क्रिकेट (Cricketer) खेलने की कोई सीमा नहीं होती है। यह किसी भी उम्र में शुरू किया जा सकता है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की शुरूआत महज 15 साल की उम्र से की थी। वहीं सबसे लेट क्रिकेट करियर शुरू करने की बात आएगी तो माइकल हसी का नाम पहले पायदान पर आएगा।
उन्होंने 30 साल की उम्र में अपना पदार्पण किया था। इसके बाद हम सभी जानते हैं कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के किए किस प्रकार का प्रदर्शन किया है। ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में आज हम आपको बताएंगे जिसने महज 13 साल की उम्र में बल्ले से तबाही मचा रखी है।
13 वर्षीय Cricketer ने छोड़ी छाप
भारतीय क्रिकेट (Cricketer) में जल्द ही एक ऐसे खिलाड़ी का आगमन होने वाला है जो अपनी बल्लेबाजी से सभी को दीवाना बना रहा है। इस 13 वर्षीय खिलाड़ी का नाम अबीर नागपाल (Abeer Nagpal) है। इस खिलाड़ी ने दिल्ली की तरफ से क्लब क्रिकेट में बल्ले से बवाल काट रखा है। अबीर की बल्लेबाजी को देख बड़े-बड़े पत्रकार भी उनके खेल के मुरीद हो गए हैं। एक वरिष्ठ खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली ने ट्वीट कर लिखा कि, – इस नाम को याद रखना.. यानी अबीर नागपाल का नाम याद रखिएगा।
This is Abeer Nagpal. He is just 13. Has aggregated close to 10000 runs in junior club cricket tournaments in Delhi. All documented. Remember the name ❤️❤️ pic.twitter.com/skuzkqy5L3
— Vijay Lokapally 🇮🇳 (@vijaylokapally) December 31, 2022
10 हजार से ज्यादा बनाए रन
महज 13 साल की उम्र में अबीर नागपाल (Abeer Nagpal) के नाम के खिलाड़ी (Cricketer) की बात आज हम यू हीं नहीं कर रहे हैं। दरअसल, इस खिलाड़ी ने इतनी कम उम्र में एक कीर्तिमान हासिल कर लिया है। जिसे किसी भी खिलाड़ी के लिए पाना बेहद मुश्किल होता है। अबीर ने क्लब की तरफ से खेलते हुए 262 मैचों की 255 पारियों में 50.01 की जबरदस्त औसत से 10203 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 56 अर्धशतकीय पारी भी खेली है। उन्होंने इन मैचों में कुल 179 छक्के और 1593 चौके भी जड़े हैं। जूनियर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों में अबीर 41 बार 30 रन से ज्यादा के स्कोर पर आउट हुए हैं। वहीं उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 158 रन का है।