13 जुलाई: 16 साल पहले आज ही के दिन लॉर्ड्स में दहाड़ा था बंगाल टाइगर

author-image
Rishu Ranjan
New Update
13 जुलाई: 16 साल पहले आज ही के दिन लॉर्ड्स में दहाड़ा था बंगाल टाइगर

तारीख़ थी 13 जुलाई, साल था 2002, मैदान था लॉर्ड्स का और आमने- सामने थी इंग्लैंड और भारत। ये वो दिन था जिस दिन भारत और इंग्लैंड के बीच इतिहास का एक रोमांचक मुकाबला खेला गया था।

नेटवेस्ट सीरीज का वो फाइनल कोई कैसे भूल सकता है। ज़हीर ने दौड़ कर अभी दो रन पूरे भी नहीं किए थे, कि हवा में 99 नंबर की एक जर्सी लहरा रही थी। सचिन तेंदुलकर इस सोच में पड़े थे, कि आखिर ये कर क्या रहा है।

दादा ने जीत के बाद हवाँ में लहराई थी अपनी टी- शर्ट

publive-image Pic credit: Getty images

जी हां, उस समय भारत के कप्तान थे सौरव गांगुली। दादा ने उस ऐतिहासिक जीत के बाद टी-शर्ट लहरा बताया था कि क्यों उन्हें बंगाल टाइगर कहा जाता है।

दरअसल नेटवेस्ट सीरीज से पहले जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी, तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को हराने के बाद फ्लिंटॉफ ने शर्ट उतारा था। ये उसी लम्हें का जवाब था, जो फ्लिंटॉफ को गांगुली ने अपने अंदाज में दिया था।

publive-image Pic credit: Getty images

उस मुकाबले में मार्क ट्रैकॉथिक और कप्तान नासिर हुसैन ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। जिसकी बदौलत भारत को 325 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली के बीच शतकीय साझेदारी हुई थी.

publive-image Pic credit:Getty images

सहवाग ने 49 गेंद में 45 रन बनाए जबकि गांगुली ने 43 गेंद में 60 रनों की पारी खेली। इसके बाद मिडिल आर्डर गड़बड़ा गया था। बाद में पारी को युवराज और कैफ ने संभाला था। युवराज सिंह 69 रन बनाकर आउट हुए जबकि कैफ ने नाबाद 89 रनों की पारी खेल टीम इंडिया को 2 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई।

14 जुलाई को लॉर्ड्स में होना है दूसरा एकदिवसीय मुकाबला

publive-image Pic credit : Getty images

भारत इंग्लैंड दौरे पर है और 14 जुलाई को लॉर्ड्स में ही एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेलेगा।

Virender Sehwag yuvraj singh mohammad kaif saurav ganguly india tour of england india vs england 2nd ODI Andrew Flintoff Lords