न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए 14 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा, कप्तान की ही कटा पत्ता
Published - 03 Sep 2025, 01:16 PM | Updated - 03 Sep 2025, 01:33 PM

NewZealand : न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रंखला में इस टीम ने अपने 14 सदस्य वाली टीम का ऐलान कर दिया हैं। न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाली यह सीरीज टीम के लिए 2026 टी20 विश्वकप के लिहाज़ से काफी अहम है।
ऐसे में यह टीम आने वाले विश्वकप को ध्यान में रखते हुए एक मज़बूत टीम बनाने पर निगाहे रखना चाहती हैं। लेकिन इस सीरीज में इस टीम के क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान का ही पत्ता काट दिया हैं। आइये जानते हैं आखिर क्यों काटा बोर्ड ने कप्तान का पत्ता ?
कप्तान समेत कई खिलाड़ियों का कटा New Zealand दौरे से पत्ता
न्यूज़ीलैंड (New Zealand) दौरे से पहले इस टीम के चयनकर्ताओं ने कप्तान के साथ साथ टीम के अन्य खिलाड़ियों का पत्ता भी काटा हैं। यह टीम कोई और नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट की मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रलियाई टीम हैं।
1 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की , जिसमें वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान पैट कम्मिंस समेत नाथन एलिस , मिचेल स्टार्क , एलेक्स केरी , कैमरून ग्रीन और आरोन हार्डी जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। मिचेल स्टार्क ने 2 सितंबर को टी20I फॉर्मेट से संन्यास ले लिया हैं। वही नेथन एलिस निजी कारणों के चलते छुट्टी पर हैं।
एक साल बाद हल्क कहे जाने वाले इस खिलाड़ी की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया के धक्कड़ ऑल राउंडर और हल्क नाम से मशहूर मार्कस स्टोइनिस की टीम में वापसी हुई हैं। उन्होंने फरवरी 2025 में वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। 36 वर्षीय मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी बार नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था।
उन्होंने पिछले एक साल से कोई सेंट्रल या स्टेट कॉन्ट्रैक्ट का करार नहीं किया हैं। उन्होंने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कम कर दिया हो , लेकिन वह विश्व की लगभग सभी टी20 लीग्स में हिस्सा लेते हैं और वहां शानदार प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने इस साल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और टीम को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचाने की अहम भूमिका निभाई।
एशेज सीरीज की तैयारी के चलते इस खिलाड़ी ने किया टी20 सीरीज खेलने से मना
ऑस्ट्रेलिया के युवा आलराउंडर कैमरून ग्रीन ने न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज से अपने चयन को अनुपलब्ध बताया हैं। एशेज सीरीज की तैयारी कर रहे कैमरन ग्रीन शेफ़ील्ड शील्ड में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलकर अपनी गेंदबाजी की क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं।
इससे वह आगामी पांच मैचों की एशेज सीरीज के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर पाएंगे। एलेक्स कैरी और एरन हार्डी को इस बार टीम में शामिल नहीं किया गया है। स्पिनर जॉनसन पीठ में दर्द के कारण बाहर रहेंगे और उनकी फिटनेस पर नजर रखी जा रही है। मैथ्यू जुलाई में लगी चोट से उबर चुके हैं और मिचेल मावरन सिर में चोट से उबरकर वापस आ रहे हैं।
ये भी पढ़े : IPL 2026 से पहले CSK में हुआ बड़ा फेरबदल, पूर्व BCCI अध्यक्ष को टीम में मिला बड़ा रोल
वर्ल्ड कप विनर कप्तान क्यों हुआ टीम से बाहर ?
ऑस्ट्रलियाई कप्तान और मुख्य तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं इसलिए वह न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके अलावा 2023 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाला यह कप्तान भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में भी नहीं खेलेगा। कमिंस का ध्यान इंग्लैंड की खिलाफ होने वाली एशेज पर हैं , जहां उनका ध्यान सीरीज शुरू होने से पहले फिट होने पर है।
हेजलवुड संभालेंगे गेंदबाज़ी की कमान
न्यूज़ीलैंड (New Zealand) दौरे पर ऑस्ट्रलियाई टीम की तेज़ गेंदबाज़ी का जिम्मा मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड संभालेंगे। मिचेल स्टार्क और पैट कम्मिंस की गैरमौजूदगी में वह गेंदबाज़ी आक्रमण को संभालेंगे। उनका साथ देने के लिए शॉन एबॉट, जेवियर बार्टलेट और बेन ड्वारशुइस टीम में बतौर तेज़ गेंदबाज़ शामिल हैं , वही स्पिन डिपार्टमेंट में एडम जम्पा और मैट कुहनेमन दो विशेष स्पिनर टीम में शामिल हैं।
कब खेली जाएगी NewZealand सीरीज ?
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के बीच 1 अक्टूबर से टी20 सीरीज के तीन मुकाबले खेले जाएंगे और सभी मैच माउंट माउंगानुई में आयोजित होंगे। यह मुक़ाबले भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर शुरू होंगे।
New Zealand और ऑस्ट्रेलिया टी20I सीरीज का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं :
1 अक्टूबर 2025 - पहला टी20 - माउंट मॉनगनुई।
3 अक्टूबर 2025 - दूसरा टी20 - माउंट मॉनगनुई।
4 अक्टूबर 2025 - तीसरा टी20 - माउंट मॉनगनुई।
न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम :
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जांपा।
Tagged:
australia cricket board Newzealand Cricket team NZ vs AUS NewZealand