भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, बिना कप्तान के बोर्ड ने उतारी टीम

Published - 10 Aug 2025, 03:58 PM | Updated - 10 Aug 2025, 04:03 PM

Australia Series

Australia Series: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। लिमिटेड ओवर के दोनों फॉर्मेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक सीरीज खेली जानी है। इस दौरान टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी-20 सीरीज पर सभी की नजर है। ये सीरीज अगले साल होने वाली आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिहाज से अहम कही जा रही है।

लेकिन इसी बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज (India-Australia Series) के लिए बोर्ड ने 14 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। हैरानी की बात ये है कि बोर्ड ने बिना कप्तान के ही टीम का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में 14 खिलाड़ियों को स्थान मिला है। ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जानी है।

ये भी पढ़ें- भारत छोड़ अब ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट खेलने वाले हैं ये 2 स्टार खिलाड़ी, 21 तारीख से शुरू हो रही सीरीज में मिला मौका

भारत-Australia Series के लिए टीम का ऐलान

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला (Australia Series) इसी साल भारत में आयोजित होने वाली है। ये सीरीज कानपुर के ऐतिहासिक स्टेडियम ग्रीन पार्क में खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत 30 सितंबर से होगी। वहीं, सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 अक्तूबर और तीसरा मुकाबला 5 अक्तूबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियन बोर्ड की ओर से 14 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया गया है।

बिना कप्तान के Australia Series आई सामने

ऑस्ट्रेलियन बोर्ड द्वारा इंडिया ए के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (Australia Series) का ऐलान किया गया है। इस टीम में बतौर बल्लेबाज हैरी डिक्सन, मैकेंज़ी हार्वे, लैची शॉ का स्थान मिला है। वहीं, टीम में 4 गेंदबाज टोड मर्फी, तनवीर संघा, टॉम स्ट्राकर और कैलम विडलर को जगह दी गई है। हालांकि, टीम में ऑलराउंडर्स की गिनती बल्लेबाजों की तुलना में ज्यादा है।

टीम में कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क, एरोन हार्डी, लियाम स्कॉट और विल सदरलैंड को बतौर ऑलराउंडर उतारा गया है। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी इस सीरीज के लिए कप्तान का ऐलान नहीं किया गया है। इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाली इस वनडे सीरीज (Australia Series) पर सभी की नजर है। माना जा रहा है कि भारत की ओर से विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस सीरीज में जगह दी जा सकती है, ताकि खिलाड़ी मैदान पर अपनी लय को दोबारा हासिल कर सकें।

Australia Series के लिए जल्द ही BCCI करेगा टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्दी ही बीसीसीआई इस सीरीज के लिए टीम की अनाउंसमेंट कर देगा। इंडिया ए की कप्तानी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ या रियान पराग का नाम सामने आ सकता है। इसी के साथ ही बीसीसीआई इस सीरीज में आईपीएल में अच्छा करने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों को भी मौका दे सकती है।

इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए की स्क्वाड-

कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क, एरोन हार्डी, मैकेंज़ी हार्वे, टोड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्राकर, विल सदरलैंड, और कैलम विडलर।

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए: अनऑफिशियल वनडे सीरीज

मैच

दिनांक

स्थान

मैच शुरू

1st Unofficial ODI

Sep 30, Tue

Green Park, Kanpur

09:00 AM

2nd Unofficial ODI

Oct 03, Fri

Green Park, Kanpur

09:00 AM

3rd Unofficial ODI

Oct 05, Sun

Green Park, Kanpur

09:00 AM

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ संभावित इंडियन स्क्वाड-

वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग (कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, विहान मल्होत्रा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, अश्विनी कुमार, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, मोहम्मद शमी, मुशीर खान, दिग्वेश राठी, हर्ष दुबे, तुषार देश पांडे।

ये भी पढ़ें- हार्दिक (कप्तान), श्रेयस (उपकप्तान), हर्षित, आकाशदीप.... 19 से ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम आई सामने

डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.

Tagged:

Team Australia ind vs aus india vs australia Harry Dixon Cooper Connolly
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर