17 अक्टूबर के T20 विश्व कप की शुरुआत होने वाली है। इसके लिए सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों की घोषणा भी कर दी है। वैसे तो सभी टीमों ने इस प्रकार ही टीम चुनी है कि वो बहुत ही बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन, फिर भी सभी में कुछ ही खिलाड़ी ऐसे हैं जो अकेले दम पर मैच पलट सकते हैं।
साथ ही उनके इन प्रदर्शन की वजह से ही ये सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो जाते हैं। इसीलिए तो इन सभी खिलाड़ियों को टी20 विश्वकप टीम में चुना गया है। चलो अब इसी क्रम में हर एक टीम से एक-एक बेहतरीन खिलाड़ी चुनकर टी 20 विश्वकप की सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनी जाए, तो यह खिलाड़ी इसमें होंगे शामिल।
T20 विश्वकप की सर्वश्रेष्ठ एकादश में होंगे यह खिलाड़ी
1. पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)
आयरलैंड टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक पॉल स्टर्लिंग ने अपने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर कई बार टीम को जीत दिलवाई है। इस बल्लेबाजी आलराउंडर खिलाड़ी ने अभी तक 89 T20 मैच खेले हैं, जिनमें 88 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 2495 रन बनाए हैं। इस दौरान पॉल ने एक शतक व 19 अर्धशतक लगाए हैं। उनके 137.16 का स्ट्राइक रेट से आक्रामकता का ही पता चलता है।
2. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर, पाकिस्तान)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टीम के लिए अभी तक 43 T20 मैचों की 32 पारियों में बल्लेबाजी की है। वैसे बता दें कि रिजवान ने टीम के लिए इन मैचों में 129.09 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 1065 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक व 8 अर्धशतक निकले हैं। बता दें कि मोहम्मद ने इस दौरान विकेट के पीछे से 20 चौके व 6 स्टम्पिंग भी किए हैं।
3. विराट कोहली (कप्तान, भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और विश्वक्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा रन (3159 रन) बनाए हैं। साथ ही इस दौरान सबसे ज्यादा 28 बार 50+ का स्कोर भी किया है। कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने सभी अन्य टीमों से कई टी 20 सीरीज जीती हैं। अब उनकी अगुआई में भारतीय टीम खिताब जीतने की पूरी कोशिश कर रही है।
4. मोईन अली (इंग्लैंड)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी आलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली भी विश्वकप खेलने वाली टीम में चुने गए हैं। जिन्होंने अभी तक टीम केलिए 38 T20 मैच खेले हैं और इनकी 35 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए दो अर्धशतकों के साथ 437 रन बनाए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अली ने इन्हीं मैचों की 33 पारियों में गेंदबाजी की है व 8.42 की इकॉनमी के साथ 21 विकेट भी झटके हैं।
5. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजी आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक अपने करियर में 72 मैच खेले हैं और इन मैचों की 65 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए 1780 रन बनाए हैं। इन मैचों में ग्लेन ने 3 शतकों व 9 अर्धशतकों की मदद से व 158.92 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है। सिर्फ इतना ही नहीं मैक्सवेल ने इन मैचों में स्पिन गेंदबाजी करते हुए 7.50 की इकॉनमी के साथ 31 विकेट भी लिए हैं।
6. डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर ने टीम के लीर 90 T20 मैच खेले हैं, जिनमें इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 80 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 25 बार नाबाद रहे और 140.82 के स्ट्राइक रेट व 31.67 की औसत के साथ 1742 रन बनाए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं मिलर ने इन मैचों में 1 शतक व चार अर्धशतक लगाए हैं। साथ ही उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 101 रन है।
7. आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक आलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने टीम के लिए 62 मैचों में टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 2011 से खेलते हुए उन्होंने 52 T20 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 156.33 के औसत और एक अर्धशतक के साथ 716 रन बनाए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने 52 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 36 विकेट भी लिए हैं, इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.18 की रही।
8. राशिद खान (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज और सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी राशिद खान वर्तमान में T20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज बन चुके हैं। भारत में होने वाले इडियन प्रीमियर लीग में उनके इस प्रदर्शन को सभी देख चुके हैं। अभी तक उन्होंने 5 टी20 मैच खेले हैं और इनकी 51 पारियों में 6.21 की इकॉनमी के साथ 95 विकेट लिए हैं। साथ ही बता दें कि उन्होए 26 पारियों में बल्लेबाजी भी की है और 179 रन भी बनाए हैं।
9. दुश्मंथा चमीरा (श्रीलंका)
श्रीलंका क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा ने कुल 31 T20 मैच खेले हैं और 31 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 31 विकेट भी लिए हैं। इन मैचों में उन्होंने 7.77 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की है। बता दें कि चमीरा को 15 पारियों में गेंदबाजी करने का भी मौका मिला था।
10. लोकी फर्ग्युशन (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युशन ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और अभी तक सिर्फ 13 ही T20 मैच खेले हैं। जिनमें 13 ही पारियों में उन्होंने गेंदबाजी की है और 6.86 की इकॉनमी के साथ 24 विकेट लिए हैं।
11. मुस्त्फिजुर रहमान (बांग्लादेश)
अगर इस टीम में बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्त्फिजुर रहमान को भी शामिल कर लिया जाए तो टीम सबसे परफेक्ट बन जाएगी। रहमान ने अपनी बांग्लादेश टीम के लिए 52 T20 मैच खेले हैं और इनकी 52 पारियों में ही 7.48 की इकॉनमी के साथ 76 विकेट झटके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उनको 18 पारियों में बल्लेबाजी का भी मौका मिला है।