6,6,6,6,6,6,6..... 13 चौके 7 छक्के, ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर गरजा रोहित शर्मा का बल्ला, 171 रन की विस्फोटक पारी से हिलाई दुनिया

Published - 20 Oct 2025, 03:24 PM

Rohit Sharma 1

भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने गई हुई है। पर्थ के मैदान पर पहला वनडे मुकाबला खेला जा चुका है। अब मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी है।

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बल्ले से 171 रनों की विस्फोटक पारी खेल दी है जिसमें चौके- छक्कों की बारिश देखने मिली है। चलिए आपको बताते हैं यह पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के किस मैदान पर खेली और किस तरह से इस मुकाबले का हाल रहा सब कुछ आपको इस आर्टिकल में बताते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर गरजा Rohit Sharma का बल्ला

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे क्रिकेट में बेहद खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। क्योंकि रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक हैं। उन्होंने हर परिस्थिति में रन बनाए हैं। दुनिया का कोई भी मैदान हो हर जगह रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकले हैं।

कुछ ऐसा ही कारनामा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के मैदान पर किया है जहां पर उन्होंने अपने बल्ले से 171 रनों की तूफानी पारी खेल दी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबार्ड 163 गेंद में 171 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 13 चौके और सात छक्के शामिल रहे। 104.91 का उनका स्ट्राइक रेट रहा।

यह भी पढ़ें : अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट के लिए मिथुन मन्हास ने तय किये 4 नाम, यही होंगे अब दौरे में भारत के कप्तान-उपकप्तान

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला 12 जनवरी 2016 को पर्थ के मैदान पर खेला गया था। इस मुकाबले में भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फैसले को पूरी तरह से सही साबित कर दिया। शिखर धवन इस मुकाबले में सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच इस मुकाबले में 207 रनों की बड़ी साझेदारी हुई जिसमें कोहली ने 91 रन बनाए।

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मुकाबले में 163 गेंद में 171 रनों की पारी खेली जिसमें 13 चौके और सात छक्के शामिल है। इस मुकाबले में रोहित ने मैदान के चारों ओर चौक छक्कों की झड़ी लगा दी। खासतौर पर उन्होंने बोलैंड की गेंदबाजी की जमकर धुनाई की और छक्के जड़े।

Rohit Sharma

रोहित का शतक गया बेकार, टीम इंडिया की हुई हार

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मुकाबले को 4 गेंद शेष रहते जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 135 गेंद में 149 रनों की शानदार पारी खेली। वही जॉर्ज बेली ने 120 गेंद में 112 रन बनाए। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को पांच विकेट से अपने नाम कर लिया और रोहित शर्मा की तूफानी पारी बेकार चली गई।

यह भी पढ़ें : हार्दिक-बुमराह-पंत IN ये 3 खिलाड़ी OUT, अफ्रीका के साथ होने वाले 3 ODI के लिए टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

Rohit Sharma ind vs aus cricket news PERTH ODI

रोहित शर्मा ने 171 रनों की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 में खेली थी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई थी।