14 देशों के 1355 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2026 की नीलामी में दिया अपना नाम, लेकिन लिस्ट से 4 IPL लीजेंड के नाम गायब
Published - 02 Dec 2025, 12:16 PM | Updated - 02 Dec 2025, 12:19 PM
Table of Contents
IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन के लिए एक बार फिर रिकॉर्ड संख्या में खिलाड़ियों ने अपना नाम भेजा है। दुनिया भर के युवा और अनुभवी क्रिकेटरों के बीच जगह बनाने की इस होड़ में कई बड़े सितारे भी शामिल हैं, हालांकि हैरानी की बात यह है कि चार मशहूर IPL लीजेंड इस बार रजिस्ट्रेशन लिस्ट में नजर नहीं आए।
16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले एक दिवसीय ऑक्शन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और टीमें अपने स्क्वॉड को मजबूत बनाने के लिए इन खिलाड़ियों पर दांव लगाने को तैयार हैं।
भारतीय खिलाड़ियों की मजबूत उपस्थिति और 1355 रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, IPL 2026 मिनी-ऑक्शन के लिए कुल 1,355 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। भारतीय खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल, केएस भरत, राहुल चाहर, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा,
पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया और उमेश यादव जैसे नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं। विदेशी खिलाड़ियों में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के कई बड़े इंटरनेशनल क्रिकेटर्स भी इस सूची में मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ कैमरून ग्रीन, मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी फ्रेंचाइज़ियों की दिलचस्पी का केंद्र बने हुए हैं। वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जोश इंग्लिस ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन अपनी शादी के चलते उनकी उपलब्धता अभी स्पष्ट नहीं है।
₹2 करोड़ का उच्चतम बेस प्राइस और शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ी
IPL 2026 ऑक्शन में कुल 45 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस ₹2 करोड़ रखा है, जिसमें से केवल दो भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर शामिल हैं।
बाकी 43 विदेशी खिलाड़ियों में कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, जेमी स्मिथ, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, सीन एबॉट, एश्टन एगर, इंग्लिस, मुस्तफिजुर रहमान, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, गेराल्ड कोएट्ज़ी, एनरिक नोर्त्जे, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षणा और वानिंदु हसरंगा जैसे नाम शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि इन खिलाड़ियों पर जोरदार बोली लग सकती है।
अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी और मध्यम श्रेणी के बेस प्राइस
IPL 2026 में पुराने अनुभवी IPL खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन भी रजिस्ट्रेशन लिस्ट में मौजूद हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइस ₹1 करोड़ रखा है। नौ सीज़न में 71 मैच खेलने वाले शाकिब एक बार फिर टीमों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं।
इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के युवा स्पिनर आदित्य अशोक का बेस प्राइस ₹75 लाख है। वेस्ट इंडीज़ के शाई होप, अकील होसेन और अल्जारी जोसेफ भी ऊंचे बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं।
विदेशी खिलाड़ियों की व्यापक भागीदारी और टीमों का पर्स
इस बार कुल 14 देशों के खिलाड़ियों ने IPL 2026 ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, आयरलैंड, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज़, ज़िम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, USA और मलेशिया शामिल हैं। भारतीय मूल के मलेशियाई ऑलराउंडर वीरेन दीप सिंह भी ₹30 लाख के बेस प्राइस के साथ उपलब्ध रहेंगे।
रिटेंशन के बाद सभी 10 फ्रेंचाइज़ियों के पास कुल ₹237.55 करोड़ का पर्स है, जिनसे उन्हें 77 स्लॉट भरने हैं, जिनमें 31 विदेशी स्लॉट निर्धारित हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ₹64.30 करोड़ के सबसे बड़े पर्स के साथ ऑक्शन में उतर रही है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के पास ₹43.40 करोड़ उपलब्ध हैं।
फाफ समेत तीन दिग्गजों ने IPL 2026 ऑक्शन से लिया नाम वापिस
IPL 2026 नीलामी की सबसे बड़ी खबरों में यह शामिल है कि फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, आंद्रे रसेल और मोईन अली ने मिनी-ऑक्शन से पहले अपना नाम वापस ले लिया है।
फाफ ने IPL से संन्यास लेकर पाकिस्तान सुपर लीग खेलने का फैसला किया, मैक्सवेल ने निजी कारणों के चलते नाम हटाया, रसेल ने भी IPL से संन्यास लेकर KKR में कोच के रूप में नई भूमिका चुनी, जबकि मोईन अली ने भी IPL को अलविदा कहते हुए पाकिस्तान सुपर लीग खेलने का फैसला किया।
इन चारों खिलाड़ियों के हटने के बाद नीलामी में ऑलराउंडर्स और पावर-हिटर्स की मांग और बढ़ने की उम्मीद है। माना जा रहा था कि इन पर अच्छी-खासी बोली लग सकती थी, लेकिन अब टीमें इनके स्थान पर नए विकल्प तलाशेंगी।
View this post on Instagram
ये भी पढ़े : अंतिम 2 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, कोहली के खेमे के 6 तो गंभीर के गुट के 8 खिलाड़ियों को जगह
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।