ये 10 बड़े क्रिकेटर दे चुके हैं अपनी पत्नी को तलाक, लिस्ट में 4 बड़े भारतीय खिलाड़ी हैं शामिल
Published - 08 Mar 2022, 11:27 AM

Table of Contents
क्रिकेटर (Cricketer) अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. खासकर कभी बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को लेकर तो कभी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए. वहीं कई बार अपनी बयानबाजी को लेकर भी खिलाड़ी सुर्खियों में आ जाते हैं. फैंस जितना क्रिकेटर्स को मैदान पर खेलते हुए देखना पसंद करते हैं. उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ में भी दिलचस्पी रखते हैं.
एक खिलाड़ी के लिए भी अपनी पर्सनल लाइफ को छिपाना आसान नहीं होता है और कई बार खुद क्रिकेटर (Cricketer) सोशल मीडिया के जरिए अपनी लाइफ से संबंधित मसले फैंस के साथ साझा करते हैं. वो चाहे उनकी लव लाइफ हो या फिर मैरिड लाइफ हो. लेकिन, कई बार हमें ऐसा लगता है कि इन खिलाड़ियों के पास पैसा है नाम है तो इनकी लाइफ काफी आसान और सुलझी हुई होगी.
लेकिन, इससे परे सच्चाई ये है कि इनकी जिंदगी भी आम लोगों की तरह होती है. जिन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज हम अपनी इस रिपोर्ट में ऐसे 10 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका अपनी पहली पत्नी से तलाक हो गया था और उन्होंने दूसरी शादी कर अपनी जिंदगी बसा ली थी.
1. दिनेश कार्तिक
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का आता है. जिनकी निजी जिंदगी में ऐसा तूफान मचा कि उन्हें उबरने में काफी वक्त भी लगा. आईपीएल-5 के दौरान वो अपनी पत्नी निकिता साथ थे. उन्होंने अपनी पत्नी की मुलाकात मुरली विजय से करवाई और इन दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती काफी गहरी थी.
लेकिन, इस दोस्ती का अंत इस तरह से होगा ये किसी ने भी नहीं सोचा था. मुरली विजय से मुलाकात होने के बाद निकिता का उनके सात अफेयर गुपचुप तरीके से हुआ था.
दिनेश कार्तिक को जैसे ही अपनी पत्नी और मुरली विजय के अफेयर का पता चला तो उन्होंने बिना ज्यादा देरी किए अपनी पत्नी को सीधा तलाक दे दिया. इसके बाद उन्होंने कुछ समय बाद भारत की स्कैवश की खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल से शादी रचा ली थी. फिलहाल दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लिकल दोनों ही अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश है.
2. ब्रेट ली
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया टीम के क्रिकेटर (Cricketer) तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) का आता है. जिन्होंने अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहद शानदार प्रदर्श किया है. युवा उन्हें फॉलो करते हैं. ब्रेट क्रिकेट मैदान के साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने साल 2006 में एलिजाबेथ केम्प नाम की एक महिला से शादी रचाई थी.
लेकिन, महज दो साल में उनका तलाक हो गया. इसके बाद साल 2014 में ब्रेट ली ने लाना एंडरसन के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. फिलहाल दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं.
वहीं बात करें ब्रेट ली के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने कुल 76 टेस्ट मैच, 221 वनडे मैच और 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेंट में 310 विकेट, वनडे में 380 विकेट हासिल किए हैं. वहीं टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में उन्होंने 7.86 की इकोनॉमी रेट से 28 विकेट झटके हैं.
3. मोहम्मद अजहरुद्दीन
इस सूची में तीसरा बड़ा नाम टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर (Cricketers) मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) का आता है. जिन्होंने दो शादियां की. जिसके बारे में शायद आप भी जानते होंगें. अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि उन्होंने पहले नौरीन से निकाह किया था. नौरीन से उन्हें दो बेटे थे. लेकिन, इसके बाद उन्होंने साल 1996 में एक्ट्रेस संगीता बिलजानी से शादी करना चाहते थे. इसलिए वो अपनी पहली पत्नी से अलग हो गए थे.
भारतीय टीम के लिए 90 के दशक में कप्तानी करने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन का करियर फिक्सिंग की वजह से खत्म हुआ था. मैच फिक्सिंग में नाम आने की वजह से मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने करियर में सिर्फ 99 टेस्ट मैच ही खेल सके.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 90 के दशक में मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा था. उनके प्रदर्शन ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. इतना ही नहीं लोग उन्हें देश के हीरो के तौर पर फॉलो करते थे. लेकिन, फिक्सिंग में नाम आने के बाद बीसीसीआई ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था.
4. जोंटी रोड्स
जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) को भला कौन भूल सकता है. वो दक्षिण अफ्रीका मशहूर खिलाड़ियों में आते हैं. उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी ज्यादा चर्चाओं में रही. जोंटी रोड्स ने पहले केट मैकार्थी नाम की महिला से शादी रचाई थी. लेकिन 19 साल चली लंबे समय तक ये शादी 2013 में टूट गई. पहली शादी खत्म होने के बाद उन्होंने अगले ही साल मेलानी वुल्फ के साथ सात फेरे ले लिए.
जोंटी रोड्स को क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ फिल्डरों में गिना जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका भी फील्डिंग की बदौलत मिलता था. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसके बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता.
लेकिन, जोंटी रोड्स के क्रिकेट करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं.
52 टेस्ट मैचों में 35.7 की औसत से उन्होंने 2532 रन बनाए हैं. वहीं 245 वनडे में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 35.1 की औसत से कुल 5935 रन बनाए हैं.
5. जवागल श्रीनाथ
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) का नाम आता है. उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही है. उन्होंने पहले ज्योत्सना से शादी रचाई थी. लेकिन, उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था. दरअसल उन्हें माधवी पतरावली नाम की एक पत्रकार से प्यार हो गया था. इसलिए उनसे शादी करने के लिए उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दे दिया था. साल 2008 में तलाक दे दिया. दोनों ने 2008 में शादी कर ली थी.
साल 2003 विश्वकप में जवागल श्रीनाथ ने भारतीय टीम के लिए खास योगदान दिया था. उस दौरान टीम इंडिया की उस विश्व कप में लगातार 8वीं जीत थी. जिसमें उनका काफी योगदान दिया था. वहीं बात करें उनके श्रीनाथ क्रिकेट करियर की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 67 टेस्ट मैच और 229 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें श्रीनाथ ने टेस्ट में 236 और वनडे में 315 विकेट झटके हैं.
इसके अलावा अपने करियर से संन्यास लेने के बाद जवागल श्रीनाथ ने अपनी दूसरी पारी एक मैच रैफरी के तौर पर शुरू की है. इस नए करियर के आगाज के साथ ही उन्होंने अपना पहला मुकाबला कोलंबो में साल 2006 में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच हुए एक टेस्ट मैच में खेला था.
6. विनोद कांबली
तलाक की बात हो और विनोद कांबली (Vinod Kambli) का नाम न आए ऐसे भला कैसे हो सकता है. वैसे भी वो अपनी ऑफ-फील्ड कहानियों को लेकर अक्सर चर्चाओं में बनाए रहते हैं. इसमें उनकी पहली स्टोरी बचपन की दोस्त नोएला लुईस से जुड़ी है. जिससे उन्होंने 1998 में शादी रचाई थी. लेकिन, इसके बाद कुछ मसलों के कारण क्रिकेटर (Cricketer) पूर्व मॉडल एंड्रिया हेविट से शादी करने के लिए उन्हें तलाक दे दिया था.
साल 1993 से लेकर 2000 तक भारतीय टीम की ओर से खेल चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली अपनी प्रतिभा का सही इस्तेमाल कर महान खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा सकते थे. लेकिन, अपने विवादों के कारण विनोद कांबली गुमनामी के अंधरे में खो गए थे. एक दौर में कहा जाता था कि उनमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा टैलेंट था. लेकिन, बर्ताव के कारण उन्हें कई बार टीम से बाहर अंदर होना पड़ा.
शुरूआत में उन्होंने टीम इंडिया के लिए काफी रन स्कोर किए थे. लेकिन, विवादों में आने की वजह से उनके बल्ले से भी रन निकलने बंद हो गए थे और उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया था. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 104 वनडे और 17 टेस्ट मैच खेले हैं.
7. शोएब मलिक
इस लिस्ट में शोएब मलिक (Shoaib Malik) का भी नाम आता है जिन्होंने वर्तमान में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ शादी रचाई है. दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं. लेकिन, सानिया मिर्जा से शादी रचाने से पहले उन्होंने साल 2002 में आयशा सिद्दीकी नाम की महिला से शादी रचाई थी.
लेकिन, शोएब ने सानिया मिर्जा से शादी रचाने से पहले उन्हें तलाक दे दिया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शोएब मलिक पाकिस्तान की टीम के लिए कुल 287 वनडे मैच खेल चुके है. जिसमे उन्होंने 34.5 की औसत से 7534 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 9 शतक और 44 अर्धशतक निकले हैं.
उनका वनडे क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है. इसके अलावा टी-20 करियर के 113 मैचों में उन्होने 31.4 की औसत से कुल 2321 रन बनाए हैं.
8. सनथ जयसूर्या
इस लिस्ट में 8वां बड़ा नाम श्रीलंकाई क्रिकेटर (Cricketer) सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) का आता है. जिन्होंने साल 1998 में सुमुधु करुणानायके नामक की महिला से शादी रचाई थी. लेकिन, एक साल के अंदर ही उनका अपनी पत्नी के साथ तलाक हो गया था. पहली शादी के टूटने के बाद साल 2000 में उन्होंने सैंड्रा के साथ सात फेरे लिए. लेकिन, 2012 में उनका दोबारा से तलाक हो गया.
इसके साथ ही बात करें पूर्व दिग्गज ओपनर सनथ जयसूर्या के क्रिकेट करियर की तो वो साल 1989 से लेकर 2011 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक्टिव रहे. सनथ जयसूर्या का वनडे क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 110 टेस्ट मैच, 445 वनडे मैच और 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
110 टेस्ट मैच में उन्होंने 40.07 की औसत से 6973 रन बनाए. वहीं 445 वनडे मैचों में 32.36 की औसत से 13430 रन बनाए. वहीं 31 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने 23.29 की औसत से 629 रन बनाए. इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 98, वनडे क्रिकेट में 323 और टी-20 क्रिकेट में कुल 19 विकेट भी झटके.
9. साइमन डूल
इस सूची में लंबे कद के कीवी तेज गेंदबाज साइमन डूल (Simon doull) का भी नाम दर्ज है जिन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था. साइमन डूल ने पहली शादी कारिन नाम की एक महिला से रचाई थी. लेकिन, उनकी पहली शादी सक्सेज नहीं हो सकी. पहली पत्नी से क्रिकेटर को दो बेटे भी हैं. लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के चलते पहली पत्नी को तलाक दे दिया.
बीते साल ही साइमन डूल ने लियाना हर्बर्ट नाम की एक महिला से शादी की है, जिनसे वह सर्जरी के दौरान अस्पताल में मिले थे. साइमन डूल अपने समय में अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए काफी ज्यादा चर्चाओं में थे. फिलहाल मौजूदा समय में वो एक फेमस कॉमेंटेटर हैं. आईपीएल में भी यह दिग्गज कमेंट्री करता हुआ नजर आ सकता है.
10. माइकल क्लार्क
इस सूची में 10वें आखिरी नंबर पर क्रिकेटर (Cricketer) माइकल क्लार्क (Michael Clarke) का नाम आता है जो साल 2015 में विश्व कप जीतने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे. माइकल क्लार्क की निजी जिंदगी भी काफी ज्यादा चर्चाओं में रही. उन्होंने पहले कायली बोल्दी शादी की थी. लेकिन, ये रिश्ता 7 साल बाद खत्म हो गया. उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दे दिया.
इनकी एक चार साल की बेटी भी है. कहा जाता है कि अपनी सेकेट्री के साथ माइकल क्लार्क के संबंध थे. यही उनके तलाक की सबसे बड़ी वजह थी. वहीं बात करें माइकल क्लार्क के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 115 टेस्ट मैच, 245 वनडे मैच और 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं.
115 टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने 8643 रन बनाए हैं. वहीं 245 वनडे में माइकल के बल्ले से 7981 रन निकले हैं. जबकि 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने महज 488 रन बनाए हैं. वह अपने समय के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बल्लेबाजों में से एक गिने जाते थे.