भारत-इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं. आर अश्विन ने जहां शानदार शतकीय पारी खेली तो वहीं विराट कोहली ने भी अर्धशतक जड़ा. मैच के तीसरे दिन भारतीय पारी 286 रन पर सिमटी, जिसमें अश्विन के 106 रन शामिल है. इंग्लिश टीम को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 482 रन का लक्ष्य मिला है, जिसका पीछा करने उतरी विरोधी टीम को सिबली समेत 3 झटके गिर चुके हैं.
इसके अलावा बात करें मैच के तीसरे दिन खेली गई पारियों का, तो खिलाड़ियों ने कई बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ऐसे में इस रिपोर्ट के जरिए हम आपको ऐसी ही उपलब्धियों के बारे में बताएंगे, जो आज मैच के दौरान हासिल किए गए हैं.
नजर डालते हैं आज के दिन मैच में बने इन 11 रिकॉर्ड पर
1. कप्तान विराट कोहली ने मैच के तीसरे दिन टेस्ट क्रिकेट करियर में 25वां अर्धशतक जमाया है. अब तक वो टेस्ट फॉर्मेट में 27 शतक जड़ चुके हैं.
2. आर अश्विन ने आज टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाकर शानदार शतकीय पारी खेली है, जो उनके टेस्ट करियर का 5वां शतक है.
3. टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाला गेंदबाज.
10 - नाथन लियोन
7 - मोइन अली *
6 - स्टुअर्ट ब्रॉड
4. टेस्ट में ऋषभ पंत:
31 इनिंग्स
31 छक्के
5. भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में 3 स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड हासिल करने वाले विकेटकीपर.
गॉडफ्रे इवांस, 1952
निरोशन डिकवेला, 2017
बेन फॉक्स, 2021
6. टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी.
कपिल देव - 1777
रवि अश्विन - 1476 *
अनिल कुंबले - 1265
7. आर अश्विन ने एक ही टेस्ट में 100 रन की पारी खेले और फाइव विकेट हॉल का रिकॉर्ड हासिल किया.
2011 बनाम वेस्टइंडीज
2016 बनाम वेस्टइंडीज
2021 बनाम इंग्लैंड
8. टेस्ट मैच की एक ही पारी में आर अश्विन की तरफ से बने 50 से ज्यादा रन और झटके 5 विकेट.
2011- वानखेड़े स्टेडियम में बनाम वेस्टइंडीज
2015- दिल्ली में बनाम अफ्रीका
2016- नॉर्थ साउंड में बनाम वेस्टइंडीज
2016- विशाखापत्तनम में बनाम इंग्लैंड
2017- कोलंबो एसएससी में बनाम श्रीलंका
2021- चेन्नई में बनाम इंग्लैंड
9. भारतीय टीम की तरफ से नंबर 8 पर आकर टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी.
रवि अश्विन - 3
एमएस धोनी - 2
हरभजन सिंह - 2
कपिल देव - 2
10. सेम टेस्ट मुकाबले में इंडियंस स्कोरिंग सेंचुरी और 5 विकेट हॉल.
विनो मांकड़ बनाम इंग्लैंड (1952)
पोली उमरीगर बनाम WI (1962)
रवि अश्विन बनाम WI (2011)
रवि अश्विन बनाम WI (2016)
रवि अश्विन बनाम इंग्लैंड (2021) *
11. एक ही टेस्ट मैच में शतक जड़ने के साथ 5 विकेट हॉल का रिकॉर्ड
5 इयान बॉथम
3 आर अश्विन
2 गैरी सोबर्स / मुश्ताक मोहम्मद / जैक्स कैलिस / शाकीब अल हसन