एशिया कप 2025 से पहले हुआ 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, 25 वर्षीय खिलाड़ी को मिली कमान

Published - 15 Aug 2025, 10:52 AM | Updated - 15 Aug 2025, 11:07 AM

Asia Cup 2025,  ICC Women's T20 World Cup , Netherlands , VOC Rotterdam

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 अगले महीने 9 सितंबर से शुरू होगा। इसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की मेज़बानी यूएई करेगा। अब सितंबर में होने वाले इस महाद्वीपीय ईवेंट से पहले टीम का ऐलान किया गया है, जिसमें बोर्ड ने 14 खिलाड़ियों को मौका दिया है। साथ ही टीम की कप्तानी इस 25 साल के खिलाड़ी को सौंपी गई है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले घोषित किए 14 सदस्यीय दल में और किन किन खिलाड़ियों को मौका मिला है, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर।

एशिया कप 2025 से पहले टीम में हुआ बड़ा बदलाव हुआ, चयनकर्ता ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Asia Cup 2025 से पहले 14 सदस्यीय टीम का ऐलान

दरअसल इन दिनों एशिया कप 2025 को लेकर चर्चाओं जोरो पर है। साथ ही इस टूर्नामेंटे के लिए किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा इस पर भी सभी की निगाहे टिकी हुई हैं। लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने इसके लिए 15 सदस्यीय दल का ऐलान नहीं किया है।

हम जिस टीम की बात कर रहे हैं वो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) नहीं, बल्कि महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर के लिए किया है। इसी कड़ी में, हाल ही में आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर के लिए 14 खिलाड़ियों की एक टीम चुनी गई है, जिसका आयोजन इस महीने के अंत में घरेलू धरती पर किया जाएगा। इस दौरान नीदरलैंड का सामना आयरलैंड, जर्मनी और इटली से होगा।

नेपाल में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफायर मैच

इस समय एशियाई देशों में एशिया कप 2025(Asia Cup 2025) को लेकर चर्चा चल रही है। लेकिन कुछ समय बाद महिला और पुरुष टी20 विश्व कप 2026 को लेकर भी चर्चा होगी, क्योंकि ये दोनों आयोजन भी एशिया में ही होंगे। महिला विश्व कप जनवरी में नेपाल में खेला जाएगा। पुरुष विश्व कप फरवरी में होगा।

महिला विश्व कप की बात करें तो वीओसी रॉटरडैम 20 से 27 अगस्त तक चार टीमों की मेज़बानी करेगा, जिसमें शीर्ष दो टीमें जनवरी 2026 में नेपाल में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 ग्लोबल क्वालीफायर में जगह बनाएगी।

ये भी पढिए : एशिया कप के लिए BCCI ने कप्तान का किया ऐलान, मुंबई इंडियंस के दिग्गज को सौंप दी जिमेदारी

25 वर्षीय बैबेट डी लीडे को नीदरलैंड की मिली कप्तानी

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले होने वाले इस टूर्नामेंट में कप्तानी की बात करें तो 25 वर्षीय बैबेट डी लीडे (Babette de Leede) नीदरलैंड की कप्तानी जारी रखेंगी, क्योंकि नीदरलैंड इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले मुख्य टूर्नामेंट से पहले ग्लोबल क्वालीफायर के एक कदम और करीब पहुँचना चाहता है।

बैबेट डी लीडे के प्रदर्शन की बात करें तो इस डच खिलाड़ी ने 63 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 21.96 की औसत से 927 रन बनाए हैं। इसमें उनके 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। एक मैच में 5 स्टंपिंग का विश्व रिकॉर्ड उनके नाम है, जो उन्होंने 2022 के फेयरब्रेक इनविटेशनल टी20 टूर्नामेंट में बनाया था।

क्वालीफायर में 10 टीमें हिस्सा लेंगी

अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले होने वाले आयोजन की बात करें, तो ग्लोबल क्वालीफायर में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमे बांग्लादेश और स्कॉटलैंड (जिन्होंने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए स्वतः ही क्वालीफाई कर लिया है), एशिया से थाईलैंड और नेपाल, अमेरिका से अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप से दो-दो टीमें और पूर्वी एशिया-प्रशांत क्षेत्र से एक टीम।

ग्लोबल क्वालीफायर में, टीमों को पाँच-पाँच के दो समूहों में विभाजित किया जाएगा, जिसमें शीर्ष टीमें सुपर सिक्स चरण और फिर फाइनल में पहुँचेंगी, जहाँ मुख्य आईसीसी टूर्नामेंट के लिए स्थान तय किए जाएँगे।

नीदरलैंड मैच शेड्यूल यहां देखें

21 अगस्त - नीदरलैंड बनाम आयरलैंड

23 अगस्त - नीदरलैंड बनाम जर्मनी

24 अगस्त - नीदरलैंड बनाम इटली

26 अगस्त - नीदरलैंड बनाम आयरलैंड

27 अगस्त - नीदरलैंड बनाम जर्मनी

यहां नीदरलैंड्स टी20 टीम देखें

बैबेट डी लीडे (कप्तान, विकेटकीपर), कैरोलिन डी लैंग, फ्रेडरिक ओवरडिज्क, हन्ना लैंडहीर, हीथर सीजर्स, आइरिस ज़विलिंग, इसाबेल वैन डेर वोनिंग, लारा लीमहुइस, मेरेल डेकेलिंग, मायर्थे वैन डेन राड, फेबे मोल्केनबाउर, रॉबिन रिजके, सान्या खुराना, सिल्वर सीजर्स

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 के लिए BCCI ने 4 खिलाड़ियों के नाम का किया ऐलान, जायसवाल का नाम भी शामिल

Tagged:

netherlands ICC Women's T20 World Cup Asia Cup 2025 VOC Rotterdam
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

बैबेट डी लीडे नीदरलैंड्स की एक 25 वर्षीय महिला क्रिकेटर हैं, जो टीम की कप्तान और विकेटकीपर हैं। वह एक दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं और उन्होंने 63 महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 927 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। उनके नाम एक मैच में 5 स्टंपिंग करने का विश्व रिकॉर्ड भी है।

नीदरलैंड्स टीम आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर के लिए तैयारी कर रही है। यह टूर्नामेंट 20 से 27 अगस्त तक घरेलू धरती पर आयोजित किया जाएगा।