13 कुवारें तो 3 शादीशुदा प्लेयर्स को मौका, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए सामने आई 16 सदस्यीय टीम इंडिया

Published - 30 Aug 2025, 03:42 PM | Updated - 30 Aug 2025, 03:46 PM

Australia ,  team India ,  Suryakumar Yadav,  ind vs aus

Australia : एशिया कप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच सीमित ओवर की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय खिलाड़ी अक्टूबर-नवंबर में कंगारू टीम का सामना करेंगा। टीम इंडिया कंगारू टीम के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से भारत के लिए यह श्रृंखला बेहद जरूरी है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इसके लिए भारतीय टीम क्या हो सकती है? और कप्तानी की ज़िम्मेदारी कौन संभाल सकता है? आइए आपको बताते हैं।

यह खिलाड़ी Australia टी20 की कप्तानी संभाल सकता

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज़ 29 अक्टूबर से शुरू होगी। कप्तानी की बात करें तो इसकी ज़िम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी, क्योंकि वह भारतीय टीम के कप्तान हैं। बीसीसीआई उन्हें टी20 विश्व कप तक हर टी20 सीरीज़ में कप्तान चुनेगा। उनकी कप्तानी को लेकर कोई भी फैसला विश्व कप के बाद लिया जाएगा।

बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को दे सकता है वापसी का मौका

ऑस्ट्रेलिया (Australia)के खिलाफ टी20 सीरीज में चुने जा सकने वाले अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है। अब मौका मिलने का कारण एशिया कप में चुने गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।

दरअसल, पूरी संभावना है कि अगर एशिया कप में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा, तो बीसीसीआई अय्यर, जायसवाल और सिराज को टी20 के लिए टीम इंडिया में वापसी का मौका दे सकता है। अय्यर ने अब तक भारत के लिए 51 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1104 रन निकले हैं।

ये भी पढिए : अक्षर (कप्तान), संजू (उपकप्तान), हार्दिक, अभिषेक, श्रेयस, अर्शदीप, सुंदर... ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया आई सामने

एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद लिया जाएगा फैसला

अगर शिवम दुबे का प्रदर्शन एशिया कप 2025 में खराब रहा, तो बीसीसीआई उन्हें टीम से बाहर करके अय्यर को ऑस्ट्रेलिया (Australia) टी20 सीरीज में चुन सकता है। अभिषेक शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही हो सकता है।

उनकी जगह यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम में आ सकते हैं। वहीं, बीसीसीआई हर्षित राणा को टीम से बाहर करके मोहम्मद सिराज को मौका दे सकता है। बता दें कि अय्यर, जायसवाल और सिराज एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

3 विवाहित खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए चुने गए खिलाड़ियों में विवाहित और अविवाहित खिलाड़ियों की बात करें तो टीम में केवल तीन ही खिलाड़ी शामिल होंगे और वे विवाहित हैं। इनमें सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और वरुण चक्रवर्ती के नाम शामिल हैं। बाकी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर इत्यादि हैं। सभी खिलाड़ी कुंवारे ही चुने जाएँगे।

Australia टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर

भारत और Australia टी20 सीरीज़ का कार्यक्रम

मैचतारीखस्थानभारतीय समयानुसार (IST)
पहला टी2029 अक्टूबर, 2025मनुका ओवल, कैनबरादोपहर 1:45 बजे
दूसरा टी2031 अक्टूबर, 2025मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्नदोपहर 1:45 बजे
तीसरा टी202 नवंबर, 2025बेलरीव ओवल, होबार्टदोपहर 1:45 बजे
चौथा टी206 नवंबर, 2025गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्टदोपहर 1:45 बजे
पांचवां टी208 नवंबर, 2025द गाबा, ब्रिस्बेनदोपहर 1:45 बजे

ये भी पढिए : 'उन्हें तो आराम से हराएंगे....' बेतुके बयान देने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अब चीफ सिलेक्टर ने दी टीम इंडिया को धमकी

डिसक्लेमर- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Team)के खिलाफ भारतीय टीम की स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। ये एक संभावित टीम है, जिसे एक्सपर्ट्स की मदद से लिखा गया है। इस टीम में बदलाव पूरी तरह से संभव है।

Tagged:

team india Suryakumar Yadav ind vs aus australia
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

एशिया कप के बाद, भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जहाँ वह 5 मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी।

यह सीरीज़ 29 अक्टूबर से शुरू होगी।