Manchester Test का हिस्सा बने ये 7 खिलाड़ी
मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के लिए घोषित 14 सदस्यीय टीम में 7 ऐसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं जिन्होंने अब तक आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है। इन खिलाड़ियों का चयन उनके घरेलू और रेड-बॉल क्रिकेट के प्रदर्शन को देखते हुए किया गया है।
हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वे हैं: गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग और क्रिस वोक्स। ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और रेड-बॉल फॉर्मेट में निरंतरता, अनुशासन और समर्पण का उदाहरण रहे हैं। इन खिलाड़ियों पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में धैर्य, तकनीक और मानसिक दृढ़ता से सभी को प्रभावुत किया है।
Manchester Test में टीम की बन सकते हैं ताकत
गस एटकिंसन और जोश टंग जैसे तेज़ गेंदबाजों को उनकी गेंदबाज़ी की तीव्रता और लंबी स्पेल डालने की क्षमता के कारण तरजीह दी गई है। जैकब बेथेल जैसे युवा बल्लेबाज, जो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं, भविष्य की योजना में फिट बैठते हैं। ब्रायडन कार्से और जेमी ओवरटन जैसे पेसर्स, जो अपनी गति और उछाल से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं, इंग्लिश परिस्थितियों में खासा उपयोगी साबित हो सकते हैं।
लियाम डॉसन, एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं, जिनकी स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी टीम को संतुलन देती है। वहीं, क्रिस वोक्स का नाम भले ही बड़ा हो, लेकिन आईपीएल में उनका रिकॉर्ड सीमित रहा है। वे टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंड विकल्पों में गिने जाते हैं, और उनकी स्विंग गेंदबाजी मैनचेस्टर की परिस्थितियों में निर्णायक साबित हो सकती है।
8 साल बाद हुई वापसी
मेनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के लिए लियाम डॉसन की आठ सालों के बाद इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है। उन्होंने साल 2016 में भारत के ही खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू मैच खेला था। जुलाई 2017 के बाद से ही वह टेस्ट टीम से बाहर चल रही थी। दूसरी ओर, शोएब बशीर को सीरीज से बाहर होना पड़ा है। लॉर्ड्स टेस्ट में वह इंजर्ड हो गए थे, जिसके चलते वह शेष दो मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर लियाम डॉसन को टीम में जोड़ा है। बेन स्टोक्स टीम की कमान संभालेंगे।
- 14 सदस्यीय टीम का ऐलान: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
- IPL में 1 भी मैच न खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को मौका: टीम में 7 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्होंने आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेला।
- ये हैं वो 7 खिलाड़ी: गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग और क्रिस वोक्स – ये वो 7 खिलाड़ी हैं जो बिना आईपीएल अनुभव के टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
- लियाम डॉसन की 8 साल बाद वापसी: 2016 में टेस्ट डेब्यू करने वाले लियाम डॉसन की टीम में 8 वर्षों बाद वापसी हुई है, जो टीम के लिए अनुभव और संतुलन लाएंगे।
- शोएब बशीर बाहर, स्टोक्स की कप्तानी बरकरार: लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल हुए शोएब बशीर सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि बेन स्टोक्स ही टीम की कप्तानी जारी रखेंगे।
Manchester Test के लिए टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स।
यह भी पढ़ें: मेनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन की अगुवाई में 18 सदस्यीय दल में 12 गेंदबाजी के विकल्प शामिल
Tagged:
Ind vs Eng England Cricket Team England vs Indiaऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर