आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 15वां सीजन रोमांचक अंदाज में खत्म हो चुका है. इस साल फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत हुई. जिसमें 7 विकेट से आरआर को हारकर जीटी ने खिताब अपने नाम किया. 15वें सीजन में 14 साल के लंबे इंतजार के बाद राजस्थान फाइनल का टिकट कटाकर पहुंची थी. लेकिन, ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का ये साल कई मायनों में खास रहा. इस साल 2 नई टीमों ने डेब्यू किया और इनमें से एक ने ट्रॉफी को अपने नाम किया. लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस का ये डेब्यू सीजन था और दोनों ने ही अपने पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. भले ही एलएसजी फाइनल में नहीं पहुंच सकी. लेकिन, प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोला और लाखों दर्शकों के बीच इसका फाइनल मैच खेला गया. 15वां सीजन खेल के अलावा और भी कई वजह से सुर्खियों में रहा. इस खास रिपोर्ट में हम उन 10 विवादित बयानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जमकर तूल पकड़े.
1. हेटमार की पत्नी पर टिप्पणी कर फंसे गावस्कर
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए इस इस सीजन के आखिरी लीग मैच में पूर्व क्रिकेटर और कमेंटटर सुनील गावस्कर ने शिमरोन हेटमायर की पत्नी को लेकर एक विवादित बयान दे दिया था.
जिसके बाद फैंस ने उनकी जमकर क्लास लगाई. हेटमायर आईपीएल 2022 (IPL 2022) बीच में ही छोड़कर अपने देश लौट गए थे. उनकी वाइफ बच्चे को जन्म देने वाली थीं. लेकिन, उनकी वापसी के बाद गावस्कर ने इसी पर भद्दी टिप्पणी कर दी.
हेटमायर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे. इस दौरान वे महज 6 रनों के निजी स्कोर पर विकेट देकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद गावस्कर ने उनके पिता बनने को लेकर मजाक किया और बोले, हेटमायर की पत्नी ने डिलिवर कर दिया है.
क्या अब हेटमायर राजस्थान के लिए डिलिवर कर पाएंगे? उनके इस तरह की कमेंट्री सुनने के बाद फैंस इस भड़क गए थे कि उन्हें कमेंट्री से हटाने की मांग करने लगे थे.
2. राजस्थान रॉयल्स के लिए समस्या बन गए हैं आर अश्विन
संजय मांजरेकर ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को लेकर आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दौरान एक विवादित बयान दे दिया था. हालांकि उनके लिए ये नई बात नहीं है वो अक्सर इस तरह की प्रतिक्रियाओं के लिए चर्चाओं में रहते हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ा बयान दे दिया. मांजरेकर ने कहा अश्विन फ्लैट ट्रैक पर RR के लिए एक समस्या हैं क्योंकि वह बहुत सारे बदलावों की कोशिश कर रहे हैं.
मांजरेकर का ये बयान पहले क्वालिफायर-1 मैच के बाद आया था. इस आईपीएल 2022 सीजन के कुछ मैचों में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन, आखिरी के कुछ मुकाबलों में वो गेंद से फ्लॉप साबित हुए थे. इसलिए मांजरेकर ने उन पर तंज कसा था.
3. 3 साल से राजस्थान ने पराग में पता नहीं क्या देखा जो हमने नहीं देखा
14 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 24वें मैच में रियान पराग सिर्फ 16 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद तो उन्हें फैंस ने जमकर ट्रोल किया था. इतना ही नहीं इस क्रम में दिग्गज संजय मांजरेकर का भी नाम शामिल हो गया था. उन्होंने पराग को लेकर एक ऐसा विवादित बयान दे दिया था, जिसे लेकर वो कई दिनों तक चर्चाओं में थे.
गुजरात की ओर से मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 9 विकेट पर सिर्फ 155 रन ही बना सकी थी. इस मैच में पराग भी 16 गेंदों में सिर्फ 18 रन ही बना सके थे. इसलिए संजय मांजरेकर ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया. इस युवा खिलाड़ी के बारे में ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत करते हुए मांजरेकर ने कहा था कि,
"रियान पराग का दो आईपीएल (IPL)सीजन में औसत लगभग 11 था. उनका स्ट्राइक रेट लगभग 110 था. इसके बाद भी वे (राजस्थान) ऑक्शन में उनके लिए गए और उन्हें 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा. उन्होंने उसमें कुछ देखा है, जो हम 3 साल में नहीं देख पाए. वह युवा है और मुझे उम्मीद है कि हमें यह देखने को मिलेगा कि वे रियान पराग के पीछे क्यों गए."
4. कोहली आरसीबी के लिए हैं बदकिस्मती
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन को एक बुरे सपने की तरह आरसीबी भुलाना चाहेगी. इस साल प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद भी बैंगलोर फाइनल से एक कदम दूर रह गई थी. इसका जिम्मेदार कई लोगों ने कोहली (Virat Kohli) को भी ठहराया. क्योंकि इस साल वो रन बनाने के लिए सिर्फ संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. क्वालिफायर-2 में भी उनका बल्ला नहीं चला और खराब शुरूआत मिलने की वजह से आरसीबी फाइनल में पहुंचते-2 एक कदम पीछे रह गई.
क्वालिफायर-2 से बाहर होने के बाद बॉलीवुड एक्टर केआरके ने आरसीबी के हार का जिम्मेदार उन्होंने विराट कोहली को ठहराया. अपने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए कमाल आर खान ने लिखा,
"प्रिय विराट कोहली मैंने तुमसे लास्ट के मैचों को नहीं खेलने के लिए कहा था लेकिन तुमने मेरी बात नहीं मानी. तुम ही कारण हो कि आज आरसीबी आईपीएल 2022 (IPL 2022) से बाहर हो गई है. आशा है कि तुम जल्द ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करोगे. जब मैंने यह भविष्यवाणी की तो लोग मुझ पर भड़क उठे थे. आज मेरी भविष्यवाणी 100% सही हुई क्योंकि मुझे पता था कि विराट कोहली आरसीबी की बदकिस्मती हैं."
5. ऋषभ पंत के अजीबोगरीब फैसले पर KRK ने दिया था विवादित बयान
आईपीएल (IPL) टीम राजस्थान (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का रौद्र रूप देखने को मिला था. पंत ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी और अपने बल्लेबाजों को वापस बुलाने का फैसला कर लिया था. हालांकि काफी देर ड्रामा चलने के बाद खेल पूरा हुआ था. दिल्ली को राजस्थान के खिलाफ मैच में आखिर में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
पंत की इस हरकत पर कई दिग्गजों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी थी. लेकिन, केआरके ने तो उन्हें ऐसा कुछ कह दिया था जिसके बाद पंत ने उन्हें सीधा ब्लॉक ही कर दिया था. दरअसल राजस्थान के खिलाफ पंत की ओर से किए गए ड्रामे के बाद केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि,
'आज के मैच के दौरान #ऋषभ पंत का नाटक इस बात का प्रमाण है कि वह अपने जीवन में कभी बड़ा खिलाड़ी नहीं बन सकता, वह आजीवन लुक्खा ही रहेगा.'
6. पंत खाकर मोटा हो गया है
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन में कमाल आर खान ने कुछ खिलाड़ियों को निशाने पर ले रखा था. खासकर विराट कोहली और पंत के खिलाफ वो लगातार आग उगल रहे थे. अपने इसी अंदाज के कारण उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. 17 अप्रैल को उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया था जिसके बाद तो उनकी जमकर क्लास लगाई गई थी.
KRK ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि,
"ये ऋषभ पंत खा खाकर इतना मोटा हो गया है कि हर शॉट मारने के बाद पिच पर ही लोट जाता है."
उनके इस बयान के सामने आने के बाद तो पंत के फैंस ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया था और जमकर उनकी खिंचाई की थी.
7. CEO पर बयान देकर अय्यर ने खड़ा कर दिया था विवाद
9 मई को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने फ्रेंचाइजी के सीईओ को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया था जिसने एक नए विवाद को जन्म दे दिया था. मैच के बाद जब कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने अय्यर से पूछा था कि आप प्लेइंग-11 के वक्त कैसे खिलाड़ियों को बताते हैं कि आप आज खेलेंगे या नहीं? इस पर श्रेयस अय्यर ने कहा,
"ये काफी मुश्किल है, क्योंकि मैं भी कभी ऐसी स्थिति में था जहां पर मेरी जगह प्लेइंग-11 में पक्की नहीं थी. हम कोच से बात करते हैं, और सीईओ भी टीम सेलेक्शन में शामिल रहते हैं."
अय्यर के इस बयान के सामने आने के बाद जब बखेड़ा खड़ा हुआ तो अपनी इस प्रतिक्रिया पर एक बार फिर श्रेयस अय्यर ने सफाई दी. 14 मई सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त देने के बाद अय्यर ने सीईओ वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा,
"पिछले मैच के बाद मैनें कहा था कि सीईओ टीम चयन में शामिल होते हैं तो इसका मतलब ये था कि वो प्लेइंग इलेवन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं."
हालांकि उनके इस दूसरे बयान पर आकाश चोपड़ा जैसे दिग्गजों सवाल खड़े कर दिए थे. उन्होंने तो यह तक कह दिया था कि अय्यर को बयान बदलने के लिए कहा गया होगा.
8. ऋषभ पंत कोहली की तरह ड्रामे करता है
भारत में आईपीएल (IPL 2022) का 15वां सीजन शुरू हुआ तो हर कोई अपनी-अपनी प्रिडिक्शन में लगा हुआ था. वहीं कमाल खान ने भी 3 मई अप्रैल को आईपीएल 2022 टीम दिल्ली कैपिटल्स को लेकर भविष्यवाणी कर डाली थी. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उस वक्त सिर्फ 2 मैच ही खेले थे जब केआरके ने विवादित बयान देकर चर्चाओं में आ गए थे.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जहां आईपीएल 2022 (IP 2022) की ट्रॉफी का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था वहां बॉलीवुड एक्टर KRK ने पहले ही डीसी के फ्यूचर की भविष्यवाणी कर दी थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि,
"कप्तान ऋषभ पंत के ड्रामे के चलते दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 का खिताब नहीं जीत सकती है. वह एक और विराट कोहली है. विराट कोहली हमेशा ड्रामा करता है और कभी ट्रॉफी नहीं जीतता है. ऋषभ पंत भी यही करता है. स्पोर्ट्स में ड्रामा नहीं चलता."
9. मैं जडेजा को चम्मच से खाना खिलाकर मदद नहीं कर सकता
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के इस सीजन में जड्डू की लगातार खराब कप्तानी के बाद धोनी को हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले ही कप्तानी वापस सौंप दी गई थी.
इस मैच के खत्म होने के बाद एमएस धोनी ने कुछ ऐसा कह दिया था जो जडेजा के फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आया था. उन्होंने एसआरएच के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक प्रसारणकर्ता से बातचीत करते हुए धोनी ने कहा था कि,
"रवींद्र जडेजा को बीते सीजन के दौरान ही पता था कि इस साल उन्हें कप्तानी दी जाएगी. उसे यह बात पता थी. लीडरशिप की भूमिका के लिए तैयारी करने के लिए उसे समय दिया गया. जरूरी यह है कि जडेजा को टीम को लीड करने दिया जाए. मैं चाहता था कि टीम की लीडरशिप में यह बदलाव हो. पहले दो मैचों के दौरान मैंने कप्तानी के दौरान जड्डू की मदद भी की. इसके बाद मैंने भी नेतृत्व की जिम्मेदारी उसी पर छोड़ दी. अब उसे ही यह निर्णय लेना था कि किस गेंदबाज का इस्तेमाल करना है. कैसे फील्ड लगानी है."
धोनी ने इस सिलसिले में आगे कहा था कि,
"इस सीजन के अंत में मैं जडेजा को यह अहसास नहीं कराना चाहता था कि पूरे टूर्नामेंट में मैदान में कप्तानी किसी और ने की है. वो सिर्फ टॉस के लिए जा रहा है. चम्मच से खाना खिलाकर मैं कप्तान की मदद नहीं कर सकता था. आपको खुद जरूरी निर्णय लेने होंगे और उन फैसलों की जिम्मेदारी भी उठानी होगी. कप्तान बनने के बाद आपको बहुत सारी चीजों पर फोकस करना होता है. इसमें आपका खुद का प्रदर्शन भी शामिल है."
धोनी की ओर से दिए गए इस बयान को अलग-अलग नजरिए से देखा गया और इस पर प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं.