इन 10 देशों के खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ा, पहले स्थान पर मौजूद है चौकाने वाला नाम

author-image
पाकस
New Update
RS FM t20

T20 क्रिकेट को हमेशा से ही तेजतर्रार और विध्वंसक पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों की मांग रही है। जो किसी भी समय और किसी भी पिच पर बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलवा सकें। वैसे बता दें कि सिर्फ 120 गेंदों के मैच में ही एक टीम से पूरे 11 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं।

 हालांकि रिकॉर्ड बुक में नाम कुछ का ही दर्ज हो पाता है। अब जब इतनी कम गेंदें हैं तो जाहिर सी बात है कि 50 रन भी बनाना बहुत मुश्किल काम होता है। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से विस्फोटक अंदाज में शतक लगा दे तो क्या ही कहने। आज हम टी20 क्रिकेट में सभी देशों के उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से शतक लगाया है।

सभी देशों के इन खिलाड़ियों ने लगाया सबसे तेज T20 शतक

10. तमीम इक़बाल (बांग्लादेश, 60 गेंद)

babar azam t20

आईसीसी T20 विश्वकप 2016 के 12वें मैच में बांग्लादेश व ओमान की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में ओमान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जिसके बाद बांग्लादेश की टीम के लिए तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने पारी की शुरुआत की।

 इसके बाद इस टीम के लिए तमीम ने 63 गेंदों में ही 103 रन बना दिए, जिसकी मदद से बांग्लादेश ने 180 रन बना दिए। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 10 चौके शामिल रहे। इस बड़े स्कोर के बाद उन्होंने ओमान को सिर्फ 65 रन पर ही रोककर डकबर्थ लुईस नियम के तहत 54 रन से मैच अपने नाम कर लिया था।

9. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका, 55 गेंद)

lankaa shan dil

2011 में ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के टूर पर गई हुई थी तब दोनों टीमों के बीच 2 T20 मैचों की श्रृंखला खेली गई थी। इस श्रृंखला का पहला मैच 6 अगस्त को पल्लेकेले में खेला गया था। बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और लंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। 

जिसके बाद श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत करते हुए तिलकरत्ने दिलशान ने 57 गेंदों में 5 छक्कों व 12 चौकों की मदद से 104 रन बना दिए। बता दें कि इस दौरान उनका शतक सिर्फ 55 गेंदों में ही बन गया था। उनकी इस पारी के दम पर लंका ने 198 रन बना लिए थे। इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने उतरी तब उसे सिर्फ 163 रन पर रोककर 35 रन से मैच अपने पक्ष में कर लिया।

8. बाबर आजम (पाकिस्तान, 49 गेंद)

ba t20

कुछ महीनों पहले अप्रैल 2021 में पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी जहां दोनों टीमों के बीच 4 T20 मैचों की सीरीज खेली है। जिसका तीसरा मैच सेंचुरियन में खेला गया था। मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। 

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जानेमन मलान और एडेन मार्करम के शानदार अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना दिए। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जब पाकिस्तान उतरी तब मोहम्मद रिजवान के 73 और बाबर आजम के आतिशी 59 गेंदों में 122 रनों की बदौलत उन्होंने 18 ओवर में ही 205 रन बनाकर मैच जीत लिया।

7. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज, 47 गेंद)

Kieron Pollard

सभी जानते हैं कि वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल T20 क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। जिन्होंने हमेशा गेंदबाजों की सिर्फ धुलाई ही की है। अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट का सबसे पहला शतक लगाने वाला बल्लेबाज भी क्रिस गेल ही हैं। बता दें कि 2016 में टी20 विश्वकप खेला गया था। जिसका 15 वां मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।

 जिसमें कुछ छोटी-छोटी साझेदारियों के दम पर इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज ने क्रिस गेल के 48 गेंदों में 11 छक्के व 5 चौकों की मदद से बनाए गए 100 रन की बदौलत 18.1 ओवर में ही 183 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिए। हालांकि बता दें कि उन्होंने अपना शतक 47 गेंद में ही पूरा कर लिया था।

6. आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया, 47 गेंद)

finch

2013 में ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी तब इन दोनों टीमों के बीच 2 T20 मैचों की सीरीज खेली गई। इस सीरीज का पहला मैच साउथैम्पटन में खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए आरोन फिंच ने 63 गेंदों में 14 छक्कों व 11 चौकों की मदद से 156 रन बना दिए। जिनकी मदद से कंगारू टीम ने 20 ओवर में 248 रन बना दिए। इसके बाद जब इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब 20 ओवर में सिर्फ 209 रन पर रोक कर मैच को 39 रन से जीत लिया।

5. ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड, 46 गेंद)

glenn

2020 में वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी, जहां दोनों के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी। बता दें कि सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड जीत चुकी थी और दूसरा मैच 29 नवम्बर को माउंट माउन्गनुई में खेला गया था, जिसमें वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज बहुत जल्दी पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद मध्यक्रम में उतरे ग्लेन फिलिप्स ने 46 गेंदों में ही शतक जड़ दिया। बता दें कि ग्लेन ने 51 गेंदों में ही 8 छक्कों व 10 चौकों की मदद से 108 रन बना दिया। जिसकी मदद से टीम ने 238 रन बना दिए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 166 पर ही रुक गई थी।

4. हज्रुल्ल्लाह ज़जई (अफगानिस्तान, 42 गेंद)

HZ t20

बता दें कि भारत में कुछ मैदान ऐसे हैं जिन्हें अफगानिस्तान का घरेलू मैदान बना दिया गया है। इसीलिए तो 2019 में अफगानिस्तान की टीम भारतीय दौरे पर गई थी। जहां उसे आयरलैंड के साथ तीन T20 मैचों की सीरीज खेलनी थी और अफगानिस्तान पहले मैच जीत चुकी थी। बता दें कि उन्होंने देहरादून में हुए सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और हज्रुल्ल्लाह ज़जई के शानदार 62 गेंदों में 16 चौकों व 11 चौकों की मदद से 278 रन बना दिए थे। बता दें कि ज़जई ने सिर्फ 42 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। इसके बाद आयरलैंड को 194 रन पर ही रोककर 84 रन से मैच जीत लिया।

3. लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड, 42 गेंद)

liam t20

आपको बता दें कि इस ही साल जुलाई महीने में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 T20 मैचों की श्रृंखला खेली गई थी। जिसका पहला मैच 16 जुलाई को नॉटिंघम में खेला गया। बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

इस समय मोहम्मद रिजवान (63) और बाबर आजम (85) की बल्लेबाजी के दम पर पाक टीम ने 20 ओवर में ही 232 रन बना दिए। इसके बाद जब इंग्लिश टीम बल्लेबाजी करने उतरी तब मध्यक्रम के बल्लेबाज लियान लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में ही शतक जड़ दिया। लाइम ने 43 गेंद में 9 छक्के व 6 चौकों की मदद से 103 रन बनाए थे। हालांकि फिर भी उन्हें 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

2. डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका, 35 गेंद)

miller t20

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर मौजूद हैं। जिन्होंने 29 अक्टूबर 2017 को पोचेफस्ट्रूम में खेले गए टी20 मैच में शानदार शतक लगाया था। बता दें कि 2017 में बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका गई थी जहां दोनों के बीच 2 T20 मैच खेले गए और पहले मैच अफ्रीकी  टीम जेट चुकी थी।

इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और अफ्रीका ने डेविड मिलर के 36 गेंदों में 9 छक्के व 7 चौके की मदद से बनाए गए 101 रन की बदौलत 224 रन बनाए थे। मिलर ने सिर्फ 35 गेंदों में ही शतक लगा दिया था। इसके बाद गेंदबाजों के दम पर उन्होंने बांग्लादेश को 141 रन पर ही आलआउट कर दिया।

1. रोहित शर्मा (भारत, 35 गेंद)

रोहित शर्मा

भारतीय सलामी बल्लेबाज  का बल्ला जब चलता है तो सभी जानते हैं कि बड़े से बड़ा स्कोर भी छोटा पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही 22 दिसम्बर 2017 को हुआ था, जब भारत और श्रीलंका के बीच इंदौर में 3 T20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा था। बता दें कि सीरीज में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी। रोहित ने इससे पहले भी शतक लगाया था।

मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 260 रन बना दिए। इस स्कोर में रोहित शर्मा ने 43 गेंदों में ही 10 छक्कों व 12 चौकों की मदद से 118 रन बना दिए थे। बता दें कि उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में ही शतक लगा दिया था। इसके बाद कुलदीप यादव व युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी के दम पर लंका टीम को सिर्फ 172 पर रोककर 88 रन से मैच जीत लिया।

TAMIM IQBAL babar azam chris gayle david miller T20 Cricket