Cricket Facts: इन 8 खिलाड़ियों ने 100 से कम गेंदों में सबसे ज्यादा बार जड़े 'टेस्ट शतक', टॉप पर है भारतीय बल्लेबाज

author-image
Mohit Kumar
New Update
Brendon McCullum - Test Cricket

क्रिकेट के सबसे लंबे और पुराने प्रारूप टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) का रोमांच बेहद निराला रहता है। गेंद और बल्ले की लाजवाब जुगलबंदी टेस्ट मैच के दौरान ही देखने को मिलती है। मौजूदा समय में भले ही टी20 फॉर्मेट में लोकप्रियता हासिल की है। लेकिन लेकिन फिर भी, कुछ खिलाड़ी लंबे प्रारूपों में भी बहुत मनोरंजक रहे हैं।
100 गेंदों से कम में टेस्ट शतक बनाना बहुत कठिन है।

क्योंकि Test Cricket में इस्तेमाल की जाने वाली लाल गेंद सफेद गेंद के मुकाबले अधिक स्विंग प्राप्त करती है। अमूमन टेस्ट मैच में पिच को भी बल्लेबाजी के प्रतिकूल बनाया जाता है। ऐसे में किसी भी बल्लेबाज के लिए रन बनाना चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। इसके बावजूद टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे विस्फोटक प्लेयर मौजूद हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा बार 100 से कम गेंदों में शतक जमाए हैं।

1. रॉस टेलर

Ross Taylor stats: The retiring New Zealand batter's Test numbers

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर अक्सर विपरीत परिस्थितियों से अपनी टीम को बाहर निकालने के लिए जाने जाते हैं, टेलर के नाम अपने देश की ओर से सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। उन्होंने कुल मिलाकर 19 Test Cricket शतक बनाए, जिनमें से दो 100 गेंदों से कम में आए।

रॉस टेलर ने सबसे तेज शतक 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2012 में भारतीय टीम के खिलाफ लगाए थे। साल 2022 में रॉस टेलर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, वे न्यूज़ीलैंड की सबसे सफलतम खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

2. इयान बॉथम

Leave it to Beefy

इस सूची में अगला नाम इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम का है। इयान बॉथम को अपने समय के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक माना जाता था। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही कई बार इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इयान बॉथम 3 बार टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 100 गेंदों से कम में शतक लगाने में कामयाब हुए हैं।

इंग्लैंड की टीम के लिए खेलते हुए इयान बॉथम ने अपने टेस्ट करियर (Test Cricket) में कुल 102 मैच खेलते हुए 33 की औसत से 5200 रन बनाए हैं। इसके साथ ही इयान बॉथम ने टेस्ट करियर में कुल 383 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इयान बॉथम सबसे पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक के साथ साथ 10 विकेट भी हासिल किए थे ।

3. शाहिद अफरीदी

Shahid Afridi's Bonkers Last Test Is The Only Way His Red-Ball Career Could Have Ended

पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वैसे तो शाहिद अफरीदी का टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) करियर उतना सफल नहीं रहा है। इसके बावजूद भी वह इस सूची में अपने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने के कारण शामिल हैं।

शाहिद अफरीदी के टेस्ट करियर (Test Cricket) में 3 ऐसे मौके थे जब उन्होंने 100 से कम गेंदों में शतक लगा कर यह उपलब्धि हासिल की थी। अपने विस्फोटक अंदाज़ के लिए प्रसिद्ध शाहिद अफरीदी को “BOOM BOOM” के नाम से भी जाना जाता है।

4. डेविड वॉर्नर

Ashes 2021-22: David Warner Is Fine And Will Play The Adelaide Test, Says Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अभी भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। वे मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के सबसे आक्रमक बल्लेबाजों में से एक है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अब तक 24 टेस्ट शतक (Test Cricket) बनाए हैं और इसमें से चार बार सैंकड़ा उन्होंने100 गेंदों के अंदर प्राप्त किया है।

तीनों फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाने वाले डेविड वॉर्नर टेस्ट में 72.7 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते है। लंबे प्रारूप में सेट होने के बाद वह विस्फोट करना शुरू कर देते हैं। वार्नर बल्ले से मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं, जो उन्हें असाधारण खिलाड़ियों की श्रेणी में डाल देता है।

5. क्रिस गेल

Chris Gayle: Would love to play the 'final Test' | Cricket Country

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के रिकॉर्ड में क्रिस गेल का नाम होना अनिवार्य होता है। वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज को सभी प्रारूपों में अब तक का सबसे विनाशकारी बल्लेबाज माना जाता है। 42 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टेस्ट फॉर्मेट में 333 के उच्चतम स्कोर और 60.3 के समग्र स्ट्राइक रेट के साथ 15 टेस्ट शतक बनाए हैं।

उन्होंने 100 से कम गेंदों में चार शतक बनाए जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा टेस्ट क्रिकेट में 100 से कम गेंदों में तीसरे सबसे अधिक शतकों के बराबर है और वह आखिरी बार 2014 में सबसे लंबे प्रारूप में खेले थे। मौजूदा समय में विश्व भर की तमाम टी20 लीग में खेलते हुए नजर आते हैं।

6. ब्रैंडन मैक्कलम

Statistical analysis of Brendon McCullum's Test career runs

इस सूची में अगला नाम पूर्व न्यूज़ीलैंड कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम का हैं। ब्रैंडन मैक्कलम तीनों फॉर्मेट में काफी विस्फोटक अंदाज़ से बल्लेबाजी करते थे और वह अपने देश के अब तक के सबसे सफल खिलाड़ियो में से एक रहे हैं। ब्रैंडन मैक्कलम ने न्यूज़ीलैंड के लिए Test Cricket में कुल 12 शतक लगाए जिसमें से 4 शतक उन्होंने 100 से कम गेंदों का सामना करते हुए लगाया है।

बतौर खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद ब्रैंडन मैक्कलम कोच की भूमिका में कार्यरत है। उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बतौर कोच देखा गया है। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के साथ अपने कोचिंग करियर की नई शुरुआत की है।

7. एडम गिलक्रिस्ट

Adam Gilchrist plunders second-fastest hundred in Test history | Cricket Country

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट भी इस सूची में अपना नाम बनाते है। एडम गिलक्रिस्ट की गिनती अभी तक टेस्ट (Test Cricket) में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में होती है। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उन्होंने अपने टेस्ट करियर में जो सफलता हासिल की वह कोई और विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं हासिल कर सका।

एडम गिलक्रिस्ट ने अपने टेस्ट करियर (Test Cricket) में 17 शतक लगाए है जिसमें से 6 शतक उन्होंने 100 से कम गेंदों में जड़े हैं। उनका टेस्ट करियर का स्ट्राइक रेट 81.96 का रहा जो लगभग सभी बल्लेबाजों से काफी अधिक हैं। बतौर विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक का बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

8. वीरेंद्र सहवाग

Virender Sehwag

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम 100 से कम गेंदों में सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड है और उन्होंने अपने टेस्ट करियर (Test Cricket) में इनमें से सात शतक जड़े हैं। आक्रामक बल्लेबाजी की शैली को भारतीय क्रिकेट में विख्यात करने के लिए वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है।

पिछले कुछ वर्षों में भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में दो तिहरे शतक बनाए जो एक आश्चर्यजनक उपलब्धि है। सहवाग ने टेस्ट (Test Cricket) में कुल मिलाकर 23 शतक बनाए हैं और टेस्ट में उनका स्ट्राइक रेट 82 से अधिक था जो कि इस फॉर्मेट में असाधारण है।

Shahid Afridi test cricket virendra sehwag david warner Ross Taylor Brendon McCullum Ian Botham Adam Gilchrist