INDvsENG, STATS: पहले दिन मैच में बने ये 11 बड़े रिकॉर्ड, जो रूट ने हासिल की कई उपलब्धि

Published - 05 Feb 2021, 12:19 PM

खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरी विराट कोहली की टीम का दमखम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी फीका रहा है. पहले दिन का मैच खत्म होने तक इंग्लैंड के बल्लेबाजों का पलड़ा टीम इंडिया पर भारी रहा. 89.3 ओवर में विरोधी टीम ने 3 विकेट 263 रन बनाने के साथ कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने शानदार पारियां खेली हैं. मैच का पहला दिन खत्म होने तक कप्तान जो रूट 128 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. इसके साथ ही आज के मैच में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं, जिन पर डालते हैं एक नजर...

देखिए आज के टेस्ट मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड पर

रिकॉर्ड

1. टेस्ट करियर में जो रूट का आज 100वां टेस्ट मैच है. इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले वो 15वें खिलाड़ी बन गए हैं.

2. जो रूट ने भारत के खिलाफ खेलते हुए आज अपने टेस्ट करियर का 20वां शतक जड़ा है.

3. जो रूट ने आज 100वां टेस्ट मैच भारत की सरजमीं पर खेल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला डेब्यू मैच भी भारत के नागपुर स्टेडियम में खेला था. 50वां टेस्ट मैच भी वो विशाखापत्तनम में खेले थे.

4. जो रूट भारत की धरती पर 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन सभी टेस्ट मैच में उन्होंने कम से कम एक पारी में 50+ का स्कोर जरुर बनाया हैं.

5. जसप्रीत बुमराह ने पहली बार अपनी सरजमीं पर टेस्ट मैच खेला है. इससे पहले अपने करियर के 17 टेस्ट मैच वो विदेश में ही खेले थे.

6. डोमिनिक सिबली की ओर से लगाया गया आज के मैच में चौथा टेस्ट अर्धशतक है. इससे पहले अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 2 शतक भी बना चुके हैं.

रिकॉर्ड-INDvsENG

7. सबसे ज्यादा टेस्ट फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले मौजूदा खिलाड़ियों के रिकॉर्ड

27 – स्टीव स्मिथ
27 – विराट कोहली
24 – केन विलियमसन
24 – डेविड वार्नर
20 – जो रूट *
19 – रॉस टेलर

8. इंग्लैंड के ये 3 खिलाड़ी जिन्होंने करियर के 100वें टेस्ट मैच में ठोका शतक

कॉलिन कौड्रे
एलेक स्टीवर्ट
जो रूट *

रिकॉर्ड-जो रूट

9. इंग्लैंड के बल्लेबाजों की ओर से भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा बार लगाए गए शतक

8 – जो रूट *
8 – एलिस्टर कुक
7 – केविन पीटरसन
6 – इयान बेल
6 – ग्राहम गूच

10. एशिया में लगातार 3 टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वाले विदेशी खिलाड़ी के रिकॉर्ड

जो रूट (2021)
एलिस्टर कुक (2012)
हाशिम अमला (2010)
जैक्स कैलिस (2004-07)
ब्रायन लारा (2001-06)
केन बैरिंगटन (4 टेस्ट, 1961)
गारफील्ड सोबर्स (1958)
एवर्टन वीकेस (1948)

रिकॉर्ड

11. इंग्लैंड में कप्तान की ओर से टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेलने वाले खिलाड़ी

36 – एलिस्टर कुक
31 – जो रूट *
30 – माइक एथरटन

Tagged:

भारतीय टीम इंग्लैंड बनाम भारत जो रूट