New Update
आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) फैंस की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक है. भले इस टीम ने पिछले 16 सालों से कोई टाइटल नहीं जीता हो. लेकिन, मैच के दौरान चिन्नास्वामी का मैदान RCB के फैंस से भरा हुआ नजर आता है. ऐसा ही कुछ केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में देखने को मिला. लेकिन, फ्रेंचाइजी अपने फैंस का जील जीतने में फिर से नाकामयाब रही.
इस मैच में विराट कोहली नहीं बल्कि एक ऐसे खिलाड़ी को दोषी माना जा रहा है जिसे फ्रेंचाइजी ने नीलामी में खरीदने के लिए 11.5 करोड़ की कीमत लुटा दी. मगर यह खिलाड़ी अपने खराब प्रदर्शन से RCB की लुटिया डुबोने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. आखिर कौन है यह गेंदबाज आइए जानते हैं...
केकेआर के खिलाफ RCB की हार का विलेन बना ये गेंदबाज
- चिन्नास्वामी यानी होम ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को केकेआर के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.
- इस मैच में विराट कोहली की 83 रनों की पारी के दम पर आरसीबी से डिफेंडेबल स्कोर खड़ा कर दिया था. लेकिन, आरसीबी की साधारण गेंदबाजी के चलते केकेआर ने 16.5 ओवर में ही ये स्कोर हासिल कर लिया.
- इस मुकाबले में लीड गेंदबाज मोहम्मज सिराज से लेकर यश दयाल तक, सबकी पिटाई हुई. लेकिन, वेस्टइंंडीज के तेज गेंदबाज ने तो हद ही कर दी.
- अल्जारी जोसेफ ने 17 की इकोनॉमी से 2 ओवर में बिना विकेट लिए 34 रन लुटा दिए. जहां से आरसीबी के हाथ से मैच निकल गया.
RCB की लुटिया डुबोने में नहीं छोड़ रहा कोई कसर
- RCB ने अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को खरीदने के लिए नीलामी में 11.5 करोड़ रूपये खर्च किए थे. ताकि उनकी बॉलिंग युनिट मजबूत हो सके.
- लेकिन, इस गेंदबाज ने अभी तक फ्रेंचाइजी की उम्मीदों को तहस नहस ही किया है. उन्होंने अपनी खराब गेंदबाजी से टीम की मुश्किल बढ़ा दी.
- कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने उन्हें 2 मैचों में मौका दिया और इस गेंदबाज ने दोनों मैचों में टीम की नाक कटा दी.
- बता दें कि अल्जारी जोसेफ ने पहले मैच में 4 ओवरो में 1 विकेट लेकर 43 दिये थे. जबकि केकेआर के खिलाफ खराब बॉलिंग करते हुए उन्होंने 2 ओवर में 34 रन लुटा दिए.
आसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी है खराब गेंदबाजी
- आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की बल्लेबाजी काफी मजबूत है. विराट कोहली, फॉफ डुप्लेसिस और दिनेश कार्तिक जैसे खतरनाक फिनिशर मौजूद हैं.
- मध्य क्रम में रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन हैं जो कभी भी मैच का रूख पलट देते हैं.
- लेकिन, IPL 2024 में मिली 2 हार के बाद RCB की खराब गेंदबाजी उनकी सबसे बड़ी कमजोरी के रूप में सामने आई है.
- फ्रेंचाइजी ने जल्द ही इस टूर्नामेंट में अपनी कमजोरी को दूर करने का काम नहीं किया तो इस बार भी टाइटल जीते बिना बाहर होना पड़ सकता है.