INDvsENG, STATS: खेल के दूसरे दिन बने ये 11 बड़े रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले अश्विन बने दुनिया के पहले गेंदबाज

author-image
Shilpi Sharma
New Update
रिकॉर्ड

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन खेल काफी रोमांचक रहा. इस दौरान कई रिकॉर्ड बने. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम 59.5 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 329 रन बनाए थे. लेकिन विरोधी टीम 134 रन पर पवेलियन लौट गई. भारत दूसरी पारी के लिए बल्लेबाजी करने उतर चुकी है, और 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए हैं.

आज मैच के दूसरे दिन हुए खेल की बात करें तो, पहले दिन की तरह आज भी कई बड़ी उपलब्धियां खिलाड़ियों ने अपने ना हासिल की, जिसमें आर अश्विन से लेकर पंत तक का नाम शामिल हैं. इस रिपोर्ट में आज हम आपको उन्हीं उपलब्धियों के बारे में बताएंगे.

नजर डालते हैं मैच के दूसरे दिन बने 11 रिकॉर्ड पर

रिकॉर्ड

1. ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर में आज फिर अर्धशतक पारी खेलकर जमाई छठी हाफ सेंचुरी. इसके साथ 2 शतक भी टेस्ट क्रिकेट में जड़ चुके हैं.

2. इंग्लैंड ने पहली पारी में 95.5 ओवर में गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को एक भी एक्स्ट्रा रन नहीं दिया.

3. उच्चतम स्कोर जब टीम ने एक भी रन एक्स्ट्रा नहीं देने का बनाया रिकॉर्ड.

329 भारत बनाम इंग्लैंड चेन्नई 2020/21 *
328 पाकिस्तान बनाम भारत लाहौर 1954/55
252 अफ्रीका बनाम इंग्लैंड डरबन 1930/31
247 अफ्रीका बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 1960

रिकॉर्ड-अश्विन

4. वो गेंदबाज जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में जो रूट का विकेट लेने का बनाया रिकॉर्ड.

2016- क्रिस मॉरिस
2018- हनुमा विहारी
2021- अक्षर पटेल (आज)

5. भारत में इन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा बार टेस्ट में विकेट.

अनिल कुंबले – 350
रविचंद्रन अश्विन – 268 *
हरभजन सिंह – 265

रिकॉर्ड

6. विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट फॉर्मेट में सबसे अच्छा बल्लेबाजी औसत (न्यूनतम 1000 रन) बनाने का रिकॉर्ड.
57.41 एबी डीविलियर्स
53.70 एंडी फ्लावर
47.60 एक गिलक्रिस्ट
46.22 ऋषभ पंत *

7. आर अश्विन ने आज टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते हुए 23.5 ओवर में सिर्फ 43 रन देकर 5 विकेट झटके हैं. ये उनके करियर का 29वीं बार फाइव विकेट था.

8. घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल टेस्ट में झटकने का रिकॉर्ड.

45 मुरलीधरन
26 हेराथ
25 कुंबले
23 अश्विन *
22 एंडरसन

रिकॉर्ड-अश्विन

9. चेन्नई का चेपॉक मैदान अश्विन के टेस्ट करियर का ऐसा ग्राउंड बन गया है, जहां पर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने चार बार 5 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बनाया है.

10. बाएं हाथ के 200 बल्लेबाजों का विकेट लेने वाले आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट इतिहास के बने पहले गेंदबाज.

11. अश्विन अब तक टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा लेफ्ट हेंड बल्लेबाज को आउट करने का बनाया रिकॉर्ड

10 डेविड वॉर्नर
9 एलिस्टर कुक / बेन स्टोक्स
7 इडी कोवान / जेम्स एंडरसन

आर अश्विन टेस्ट सीरीज इंग्लैंड बनाम भारत