इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन बहुत जल्द खत्म होने वाला है। 28 मई को IPL 2023 का चैंपियन मिल जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इस साल का फाइनल मैच खेला जाएगा। जहां कई खिलाड़ी आईपीएल 2023 में अपने विस्फोटक प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहें, तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी उभर कर सामने आए जिनकी परफ़ॉर्मेंस ने दर्शकों को काफी निराश किया।
इन खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ये जल्द ही टी20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको आईपीएल 2023 के दस ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। तो चलिए नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर...
10 खिलाड़ी जो IPL 2023 के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद ले सकते हैं से T20I संन्यास
ऋषि धवन
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज़ ऋषि धवन का नाम इस सूची में पहले नंबर पर है। आईपीएल 2023 में ऋषि ने शर्मनाक प्रदर्शन कर सबको निराश किया है। 4 मुकाबलों के सात ओवरों में गेंदबजी करते हुए उन्होंने महज एक ही सफलता हासिल की है। इस दौरान उन्होंने 60 रन खर्च किए।
33 वर्षीय गेंदबाज़ 2023 के आईपीएल सीज़न में अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। वहीं, धवन का इंटरनेशनल क्रिकेट कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने महज एक ही टी20 मैच खेला है। इसके अलावा तीन ओडीआई मैच में उन्होंने शिरकत की है।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक
नवदीप सैनी
आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आए नवदीप सैनी भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। सैनी के लिए आईपीएल का 16वां सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। खराब फ़ॉर्म में होने की वजह से वह ज्यादा मुकाबले नहीं खेल सके।
संजू सैमसन ने उन्हें दो मुकाबलों में खुद को साबित करने का मौका दिया। लेकिन वह इसका फायदा उठाने में पूरी तरह से नाकाम रहें। 12.33 के इकानॉमी से उन्होंने महज तीन विकेट ही हासिल की। अपने खराब फॉर्म के चलते दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को 12 मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा।
ऋद्धिमान साहा
गत चैंपियंस गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें पूरे सीजन मौका दिया और टीम के लिए पारी का आगाज करने के लिए भेजा। लेकिन वह इस मौके का फायदा उठाने में विफल रहे। उन्होंने महज एक ही मुकाबले में शानदार पारी खेली और 81 रन बनाए।
इसके अलावा उनका बल्ला खामोश ही नजर आया। 128 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए साहा ने 15 मुकाबलों में 299 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 21.36 का रहा। 38 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज अपने टी20 करियर के आखिरी चरण में पहुंच चुके हैं। आईपीएल के खराब प्रदर्शन के बाद टी20 से संन्यास ले सकते हैं।
मयंक अग्रवाल
पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुकी मयंक अग्रवाल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। आईपीएल 2023 में सनराइज़र्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करने वाले इस खिलाड़ी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वह वह अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन में धार नहीं ला सके।
इसलिए कप्तान एडेन मार्करम ने उन्हें महज 10 मुकाबले में ही बल्लेबाजी करने का मौका दिया। इस दौरान उन्होंने 128 के स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए। हालांकि, इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। उनकी औसत 27 की रही, जबकि उनके बल्ले से 29 चौके और 6 छक्के देखने को मिले।
मनीष पांडे
आईपीएल 2023 में मनीष पांडे ने डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधत्व किया था। लेकिन उनकी कप्तानी में उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। आईपीएल के मंच पर एक समय पर तहलका मचाने वाले इस बल्लेबाज ने 16वें संस्करण में अपनी खराब बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल तोड़ा।
उन्होंने 10 मुकाबलों की 9 पारियों में बल्लेबाजी की। इसमें उन्होंने 15 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 160 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 50 रन की पारी खेल एक अर्धशतक भी जड़ा। पूरे सीजन उनका स्ट्राइक रेट 148 का रहा। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पांडे अब टी20 से संन्यास ले सकते हैं।
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार एक और ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2023 के अपने शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं। सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने 14 मुकाबलों में कुल 16 विकेट हासिल की है।
कुमार का 8.48 का इकॉनमी है। एक मुकाबले में निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करके पांच विकेट लेने में सफल रहे। वह पहले ही राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह खो चुके हैं और अब आईपीएल के 16वें सीजन के प्रदर्शन के बाद वह टी20 को अलविदा कह सकते हैं।
जयदेव उनादकट
आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बने जयदेव उनादकट टी20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। इस साल उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। एलएसजी का प्रतिनिधत्व करते हुए उन्होंने तीन मैच खेले हैं। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 11.50 की महंगी इकॉनमी भी की।
इसलिए वह 2023 सीजन में अपनी असफलता के बाद टी20 से संन्यास ले सकते हैं। जयदेव का अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 10 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 14 विकेट झटकाई है। इसमें उनका इकानॉमी 8.68 का रहा है।
उमेश यादव
टेस्ट क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाने वाले उमेश यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। इसकी वजह है उनका आईपीएल 2023 का फ्लॉप प्रदर्शन। कोलकता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहें।
8 मैच में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9.94 के इकानॉमी से एक ही सफलता हासिल की। इस प्रदर्शन के बाद कप्तान नीतीश राणा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि वह T20I से संन्यास ले केवल टेस्ट पर फोकस कर सकते हैं।
अमित मिश्रा
आईपीएल 2022 नीलामी में अनसोल्ड रहे अमित मिश्रा को आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने खेमे में शामिल किया था। उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत तो शानदार अंदाज में की लेकिन बाद में वह लय भटक गए। टूर्नामेंट में 40 वर्षीय इस लेग स्पिनर ने 7 मैचों में 7.84 की इकॉनमी से 7 विकेट अपने नाम दर्ज की थी।
अपने इस प्रदर्शन से वह दर्शकों के साथ-साथ कप्तान को भी प्रभावित करने में नाकामयाब रहे। जिसके चलते आठ मुकाबलों के दौरान उन्हें बेंच पर ही बैठे रहना पड़ा। ऐसी गेंदबाजी के बाद वह टी20 से रिटायर होने का फैसला कर सकते हैं। अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में 173 से ज्यादा विकेट हैं।
दिनेश कार्तिक
इस फेहरिस्त में आखिरी नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर -बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का है। आईपीएल 2022 में डीके आरसीबी के बड़े स्टार बनकर उभरे थे। उन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के दम पर बैंगलोर को कई मुकाबले जिताए थे। लेकिन आईपीएल 2023 में उनकी इस बल्लेबाजी की झलक भी देखने को नहीं मिली।
वह पूरे संस्करण बल्ले से संघर्ष करते नजर आए और फ्लॉप हुए। कप्तान और टीम को निराश करते हुए 13 मुकाबलों में उन्होंने महज 140 रन ही बनाए। इस दौरान वे 4 बार शून्य पर आउट हुए। इस प्रदर्शन के बाद कार्तिक टी20 से संन्यास ले सकते हैं।