अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की प्लेइंग 11, जो अभी भी पिच पर मचा सकते हैं धमाल
Table of Contents
Cricket की दुनिया में लाखों खिलाड़ियों ने शुरुआत भी की और अंत भी की है। लेकिन, गिने चुने क्रिकेटर ही हैं जिन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनके खेल की दुनिया इतनी ज्यादा प्रशंसक हो चुकी है कि उन खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद भी उन्हें मैदान पर देखने की उत्सुक रहती है। इन सभी खिलाड़ियों के रिकॉर्ड ही इतने शानदार हैं कि प्रशंसकों को भरोसा ही नहीं होता कि ये खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में आज हम ऐसे खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन बनाएंगे जिन्होंने Cricket से संन्यास ले लिया है और मैदान पर अब भी जलवा बिखेर सकते हैं।
संन्यास ले चुके Cricketers की यह है प्लेइंग इलेवन
1. एलिएस्टर कुक
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/Alastair-Cook-century-New-Zealand-v-England_2911713.jpg)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिएस्टर कुक ने 2018 में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। एकदिवसीय मैचों को चार साल और टी20 मैचों को तो उन्होंने 9 साल पहले ही खेलना बंद कर दिया था। क्योंकि इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज को टेस्ट Cricket में खुद को और बेहतर बनाने के लिए यह सब किया। कुक के नाम 15 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं।
2. हाशिम अमला
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/Hashim-Amla_16b222188ff_large.jpg)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला हमेशा से ही बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। 2018 में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले अमला के नाम कुल 18 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। अमला के खाते में कुल 55 शतक भी दर्ज हैं। जो उन्हें सबसे बेहतरीन पारी की शुरुआत करने वाले खिलाड़ियों की गिनती में शामिल करता है।
3. सुरेश रैना
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/raina-1.jpg)
भारतीय Cricket टीम के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना ने कई बार अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलवाई थी। बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज पहले भारतीय खिलाड़ी थे, जिसने तीनों ही प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय का ख़िताब अपने नाम किया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8 हजार रन बनाने वाले रैना ने 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
4. एबी डिविलियर्स
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/273173.4.jpg)
मध्यक्रम के सबसे विध्वंसक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से बेहतर और कोई भी नहीं हो सकता। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी आज जब वो आईपीएल में अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरते हैं तो ऐसा लगता है कि वो रोज ही Cricket का अभ्यास करते रहते हैं। उनकी बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल और उनकी राष्ट्रीय टीम ने हमेशा से ही जीत दर्ज की है।
5. शाहिद अफरीदी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/Shahid_Afridi_PTI_Picture.jpg)
90 के दशक के सबसे अच्छे आलराउंडर Cricketers में से एक पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने अकेले दम पर टीम को कई मैचों में जीत दिलवाई है। सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में उनके नाम काफी समय तक सबसे तेज शतक और अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड उनके ही नाम दर्ज था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 हजार से ज्यादा रन और 541 विकेट अपने नाम कर चुके अफरीदी टीम के सबसे अच्छे आलराउंडर खिलाड़ी बन सकते हैं।
6. महेंद्र सिंह धोनी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/m7opt04g_ms-dhoni-afp_625x300_06_July_20.jpg)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान हैं, जिनके नाम तीनों आईसीसी टूर्नामेंट्स दर्ज हैं। यह खिलाड़ी सिर्फ एक ही बात जानता था कि उनकी Cricket टीम को सिर्फ और सिर्फ जीत ही दर्ज करनी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा भरोसा अगर किसी पर किया जाता है तो वो हैं महेंद्र सिंह धोनी। जिनके मैदान पर होने भर से ही प्रशंसकों और अन्य टीम को उम्मीद बनी रहती थी।
7. थिसारा परेरा
03 मई, 2021 को अंतरराष्ट्रीय Cricket से संन्यास ले चुके श्रीलंकन टीम के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कप्तान थिसारा परेरा ने हर बार टीम की जीत के लिए अहम योगदान दिए हैं। 256 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3,500 से ज्यादा रन बनाने वाले 200 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं। उनके होने से टीम को हर बार जीत की उम्मीद बनी रहती थी।
8. इमरान ताहिर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/jpg-4.jpg)
एक स्पिन गेंदबाज के रूप में शामिल हुए इमरान ताहिर ने हर बार अपनी गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों को अचंभित कर देते थे। 2019 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी इस खिलाड़ी में इतना Cricket भरा हुआ है कि अकेले ही टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन कर सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 293 विकेट ले चुके इमरान ताहिर आईपीएल में धीरे-धीरे बल्लेबाजी में भी अच्छे होते जा रहे हैं।
9. मोहम्मद आमिर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/291166.4.jpg)
2010 में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में फंसने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 2020 में Cricket से संन्यास ले लिया था। लेकिन, आपको बता दें कि इस तेज गेंदबाज के आगे बहुत से बल्लेबाज घुटने टेक देते थे। 50 टी20 में 59, 36 टेस्ट मैचों में 119 और 61 एकदिवसीय मैचों में 81 विकेट ले चुके मोहम्मद आमिर इस टीम के लिए सबसे बेहतर तेज गेंदबाज सिद्ध हो सकते हैं।
10. इसुरु उडाना
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/884803-isuru-udana-1.jpg)
2009 में कदम रखने वाले श्रीलंकन खिलाड़ी इसुरु उडाना 2020 से पीठ की चोट से परेशान थे। जिसके बाद उन्होंने 31 जुलाई 2021 को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास ले लिया। हालांकि इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी आलराउंडर खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर बहुत ही शानदार रहा था। छोटे से करियर में ही 45 विकेट और प्रथम श्रेणी मैचों में 200 विकेट और 2500 से ज्यादा रन अपने नाम करने वाले इस खिलाड़ी की प्रतिभा छलकती है।
11. पीटर सिडल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/11380062-3x2-700x467-1.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने 2019 में ही अपने अंतरराष्ट्रीय Cricket करियर को अलविदा कह दिया था। अपने पहले ही टेस्ट मैच में 4 विकेट अपने नाम करने वाले सिडल ने ज्यादातर टेस्ट मैच ही खेले हैं। जिनमें उनके नाम कुल 221 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में यह तेज गेंदबाज इस सन्यासी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित होने वाला प्रदर्शन कर सकता है।
Tagged:
महेंद्र सिंह धोनी शाहिद अफरीदी एबी डिविलियर्स सुरेश रैना मोहम्मद आमिर इमरान ताहिर थिसारा परेरा/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/08/189466-109860-lydqhqerzk-1546685673.webp)