IPL में नंबर 1 से नंबर 11 तक सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर, विदेशी खिलाड़ी रह गये बहुत पीछे

author-image
पाकस
New Update
IPL में नंबर 1 से नंबर 11 तक सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर, विदेशी खिलाड़ी रह गये बहुत पीछे

आईपीएल (IPL) हमेशा से ही ऐसा गेम रहा है जहां बल्लेबाज हमेशा से हावी होकर खेलने का प्रयास करते हैं. कई खिलाड़ियों ने तो रिकॉर्ड बना दिए हैं. वैसे आपको बता दें कि हाल के दिनों में कुछ खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद से आईपीएल के 14 वें संस्करण को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. मैच कोई भी हो टीम के सभी 11 खिलाड़ी अपनी तरफ से शत-प्रतिशत देने की कोशिश करते हैं. ऐसे में हम आज आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक ही पोजीशन पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

सभी 11 नंबर तक इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

1. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

shikhar

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने IPL के 14वें संस्करण में अपनी टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई. यही नहीं कई मैचों में अंत तक खेलकर मैच भी जीतने में मदद की. आपको बता दें कि शिखर धवन ने आईपीएल में सलामी बल्लेबाज के रूप में 164 मैच खेले हैं. जिसमें 19 बार नाबाद रहते हुए 5170 उनके नाम दर्ज हैं. इस दौरान शिखर का बल्लेबाजी औसत 35.66 का रहा. नंबर 1 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

2. डेविड वार्नर (David Warner)

warner

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अधिकतर दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. 2009 से आईपीएल (IPL) का हिस्सा वार्नर सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बना चुके हैं. दो टीमों का हिस्सा रह चुके डेविड के बल्ले से दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 127 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 4792 रन दर्ज हैं. यही नहीं वार्नर 12 बार नाबाद भी रहे हैं. साथ ही उनका बल्लेबाजी औसत भी 41.67 का रहा.

3. सुरेश रैना (Suresh Raina)

सुरेश रैना

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य खिलाड़ियों में से एक सुरेश रैना का तीसरे नंबर पर सालों से कब्जा रहा है.  भारतीय टीम के लिए तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी ने आईपीएल (IPL) में चेन्नई के लिए बल्लेबाजी करते हुए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 170 मैचों में 4931 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 33.77 का रहा. यही नहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रैना 24 बार नाबाद भी रहे हैं.

4. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

mumbai indians

आईपीएल (IPL) के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा ने हाल में ही मुंबई इंडियंस के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका में खुद को उतरा है. उससे पहले उन्होंने सालों तक चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की है. इस क्रम में उन्होंने 86 मैच खेलते हुए 32.77 की बल्लेबाजी औसत से 2392 रन टीम के लिए जोड़े हैं. यही नहीं आपको बताने चाहेंगे कि सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके रोहित शर्मा इस कम=रम पर 13 बार नाबाद भी रहे हैं.

5. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)

महेंद्र सिंह धोनी

अब नंबर आता है चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जिन्होंने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कई बार टीम की नैया पार लगाई है.आपको बताने चाहेंगे कि धोनी ने इस क्रम पर बल्लेबाजी करत हुए कुल 70 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 1928 रन दर्ज हैं. यही नहीं 29 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 47.02 की औसत से टीम के लिए रन बटोरे हैं.

6. किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)

pollard

कुल 154 IPL मैचों में 3 हजार से ज्यादा रन बटोर चुके. मुंबई इंडियंस के आलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 52 मैचों में टीम के लिए 1244 रन बनाए हैं. यही नहीं 19 बार नाबाद रहते हुए पोलार्ड का बल्लेबाजी औसत 37.70 का रहा है. पोलार्ड ने इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कई बार टीम को अकेले दम पर जीत दिलाई है.

7. आंद्रे रसेल (Andre Russel)

publive-image

2012 से आईपीएल का हिस्सा कोलकाता नाईट राइडर्स के आलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 17 पारियां खेली हैं. जिसमें उनके नाम 40.86 की औसत के साथ 572 रन बनाए हैं. यही नहीं वो 3 बार नाबाद भी रह चुके हैं. आईपीएल में आंद्रे रसेल ने टीम के लिए कुल 9 बार 50+ का स्कोर बनाया है और कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है.

8. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)

publive-image

आईपीएल (IPL) में कुल 163 मैच  खेल चुके हरभजन सिंह ने 90 पारियों में बल्लेबाजी की है. जिसमें 37 बार नाबाद रहते हुए उनके नाम कुल 833 रन दर्ज हैं. लेकिन, एक मामले में हरभजन नंबर नंबर एक हैं. जी हम बात कर रहे हैं नंबर सात पर बल्लेबाजी करने की. जिस क्रम में भज्जी ने 41 पारियों में 21.37 की औसत से 406 रन बनाए हैं. यही नहीं वो कुल 22 बार नॉटआउट भी रहे थे.

9. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

bhuvneshwar kumar

126 IPL मैच खेल चुके सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बल्लेबाजी में भी झंडे गड़े हैं. जी हां, भुवी के नाम कुल 200 रन हैं, जिसमें से 131 रन नवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने नवें नंबर पर 28 पारियों में 9.36 की औसत से रन बनाए हैं. वो भी 14 बार नाबाद रहते हुए. वहीं मजेदार बात है कि उनका कुल बल्लेबाजी औसत सिर्फ 7.69 का ही है.

10. प्रवीण कुमार (Praveen Kumar)

praveen

119 मैचों में 90 विकेट ले चुके प्रवीण कुमार ने बल्लेबाजी भी की है. घरेलू मैचों में उनको बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता था. 2017 में आखिरी बार उन्होंने आईपीएल में शिरकत की थी. उन्होंने 59 मैचों में बल्लेबाजी की है. यही नहीं दसवें नंबर पर मैदान में उतरने के बाद उन्होंने 13 मैचों में 5 बार नाबाद रहते हुए 10.75 की औसत से 86 रन बनाए हैं. मजेदार बात ये हैं कि उनके कुल आईपीएल की बल्लेबाजी का औसत 8.95 का रहा.

11. मुनाफ पटेल (Munaf Patel)

munaf patel

अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर 63 IPL मैचों में 74 विकेट झटकने वाले मुनाफ पटेल ने 11 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 23 रन का उच्चतम स्कोर भी बनाया है. यही नहीं उन्होंने कुल 9 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 10 की बल्लेबाजी औसत से 30 रन बनाए हैं.

शिखर धवन महेंद्र सिंह धोनी डेविड वार्नर रोहित शर्मा सुरेश रैना हरभजन सिंह किरोन पोलार्ड