इन 10 भारतीय बल्लेबाजों ने लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट मैच में लगाए हैं शतक

author-image
पाकस
New Update
vinoo-mankad-

क्रिकेट के मक्का के नाम से मशहूर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेलने का महत्व ही अलग है। यहां पर प्रदर्शन करने वाले हर खिलाड़ी को एक अलग ही सम्मान मिलता है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ब्रांड मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के स्वामित्व में है। लॉर्ड्स के मैदान पर खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए सपने से कम नहीं होता है।

आपको बता दें कि लॉर्ड्स के ड्रेसिंग रूम में लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड उन खिलाड़ियों को अलग से प्रदर्शित करता है जिन्होंने शतक बनाया है या एक पारी में 5 विकेट या एक मैच में 10 विकेट लिए हों। ऐसे में आपको बता दें कि बहुत से Indian खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स के मैदान पर शानदार शतक लगाया है। आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही भारतीय बल्लेबाजों की बात करेंगे।

इन 10 Indian बल्लेबाजों ने लॉर्ड्स में लगाए हैं शतक

1. वीनू मांकड़ (184 बनाम इंग्लैंड, 1952)

veenu mankad india

पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीनू मांकड़ लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने शानदार 184 रन की पारी खेली थी और India को तीसरी पारी में 378 रन के स्कोर तक पहुंचाया था। हालांकि वह मैच ड्रॉ रहा था, लेकिन आज भी इस शतक को लॉर्ड्स के सबसे बेहतरीन शतकों में से एक माना जाता है।

2. दिलीप वेंगसकर (बनाम इंग्लैंड 1979, 82, 86)

dilip vengsaskar

70 और 80 के दशक के अंत में दिलीप वेंगसरकर Team India के मुख्य खिलाड़ियों में से एक थे। अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने कुल 17 शतक लगाए और उनमें से तीन लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आए। लॉर्ड्स के मैदान पर उनके तीन टेस्ट शतक गवाह हैं कि वह कितने बेहतरीन बल्लेबाज थे। दिलीप वेंगसकर का पहला शतक 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ आया था। यह मैच ड्रॉ रहा। तीन साल बाद 1982 में उन्होंने लॉर्ड्स में अपना दूसरा और 1986 के यादगार दौरे के दौरान वेंगसरकर ने लॉर्ड्स में नाबाद 126 रन बनाकर भारत को पांच विकेट से जीत दिलवाई थी।

3. सौरव गांगुली (131 बनाम इंग्लैंड, 1996)

saurav ganguly

पूर्व Indian कप्तान सौरव गांगुली को भारतीय टीम को जीत दिलवाने वाले कप्तानों में गिना जाता है। उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम ने 2003 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल तक का सफ़र तय किया था। गांगुली बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज थे। सौरव गांगुली का पहला टेस्ट शतक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर आया था। उनका पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 1996 में लॉर्ड्स के मैदान पर आया था। मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के 344 रन बनाने के बाद सौरव गांगुली ने दूसरी पारी में 131 रन की पारी खेलकर मैच को ड्रा करवाने में मुख्य भूमिका निभाई थी।

4. मोहम्मद अजहरुद्दीन (121 बनाम इंग्लैंड, 1990)

Mohammad Azharuddin

पूर्व Indian कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत 1984 में ईडन गार्डन में शतक के साथ की थी और इसके बाद अपने अगले दो टेस्ट मैचों में भी शतक बनाए थे। अजहरुद्दीन ने कप्तान के रूप में 103 एकदिवसीय और 14 टेस्ट जीते हैं। बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान ने 1990 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में बेहतरीन शतक बनाया। उन्होंने 111 गेंदों पर 22 चौकों सहित कुल 121 रन बनाए।

5. गुंडप्पा विश्वनाथ (113 बनाम इंग्लैंड, 1979)

G vishvnath

संयोग से गुंडप्पा विश्वनाथ और दिलीप वेंगसरकर, दोनों ने एक ही मैच में लॉर्ड्स में अपना पहला शतक बनाया था। गुंडप्पा विश्वनाथ ने India के 1979 के इंग्लैंड दौरे में 337 गेंदों पर 113 रन बनाए थे। इन दोनों खिलाड़ियों के शतकों की मदद से भारतीय टीम एक बेहतरीन स्कोर तक पहुची थी और टेस्ट ड्रॉ कराने में मदद की।

6. रवि शास्त्री (100 बनाम इंग्लैंड, 1990)

रवि शास्त्री

India के 1990 के इंग्लैंड दौरे के दौरान भारत के वर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लॉर्ड्स में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक बनाया। रवि शास्त्री और एम अजहरुद्दीन दोनों ने शतक बनाकर भारत को दूसरी पारी में 454 के स्कोर तक पहुंचाया। रवि शास्त्री ने टेस्ट क्रिकेट में 11 शतक बनाए हैं जिनमें से 7 भारतीय जमीन के बाहर आए हैं। शास्त्री ने 80 टेस्ट में 35.79 की औसत से 3830 रन बनाए हैं।

7. अजित अगरकर (109 बनाम इंग्लैंड, 2002)

ajit agarkar

सभी को यह जानकर अचम्भा होगा कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का भी नाम लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड में है, वह भी शतक बनाने के लिए। 2002 में Team India के इंग्लैंड दौरे के दौरान अजीत अगरकर ने लॉर्ड्स में सीरीज के पहले टेस्ट में शतक बनाने के बाद सुर्खियां बटोरीं। भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 500 से ज्यादा रनों की जरूरत थी। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने 190 गेंदों में 109 रन बनाए थे।

8. अजिंक्य रहाणे (103 बनाम इंग्लैंड, 2014)

अजिंक्य रहाणे

India ने 2014 के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत दूसरे टेस्ट को 95 रन से जीतकर शानदार अंदाज में की थी। भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी। मैच में नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन अजिंक्य रहाणे ने एक छोर मजबूत से थामे रखा। उन्होंने शतक बनाकर भारत को 295 रनों तक पहुंचाया। रहाणे ने 154 गेंदों पर 103 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल थे।

9. राहुल द्रविड़ (101 बनाम इंग्लैंड, 2011)

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ ने अपना पहला मैच 1996 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला था। उन्होंने पहली ही पारी में 95 रन बनाए थे। ऐसे में लॉर्ड्स में शतक बनाने की उनकी इच्छा अंततः 2011 में India के इंग्लैंड दौरे के दौरान पूरी हुई। मैच में इंग्लैंड के पहली पारी में 474 रन बनाने के बाद राहुल द्रविड़ ने दूसरी पारी में 220 गेंदों में 103 रन बनाकर भारत को सम्मानजनक 286 रन पर पहुंचा दिया था।

10. केएल राहुल (127 बनाम इंग्लैंड, 2021)

KL Rahul

वर्तमान में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में लॉर्ड्स में India और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में केएल राहुल टेस्ट के दूसरे दिन शतक बनाने के बाद लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले 10वें भारतीय बन गए। मैच में केएल राहुल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की। हालांकि केएल राहुल ने शतक बनाया। केएल राहुल ने 250 गेंदों में 129 रन बनाकर टीम के लिए उपयोगी पारी खेली।

सौरव गांगुली रवि शास्त्री अंजिक्य रहाणे केएल राहुल राहुल द्रविड़ गुंडप्पा विश्वनाथ भारत बनाम इंग्लैंड मोहम्मद अजहरुद्दीन दिलीप वेंगसकर अजित अगरकर वीनू मांकड़ लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान