IND vs ENG, STATS: टेस्ट के दूसरे दिन बने ये 11 रिकॉर्ड, रोहित शर्मा-ऋषभ पंत ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

author-image
Shilpi Sharma
New Update
रिकॉर्ड-इंग्लैंड

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथे टेस्ट मैच में खेल के दूसरे दिन अहमदाबाद में बड़े रिकॉर्ड (Record) बने हैं, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जहां शानदार शतकीय पारी खेली है तो वहीं वाशिंगटन सुंदर (Washington sundar) के बल्ले से एक जबरदस्त अर्धशतक निकला है. दरअसल मुकाबले के पहले दिन इंग्लिश टीम 75.5 ओवर में 203 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

203 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने खेल के दूसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 94 ओवर में कुल 294 रन बनाए हैं. आज के दिन खेल खत्म होने से पहले सुंदर और अक्षर पटेल क्रीज पर बरकरार हैं. फिलहाल नजर डालते हैं आज के दिन मैच में खिलाड़ियों की तरफ से हासिल की गई 11 बड़ी उपलब्धियों पर...

यहां देखें मैच के दूसरे दिन बने 11 बड़े रिकॉर्ड पर

रिकॉर्ड

1. ऋषभ पंत ने खेल के दूसरे दिन अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा शतक जड़ा. इसके साथ ही टेस्ट में पंत 6 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं.

2. सबसे तेज टेस्ट में 1000 रन एक ओपनर के तौर पर (पारी द्वारा) बनाने का रिकॉर्ड.

13 – हर्बर्ट सुटक्लिफ
16 – लेन हटन
17 – रोहित शर्मा
17 – ग्रीम स्मिथ

3. टीम इंडिया की तरफ से एक सलामी बल्लेबाज के रूप में टेस्ट मैच में 1000 रन सबसे कम पारियों में पूरा करने वाले खिलाड़ी.

17 – रोहित शर्मा
19 – मयंक अग्रवाल
20 – रवि शास्त्री
20 – सुनील गावस्कर
23 – वीरेंद्र सहवाग

रिकॉर्ड-इंग्लैंड

4. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में मैच के दूसरे दिन खेलते हुए रोहित शर्मा ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 1000 रन पूरा करने के साख बड़ा रिकॉर्ड हासिल किया है. ऐसा करने वाले वो 6ठें बल्लेबाज बन गए हैं. हिट मैन से पहले इस लिस्ट में मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, जो रूट, बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे ने जगह बनाई थी.

5. विराट कोहली का शिकार आज बेन स्टोक्स ने किया. अब तक सबसे ज्यादा बार (5) विराट कोहली को स्टोक्स पवेलियन पहुंच गए हैं. कोहली से ज्यादा बार स्टोक्स ने अपनी गेंदबाजी में किसी और बल्लेबाज को आउट करने का रिकॉर्ड हासिल नहीं किया है.

रिकॉर्ड

6. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा पर डक आउट होने वाले बल्लेबाज.

विराट कोहली – 13 *
सौरव गांगुली -13
एमएस धोनी – 11
कपिल देव – 10

7. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (भारतीयों) में सबसे ज्यादा पर शून्य पर पवेलियन लौटे खिलाड़ी.

4 – विराट कोहली *
4 – जसप्रीत बुमराह
3 – मोहम्मद शमी
3 – सी पुजारा

8. टीम इंडिया की तरफ से कप्तानी के दौरान सबसे ज्यादा बार टेस्ट में शून्य पर विकेट गंवाने वाले बल्लेबाज.

विराट कोहली – 8 *
एमएस धोनी – 8

रिकॉर्ड-11

9. मौजूदा समय में भारतीय टीम में सबसे ज्यादा पर टेस्ट मैच में शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी.

इशांत शर्मा 32
विराट कोहली 12
जसप्रीत बुमराह 9

10. इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 50+ से ज्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड.

रिकॉर्ड-पंत

• ऋषभ पंत – ३
• विराट कोहली – 2
• रोहित शर्मा – 2
• बेन स्टोक्स – 2
• जो रूट – 1
• चे पुजारा – 1

रिकॉर्ड

11. मेलबर्न टेस्ट के बाद से अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का रिकॉर्ड.

10 पारियां
199 रन
एक पचास
19.90 औसत

रोहित शर्मा अंजिक्य रहाणे ऋषभ पंत टेस्ट रिकॉर्ड इंग्लैंड बनाम भारत