10 खिलाड़ियों का नहीं खुला खाता, 11वें बल्लेबाज ने बनाया 1 रन, इंग्लैंड के काउंटी में 3 रन पर टीम ऑल आउट
Published - 31 Aug 2025, 01:56 PM | Updated - 31 Aug 2025, 11:34 PM

Table of Contents
England: क्या आपने कभी सुना है कि कोई टीम सिर्फ तीन रन पर ऑलआउट हो गई हो? क्रिकेट में इस तरह की घटनाएं बेहद कम, या फिर न के बराबर देखने को मिलती है। मगर क्रिकेट के जन्मदाता कहे जाने वाले इंग्लैंड (England) में यह अद्भुत घटना देखने को मिली है, जहां 11 बल्लेबाज मिलकर, बल्ले से सिर्फ एक रन ही बना सके।
वह भी गनीमत रही कि 11वें नंबर के बल्लेबाज ने आकर बल्ले से एक रन बना दिया, लेकिन उसके अलावा टॉप 10 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। चलिए आपको बताते हैं कि इंग्लैंड (England) की किस क्रिकेट टीम ने ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
3 रन पर सिमटी पूरी टीम
इंग्लैंड (England) की मशहूर काउंटी क्रिकेट, जिसमें विश्व के दिग्गज खिलाड़ी तक खेलने जाते हैं, उसी की एक टीम चेशायर लीग थर्ड डिवीजन में सिर्फ 3 रन पर ढेर हो जाती है। इस तीन रन में जहां एक रन बल्ले से आया, तो दो रन लेग बाई के जरिए टीम के खाते में जुड़े। यह मैच हैस्लिंग्टन और विर्रल क्रिकेट क्लब के बीच साल अप्रैल 2014 में एक मुकाबला खेला गया था।
#3allout pic.twitter.com/ag8SMlfQxK
— Namitha Liyanage (@NamithaLiyanage) April 28, 2014
इस मैच में कुछ अजीबोगरीब घटनाएं घटीं। टी-20 फॉर्मेट में खेले गए इस मैच में हैस्लिंग्टन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 108 रन लगाए थे, और अपनी विरोधी टीम को जीत के लिए 20 ओवर में सिर्फ 109 रन का लक्ष्य दिया था। शुरुआत में विर्रल क्रिकेट क्लब के लिए यह टारगेट काफी छोटा माना जा रहा था, लेकिन जब हैस्लिंग्टन के गेंदबाज बॉलिंग करने मैदान पर उतरें, तो विर्रल क्रिकेट क्लब की पूरी टीम को सिर्फ तीन पर समेट दिया।
The tweet from Wirral Cricket club at the bottom of this report is one of the best tweets I have ever seen! #3allout pic.twitter.com/iJvgTbv3pW
— Paul Bradshaw (@bradshaaaw) April 28, 2014
6 ओवर में 8 बल्लेबाज लौटे पवेलियन
हैस्लिंग्टन के द्वारा दिए गए 109 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विर्रल क्रिकेट क्लब शुरुआती 6 ओवर में 8 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे, जबकि हैरानी की बात यह थी, कि ये बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके। टीम का खाता लेग बाई के जरिए खुला, जबकि शुरुआती 10 बल्लेबाज एक रन तक नहीं बना सके थे।
वहीं, 11वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे कोनोर हॉबसन एकमात्र बल्लेबाज थे, जिन्होंने एक रन बनाया था, और वह नाबाद पवेलियन लौटे थे। कोनोर नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए एक रन बनाने के लिए सात गेंदों का सामना किया था।
0 पर आउट हो चुकी है England काउंटी की ये टीमें
हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि 3 रन पर ऑलआउट होने के बावजूद ये विश्व रिकॉर्ड नहीं है। बल्कि साल 1913 में समरसेट क्लब लैंगपोर्ट 0 रन पर सिमट गया था। जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 6 रन का रहा है। यह रिकॉर्ड इंग्लैंड (England) के खिलाफ द बी टीम ने 1810 में बनाया था।
3 रन पर ढेर होने के बाद विर्रल क्रिकेट क्लब ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज माइकल वॉन और टीवी कमेंटेटर डेविड लॉयड से कोचिंग देने की अपील की थी। साथ ही विर्रल क्रिकेट क्लब ने इंग्लैंड (England) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ टैग करके कोचिंग टिप्स देने की मांग की थी, और इसके लिए उन्होंने हैशटैग "वी नीड इट" का उपयोग किया था।
Tagged:
ENGLAND Cheshire League Third Division Haslington Wirralऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर