हर देश से सिर्फ 1 खिलाड़ी चुना जाए तो T20 WORLD CUP की टीम कुछ ऐसी आयेगी नजर

author-image
पाकस
New Update
T20 World Cup-DRS

17 अक्टूबर के T20 विश्व कप की शुरुआत होने वाली है। इसके लिए सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों की घोषणा भी कर दी है। वैसे तो सभी टीमों ने इस प्रकार ही टीम चुनी है कि वो बहुत ही बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन, फिर भी सभी में कुछ ही खिलाड़ी ऐसे हैं जो अकेले दम पर मैच पलट सकते हैं।

साथ ही उनके इन प्रदर्शन की वजह से ही ये सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो जाते हैं। इसीलिए तो इन सभी खिलाड़ियों को टी20 विश्वकप टीम में चुना गया है। चलो अब इसी क्रम में हर एक टीम से एक-एक बेहतरीन खिलाड़ी चुनकर टी 20 विश्वकप की सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनी जाए, तो यह खिलाड़ी इसमें होंगे शामिल।

T20 विश्वकप की सर्वश्रेष्ठ एकादश में होंगे यह खिलाड़ी

1. पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)

paul t20

आयरलैंड टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक पॉल स्टर्लिंग ने अपने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर कई बार टीम को जीत दिलवाई है। इस बल्लेबाजी आलराउंडर खिलाड़ी ने अभी तक 89 T20 मैच खेले हैं, जिनमें 88 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 2495 रन बनाए हैं। इस दौरान पॉल ने एक शतक व 19 अर्धशतक लगाए हैं। उनके 137.16 का स्ट्राइक रेट से आक्रामकता का ही पता चलता है।

2. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर, पाकिस्तान)

rizwan t20

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टीम के लिए अभी तक 43 T20 मैचों की 32 पारियों में बल्लेबाजी की है। वैसे बता दें कि रिजवान ने टीम के लिए इन मैचों में 129.09 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 1065 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक व 8 अर्धशतक निकले हैं। बता दें कि मोहम्मद ने इस दौरान विकेट के पीछे से 20 चौके व 6 स्टम्पिंग भी किए हैं।

3. विराट कोहली (कप्तान, भारत)

Gautam Gambhir

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और विश्वक्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा रन (3159 रन) बनाए हैं। साथ ही इस दौरान सबसे ज्यादा 28 बार 50+ का स्कोर भी किया है। कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने सभी अन्य टीमों से कई टी 20 सीरीज जीती हैं। अब उनकी अगुआई में भारतीय टीम खिताब जीतने की पूरी कोशिश कर रही है।

4. मोईन अली (इंग्लैंड)

ali t20

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी आलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली भी विश्वकप खेलने वाली टीम में चुने गए हैं। जिन्होंने अभी तक टीम केलिए 38 T20 मैच खेले हैं और इनकी 35 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए दो अर्धशतकों के साथ 437 रन बनाए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अली ने इन्हीं मैचों की 33 पारियों में गेंदबाजी की है व 8.42 की इकॉनमी के साथ 21 विकेट भी झटके हैं।

5. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)

glenn t20

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजी आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक अपने करियर में 72 मैच खेले हैं और इन मैचों की 65 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए 1780 रन बनाए हैं। इन मैचों में ग्लेन ने 3 शतकों व 9 अर्धशतकों की मदद से व 158.92 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है। सिर्फ इतना ही नहीं मैक्सवेल ने इन मैचों में स्पिन गेंदबाजी करते हुए 7.50 की इकॉनमी के साथ 31 विकेट भी लिए हैं।

6. डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका)

miller

दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर ने टीम के लीर 90 T20 मैच खेले हैं, जिनमें इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 80 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 25 बार नाबाद रहे और 140.82 के स्ट्राइक रेट व 31.67 की औसत के साथ 1742 रन बनाए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं मिलर ने इन मैचों में 1 शतक व चार अर्धशतक लगाए हैं। साथ ही उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 101 रन है।

7. आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज)

russel t20

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक आलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने टीम के लिए 62 मैचों में टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 2011 से खेलते हुए उन्होंने 52 T20 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 156.33 के औसत और एक अर्धशतक के साथ 716 रन बनाए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने 52 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 36 विकेट भी लिए हैं, इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.18 की रही।

8. राशिद खान (अफगानिस्तान)

rashid t20

अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज और सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी राशिद खान वर्तमान में T20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज बन चुके हैं। भारत में होने वाले इडियन प्रीमियर लीग में उनके इस प्रदर्शन को सभी देख चुके हैं। अभी तक उन्होंने 5 टी20 मैच खेले हैं और इनकी 51 पारियों में 6.21 की इकॉनमी के साथ 95 विकेट लिए हैं। साथ ही बता दें कि उन्होए 26 पारियों में बल्लेबाजी भी की है और 179 रन भी बनाए हैं।

9. दुश्मंथा चमीरा (श्रीलंका)

chameera t20

श्रीलंका क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा ने कुल 31 T20 मैच खेले हैं और 31 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 31 विकेट भी लिए हैं। इन मैचों में उन्होंने 7.77 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की है। बता दें कि चमीरा को 15 पारियों में गेंदबाजी करने का भी मौका मिला था।

10. लोकी फर्ग्युशन (न्यूजीलैंड)

lockie

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युशन ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और अभी तक सिर्फ 13 ही T20 मैच खेले हैं। जिनमें 13 ही पारियों में उन्होंने गेंदबाजी की है और 6.86 की इकॉनमी के साथ 24 विकेट लिए हैं।

11. मुस्त्फिजुर रहमान (बांग्लादेश)

rehman t20

अगर इस टीम में बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्त्फिजुर रहमान को भी शामिल कर लिया जाए तो टीम सबसे परफेक्ट बन जाएगी। रहमान ने अपनी बांग्लादेश टीम के लिए 52 T20 मैच खेले हैं और इनकी 52 पारियों में ही 7.48 की इकॉनमी के साथ 76 विकेट झटके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उनको 18 पारियों में बल्लेबाजी का भी मौका मिला है।

विराट कोहली राशिद खान डेविड मिलर ग्लेन मैक्सवेल मोईन अली आंद्रे रसेल मोहम्मद रिजवान पॉल स्टर्लिंग